4/13/20

मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज

मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज

नमस्कार दोस्तो आज हम आप सब के लिए खास मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज लेकर आए है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे यह मजेदार जोक्स बहुत पसंद आए। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज। 

दोस्तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में से हमारे अन्य मजेदार चुटकुले पढ़ सकते है जो काफी हास्यभरे है

फनी जोक्स इन हिंदी

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज
मास्टर पप्पू से
मास्टर- पप्पू मुझे एक ऐसा वाक्य बताओ जिसमें मोटिवेशन और जोक दोनो आनी चाहिए.
पप्पू- काम ऐसा करो की अगली बार कोई भी काम करने जाओ तो बाकी के लोग आपको यह बोल दे की भाई तू रहने दे हम लोग कर लेंगे.
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज
पहला दोस्त दूसरे दोस्त से
पहला दोस्त- और भाई क्या चल रहा है जिंदगी में?
दूसरा दोस्त- कुछ खास नहीं चल रहा है,बड़े सयाने कह गए हैं और पत्नी के ताने हैं तो कही रेडियो पर दर्द भरे गाने हैं और बाकी सब भगवान जाने है.
पहला दोस्त- बस कर पगले रूलाएगा क्या.
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज
पप्पू का सबसे बड़ा ज्ञान
जब तक आपके आधारकार्ड की तस्वीर ठीक ठाक नही आती तब तक आप खूबसूरत नही होते क्योंकि आधारकार्ड कभी झूट नही बोलता.
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
एक बार तो सच मे हद हो गई
एक बार एक लड़की सिमकार्ड खरीदने गई
दुकानदार- सिमकार्ड के लिए आपका आधारकार्ड का xerox और एक फोटो लगेगा.
लड़की- ये लीजिए मेरा आधारकार्ड का xerox और मेरा एक फोटो.
दुकानदार- मैडम जी फ़ोटो तो ठीक है लेकिन आधारकार्ड आपके मम्मी का नही आपका ही लगेगा.
लड़की- ये मेरा ही आधारकार्ड है.😡
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
कुछ औरते है ना वो नारियल ख़रीदने के वक़्त उसे तब तक कान में लगाकर हिलाती रहती है जब तक नारियल खुद ना बोल दे कि "ले ले बहन मेरे में बोहत पानी है".
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज। अगर आपको हमारे यह मजेदार चुटकुले पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ साझा करें। और इसी तरह के मजेदार चुटकुलों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। तो चलिए फिर मिलते है नए चुटकुलों के साथ तब तक के लिए हंसते रहे और खुश रहे।

Tags:- मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज, मजेदार जोक्स इन हिंदी, मजेदार जोक्स, मजेदार चुटकुले, हिंदी चुटकुले, चुटकुले ही चुटकुले, फनी जोक्स, फनी इमेजेस

0 #type=(blogger):