10 सुविचार हिंदी में
10 सुविचार हिंदी में, हेलो दोस्तों मैं Amit Balghare स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में। दोस्तों आज हम आप सभी के लिए खास 10 सुविचार हिंदी में लाए है। हम आशा करते है कि आप सभी को हमारे यह 10 सुविचार पसंद आए। तो चलिए शुरू करते है आज के हिंदी सुविचार।
दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार पढ़ सकते है।
टॉप 10 सुविचार हिंदी में
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
10 सुविचार हिंदी में |
सच्चाई जब रास्ते पर चलती है तो शान से चलती है, झूठ को थोड़ा सा झुककर चलना पड़ता है। क्या पता कब झूठ का पर्दाफाश हो जाए।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
किसी ने क्या खूब कहा है कि गांवों में रहने वाले लोग माँ बाप के नाम से जाने जाते है, और शहरों में रहने वाले लोग मकान नंबर से।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सुविचार हिंदी में |
बिना किसी संघर्ष के यहां पर कुछ हासिल नही होता दोस्त, कुदरत तो पंछियों को भी खाना देती है मगर उनके घोसलों में जाकर नही।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज वो मुझे मेरी औकाद पूछ रहे थे, जिनको कभी मैंने सफलता का रास्ता दिखाया था।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हिंदी सुविचार |
पढ़े-लिखें ना होने के बावजूद भी माँ-बाप बच्चों को पाल लेते है, मगर आजकल के बच्चें पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी वृद्धाश्रम भरने में अपना योगदान देते है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जो लोग खुद को कमजोर समझते है वो एक बात याद रखना, अगर आप कमजोर होते तो आप अकेले ना होकर झुंड में होते।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सुविचार सुविचार |
वक़्त खराब है लेकिन हौसले बुलंद है। खेल खेलने से पहले सोच लेना, घायल शेर में अब भी दम बाकी है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मंजिल के रास्ते पर चलते वक़्त तुझे भोकने वाले बहुत मिलेंगे। अगर तूने इन्हें चुप कराने में वक़्त बर्बाद कर दिया तो तेरी मंजिल तेरे हाथों छूट जाएगी। और अगर मंजिल पर ध्यान रखोगे तो भोकने वाले अपने-आप चुप हो जाएंगे।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
10 सुविचार हिंदी में |
बिना मेहनत के यहां कुछ भी नही मिलता यारों, कुदरत भी उन्ही के साथ होती है जो मेहनत और खुद के भरोसे पर चलता है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अगर आप अपनी सोच तक को नही बदल सकते, तो आप अपनी जिंदगी बदलने की उम्मीद छोड़ देना।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तों यह थे आज के हमारे 10 सुविचार हिंदी में। यदि आपको हमारे यह 10 सुविचार हिंदी में पसंद आए तो इसे अन्य लोगों के साथ साझा जरूर करे। और इसी तरह के 10 सुविचार हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। फिर मिलेंगे नए विचारों के साथ तब तक के लिए हंसते रहे और अपना ख्याल रखे।
0 #type=(blogger):