4/14/20

ब्रेकअप के बाद की शायरी - ब्रेकअप शायरी Status

ब्रेकअप के बाद की शायरी

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए ब्रेकअप के बाद की शायरी यानी के ब्रेकअप शायरी Status लेकर आए है। हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह ब्रेकअप के बाद की शायरी पसंद आए। और साथ ही दुआ करते है की दुनिया मे कभी किसी का ब्रेकअप ना हो। और दुनिया हर कपल खुश रहे और हमेशा मुस्कुराते रहे। तो चलिए शुरू करते है ब्रेकअप के बाद की शायरी


ब्रेकअप शायरी Status

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप के बाद की शायरी
तुमने तो मुझसे प्यार किया था।
मैंने भी तो बेशुमार किया था।
ये तो तक़दीर का ही खेल है।
शायद किस्मत में ही अलग होना लिखा था।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप के बाद की शायरी
वो तुझे छोड़कर चली क्या गई,
तू अपने लिए मौत की दुआ मांग रहा है।
वो तुझे छोड़कर चली क्या गई,
तू अपने लिए मौत की दुआ मांग रहा है।
अरे उसके बारे में सोचना छोड़ दे,
वहां घर पर तेरी माँ तेरी लंबी उम्र की दुआ मांग रही है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप के बाद की शायरी
दुनिया की परवाह किए बिना तुझसे मोहब्बत की थी
शायद मुझे नहीं पता था कि तू भी दुनिया की तरह बेवफ़ा निकलेगा
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप शायरी Status
एक पल था जिसमें हमारा कल था।
अब ना तो पल है और ना ही कल।
बस ज़िंदगी को जिये जा रहे है।
सिर्फ एकदूसरे के यादों में हरपल।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप शायरी Status
जब भी जाती हूं समंदर के किनारे।
तब समंदर भी हँसकर पूछता है।
क्या वो बेवफ़ा निकला, जो तुम अकेले आए हो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप शायरी Status
एक पल में ही तुम,
छोड़कर चले गए।
मगर इस दिल धड़कन का क्या करूँ।
जो अब भी तुम्हारे लिए धड़कती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
इतना लम्बा सफर कैसे तय करू।
छोड़ दिया उसने साथ मेरा।
अब कैसे उसको वापस मनाऊ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थी आज की ब्रेकअप के बाद की शायरी हिंदी में। अगर आपको हमारी यह ब्रेकअप शायरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे। और डाऊनलोड करने के लिए इमेज को दबाकर रखें और फिर डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करे। ब्रेकअप के बाद की शायरी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Tags:- ब्रेकअप के बाद की शायरी, ब्रेकअप शायरी Status, ब्रेकअप होने के बाद की शायरी, ब्रेकअप शायरी इमेजेज, दर्द ब्रेकअप शायरी, ब्रेकअप शायरी boy, लव ब्रेकअप शायरी हिंदी, ब्रेकअप शायरी इन हिंदी, ब्रेकअप शायरी girl,

4/7/20

बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प - बचपन की यादें

बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प

नमस्कार मित्रों आज हमने आपके लिए बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प हिंदी में लेकर आए है। हम आशा करते है कि आपको हमारे यह बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प पसंद आए। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के हमारे बचपन स्टेटस हिंदी में।


बचपन स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प 

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प
बचपन का वो एक रुपया आज भी सौ रुपये की बराबरी नही कर सकता।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ना जाने हम कब बड़े हो गए, हाफ चड्डी से हम फूल पैंट मे आ गए।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प
बचपन की वो ख्वाहिश बडे होने की।
अब जाकर पता चला वो ख्वाहिश नही सज़ा थी जो दिल से हमने अपने लिए मांग ली थी।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन के गलियों की वो क्रिकेट की यादें आज भी रुला देती है, दीवार को लगा तो वंडी और तूड़ी और अगर डायरेक्ट लगा तो आउट।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प
बचपन मे भवरे से खेलने वाले हम, आज ज़िन्दगी ने भवरा बना दिया है। जैसा मन चाहे हमे बस घुमा रही है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दे दिया इस्तीफा हमने बचपन का, अब उम्र कैद हुई है जो बुढापे के बाद ही खत्म होगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प
बचपन के वो कपड़े भी अब महंगे लगने लगे है। चाहे कितना ही पैसा देकर क्यों ना खरीद लू, हमे आते ही नही है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
झूठ बोलकर भी पकड़ा जाया करते थे हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे हुआ करते थे हम।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प
बचपन में हमारे पास घडी नही थी मगर समय बोहत था, पर अब जब घडी है लेकिन समय नही रहा।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन की वो लुपाछुपी ना जाने कहा चली गई।
ज़िंदगी में आशियाना बनाने की ख्वाहिश हमे कहा से कहा ले आयी।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प
जब बच्चा था तब सब मुझसे प्यार करते थे, अब जब बड़ा हुआ तो सब नफ़रत करने लगे हैं।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ना रोने की वजह थी,
और ना ही हंसने का बहाना।
ना जाने क्यों बड़े हो गए हम,
इससे अच्छा तो बचपन का था जमाना।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
Add caption
बचपन की वो कट्टी बट्टी आज दुश्मनी में तबदील हो गयी, ना जाने कहा गयी वो सच्ची मुच्ची वाली दोस्ती।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन का वो "चल छैया छैया छैया छैया" वाला फ़ोन बोहत याद आता है मगर आज कही मिलता ही नही है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तों यह थे आज के हमारे बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प। अगर आपको हमारे यह बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प पसंद आए तो शेयर जरूर करे। और इसी तरह के स्टेटस तथा सुविचार और मोटिवेशनल कोट्स पढ़ने के लिए ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प पढ़ने के लिए आपका आभार प्रकट करते है।

Tags:- बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प, बचपन स्टेटस इन हिंदी, बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी, बचपन की दोस्ती पर शायरी, बचपन के दोस्त पर शायरी, बचपन की यादें फोटो, बचपन शायरी रेख़्ता, बचपन Status in Hindi, बचपन की यादें पर कविता

बचपन शायरी 2 लाइन - बचपन की यादें

बचपन शायरी 2 लाइन

हेलो दोस्तों, मैं भारती माने स्वागत करती हूं आप सभी का हमारे ब्लॉग में। दोस्तो आज हम आपके लिए खास बचपन की कुछ यादें यानी के बचपन शायरी 2 लाइन में लेकर आई हूं। हम आशा करते है कि आपको हमारी यह बचपन शायरी 2 लाइन में पसंद आए। तो चलिए कुछ यादें ताजा कर लेते है और शुरू करते है बचपन शायरी 2 लाइन में।

दोस्तों आप हमारे ब्लॉग के अन्य हिंदी कोट्स पढ़ सकते है जो काफी प्रेरणादायक है।

यादें बचपन शायरी 2 लाइन में

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन मे शाम हुआ करती थी। मगर अब सुबह के बाद सीधे रात होती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
वो बचपन की नदियां ना जाने कहा चली गई। जिसमें हमारे जहाजे चला करती थीं।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन में सोचा करते थे कि कब हम बड़े होंगे। और जब बड़े हुए तब सोचा। काश हम बड़े ही ना होते।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन की याद ना दिला ऐ दोस्त। नही तो यही एक समंदर बन जायेगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
वक़्त भी बड़ा अजीब निकला।
जवानी देकर सारा बचपन ले गया।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन मे जब दिल चाहे तब रो लेते थे। जहा चाहे रो लेते थे। लेकिन अब तो रोने के लिए भी जगह ढूंढनी पड़ती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन भी कमाल का था। जो मांग लू वो मिल जाता था। और जब बड़े हुए तो जो भी चाहू वो खुद ले सकता हु मगर हज़ार बार सोचना पड़ता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन मे जब दिल चाहे तब रो लेते थे। मगर अब तो रोने के लिए भी तकिये का सहारा लेना पड़ता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन मे चोट लगने पर माँ हल्दी लगाती थी।
अब दिल के टुकड़े भी हो जाते है तो कोई संभालने तक नही आता।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थी हमारे बचपन शायरी 2 लाइन में। यदि आपको हमारी यह बचपन शायरी 2 लाइन में पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों के साथ साझा करें। और हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए आर्टिकल की सूचना मिलती रहे। ब्लॉग पर आने के लिए सभी दर्शकों का आभार।

Tags:- बचपन शायरी 2 लाइन, बचपन शायरी, शायरी ऑन बचपन, बचपन कोट्स इन हिंदी, बचपन के दोस्त पर शायरी, बचपन की दोस्ती पर शायरी, बचपन की दोस्ती शायरी, बीते हुए बचपन की शायरी, बचपन की याद शायरी, बचपन की यादें फोटो, नटखट शायरी

3/21/20

खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज - लव शायरी

खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज

हेलो दोस्तो, आज हम आपके लिए खूबसूरत मोहब्बत शायरी लेकर आए है। आजकल कई लोगों को खूबसूरत मोहब्बत शायरी, प्यासी मोहब्बत शायरी, शायरी मोहब्बत वाला, बेइंतहा मोहब्बत शायरी, खामोश मोहब्बत शायरी, शायरी मोहब्बत शायरी, मोहब्बत का एहसास शायरी पढ़ना अच्छा लगता है। तो बस इसीलिए आज आप सभी के लिए खूबसूरत मोहब्बत शायरी लाए है। हम आशा करते है की आपको यह शायरी पसंद आए। तो चलिए शुरू करते है लव खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज।

●दोस्तो आप नीचे हमारे ब्लॉग के दिए गए मोटिवेशनल कोट्स पढ़ सकते है।


खूबसूरत मोहब्बत शायरी हिंदी में

खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज
ए खुदा तूने मोहब्बत तो बना दी
ए खुदा तूने मोहब्बत तो बना दी
मग तूने एक गलती कर दी।
मोहब्बत हमारी बेवफाओं से करवा दी।
सैड लव शायरी
खुशियों की बरसात में वो गम की बूंदे क्या आ गई,
खुशियों की बरसात में वो गम की बूंदे क्या आ गई।
हमने मोहब्बत क्या कर ली यारों, 
खुशियों की बरसात ही खत्म हो गई।
हिंदी शायरी
खुशियों के आंसुओं ने गम की जगह ले ली,
खुशियों के आंसुओं ने गम की जगह ले ली।
अब तो आंसु भी हम से पूछा करते है,
क्या मिला तुझे मोहब्बत करके?
चली गई वो तुझे राह में अकेला छोड़के।
इमोशनल शायरी
दिल ने कहा याद ना कर उसे बहुत रोएगा,
दिल ने कहा याद ना कर उसे बहुत रोएगा।
आँखो ने दस्तक देते हुए कहा,
जितना मर्जी हो उतना रो लेना दोस्त,
कम से कम दिल का गम तो हल्का हो जाएगा।
हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
जिंदा हु मगर मर चुका हूं,
जिंदा हु मगर मर चुका हूं,
क्या कहूं यारों,
उसकी याद में अब जिंदा लाश बन चुका हूं।

दोस्तो थी हमारी खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज। अगर आप सभी को खूबसूरत मोहब्बत शायरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे। और आपको खूबसूरत मोहब्बत शायरी कैसी लगी यह हमें टिप्पणी के माध्यम से जरूर बताए और हमारा हौसला बढ़ाने में मदद करे। ताकि हम आपके लिए इसी तरह की खूबसूरत मोहब्बत शायरी लाते रहे। 

दोस्तो अगर आपने हमारे ब्लॉग को फॉलो नही किया है तो अभी कर लीजिए। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए आर्टिकल की खबर सबसे पहले मिल सके। ब्लॉग पर दिखाई देनेवाले फॉलो बटन को दबाकर हमारे ब्लॉग की सदस्यता ले। यह सदस्यता बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही है।