4/24/20

हंसी के चुटकुले - हँसी मजाक के चुटकुले

हंसी के चुटकुले

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए हंसी के चुटकुले लेकर आए है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे यह हंसी के चुटकुले बोहत हंसाए। जीवन में हंसना बोहत ही जरूरी होता है। यदि मुस्कुराते रहो तो जीवन भी अच्छे से व्यतीत होता है। चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के हंसी के चुटकुले

दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित मजाकिया चुटकुले पढ़ सकते है।

  1. व्हाट्सएप्प पर भेजने वाले चुटकुले
  2. मजाकिया जोक्स हिंदी में
  3. फनी जोक्स इन हिंदी
  4. फनी जोक्स फ़ॉर व्हाट्सएप्प
  5. Whatsapp मजेदार चुटकुले
  6. मजेदार चुटकुले हिंदी में
  7. चुटकुले ही चुटकुले 2020
  8. वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी
  9. सुपर डुपर फनी जोक्स
  10. फनी चुटकुले इमेजज फ़ॉर फेसबुक

हंसी मजाक के चुटकुले

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले
एक बार संता के गाड़ी के नीचे एक कुत्ता सो रहा था,तभी संता आया और उसे गाड़ी के नीचे से बाहर खीचते हुए बोला"ओय कुत्ते😡निकल बाहर बड़ा मैकेनिक बन रहा है"😠...
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले
एक बुजुर्ग व्यक्ति- और बेटा कैसे हो?
पप्पू- ठीक ठाक हु चाचाजी!
बुजुर्ग व्यक्ति- अच्छा,और पढ़ाई कैसे चल रही है?
पप्पू- पढ़ाई तो बिलकुल आपके ज़िंदगी की तरह चल रही है चाचाजी...
बुजुर्ग व्यक्ति- क्या मतलब...?
पप्पू- मतलब जैसे तैसे चल रही है...
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले
डॉक्टर पप्पू से
डॉक्टर- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम करना चाहिए तभी जाकर शरीर तंदुरुस्त रहेगा..
पप्पू- जी मैं तो रोज क्रिकेट खेलता हु डॉक्टर..
डॉक्टर- अरे वाह, कितना देर खेल लेते हो?
पप्पू- तब तक खेल लेता हूं जब तक मोबाइल में "low battery" की घंटी ना बजे...!😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले
आज का ज्ञान,
आजकल के छोकरे history Subject में भले ही fail क्यों ना हो जाए लेकिन वो अपने मोबाइल की history delete करना कभी नही भूलते...😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
एक और चुटकुला
'संता और बंता दोनों की गलफ्रेंड खो गयी और वो दोनों अपनी अपनी गलफ्रेंड को ढूंढने के लिए निकल गए'.
संता- यार बंता एक गल दस,तेरी गर्लफ्रैंड दिखती कैसे थी?
बंता- ओय की बताऊ यार मेरी गर्लफ्रैंड बोहत खूबसूरत दिखती है,उसके गोरे गोरे गाल है,घुंगराले बाल है,लाल लाल होठ है,हिरनी जैसी चाल है..चल वो छोड़ तेरी वाली कैसे दिखती थी ये बता?
संता- ओय खोत्ते मेरी वाली को मार गोली,तेरी वाली को ढूंढ़ते है...🤓
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे हंसी के चुटकुले। यदि आपको हमारे यह हंसी मजाक के चुटकुले पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ साझा करें। तथा आप हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे ताकि हमारे ब्लॉग पर आनेवाले सभी चुटकुलों एवं मजाकिया जोक्स की सूचना आपको हर समय मिलती रहे।

Tags:- हंसी के चुटकुले, हंसी के चुटकुले हिंदी में, चुटकुले हंसी के, हसी के चुटकुले, हँसी मजाक चुटकुले, फनी चुटकुले, हंसी मजाक चुटकुले, मजाकिया चुटकुले, चुटकुले ही चुटकुले,

4/17/20

धमाकेदार जोक्स - मजेदार जोक्स

धमाकेदार जोक्स

नमस्कार दोस्तो आज हम आप सभी के लिए खास धमाकेदार जोक्स हिंदी में लेकर आए है। यदि आप इसी तरह के धमाकेदार जोक्स पढ़ने के शौकीन है तो हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के धमाकेदार मजेदार जोक्स हिंदी में।


मजेदार जोक्स

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
धमाकेदार जोक्स
(क्लासरूम में)
पप्पू-टीचर मुझे सूसू आई है मैं जाकर आउ
टीचर-बिल्कुल नहीं चुप चाप बैठे रहो,अभी थोड़ी देर पहले तो जाकर आए थे ना😠
पप्पू-आप भी तो थोड़ी देर पहले लेक्चर देकर गई थी ना
(टीचर अभी भी बेहोश है)
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
धमाकेदार जोक्स
(टीचर क्लासरूम में बच्चो से)
टीचर- बच्चो बताओ, सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौन सा है?
पप्पू-सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर पोपट है.
टीचर- मूर्ख तेरा बाप क्या करता है?
पप्पू- सीरियल किलर है
टीचर- शाबास!
लिखो बच्चो पोपट!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
धमाकेदार जोक्स
पप्पू गया था स्कूल,
टीचर से हो गई भूल,
मारकर पप्पू को वह हो गया कूल,
पप्पू के अंदर आया चुलबुल,
गया वो शमशान,
टांगकर टीचर की फ़ोटो,
बोला दोस्तों “He Will Coming Soon”!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
टीचर पप्पू से
टीचर- ‘पप्पू तुम कल लेक्चर में क्यों नहीं थे बोलो ‘?
पप्पू- टीचर,”मेरे बारे में इतना मत सोचना मैं स्कूल में आता हूं लेक्चर में नहीं”!
(पप्पू फिलहाल अभी कोमा में गया है)
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
(एक बार पप्पू स्कूल में लेट आया तो टीचर ने उसे गुस्से में पूछा)
टीचर- पप्पू तुम आज इतना लेट क्यों आए हो
पप्पू- टीचर मेरे मम्मी पापा के बीच में झगड़ा हो रहा था!
टीचर- अगर तुम्हारे मम्मी पापा के बीच में झगड़ा हो रहा था तो तुम वहां क्या कर रहे थे?
टीचर- में अपनी एक्सेसरीज का इंतजार कर रहा था इसलिए स्कूल में लेट हो गया
टीचर- मतलब!कहना क्या चाहते हो तुम?
पप्पू- टीचर मेरा बेल्ट पापा के पास था और मेरा जूता मम्मी के पास था इसीलिए मुझे स्कूल में लेट हुआ!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे धमाकेदार जोक्स हिंदी में। अगर आपको हमारे यह जोक्स पसंद आए तो एक शेयर जरूर करे और दूसरों को भी हंसाए। दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य मजेदार जोक्स पढ़ सकते है जो काफी हास्यभरे है। तो चलिए फिर मिलते है नए चुटकुलों के साथ तब तक के लिए हंसते रहे मुस्कुराते रहे और खुश रहे।

Tags:- धमाकेदार जोक्स, मजेदार जोक्स, जोक्स इन हिंदी, हिंदी जोक्स, जोक्स हिंदी में, चुटकुले, हिंदी चुटकुले, चुटकुले ही चुटकुले

4/13/20

मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज

मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज

नमस्कार दोस्तो आज हम आप सब के लिए खास मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज लेकर आए है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे यह मजेदार जोक्स बहुत पसंद आए। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज। 

दोस्तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में से हमारे अन्य मजेदार चुटकुले पढ़ सकते है जो काफी हास्यभरे है

फनी जोक्स इन हिंदी

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज
मास्टर पप्पू से
मास्टर- पप्पू मुझे एक ऐसा वाक्य बताओ जिसमें मोटिवेशन और जोक दोनो आनी चाहिए.
पप्पू- काम ऐसा करो की अगली बार कोई भी काम करने जाओ तो बाकी के लोग आपको यह बोल दे की भाई तू रहने दे हम लोग कर लेंगे.
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज
पहला दोस्त दूसरे दोस्त से
पहला दोस्त- और भाई क्या चल रहा है जिंदगी में?
दूसरा दोस्त- कुछ खास नहीं चल रहा है,बड़े सयाने कह गए हैं और पत्नी के ताने हैं तो कही रेडियो पर दर्द भरे गाने हैं और बाकी सब भगवान जाने है.
पहला दोस्त- बस कर पगले रूलाएगा क्या.
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज
पप्पू का सबसे बड़ा ज्ञान
जब तक आपके आधारकार्ड की तस्वीर ठीक ठाक नही आती तब तक आप खूबसूरत नही होते क्योंकि आधारकार्ड कभी झूट नही बोलता.
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
एक बार तो सच मे हद हो गई
एक बार एक लड़की सिमकार्ड खरीदने गई
दुकानदार- सिमकार्ड के लिए आपका आधारकार्ड का xerox और एक फोटो लगेगा.
लड़की- ये लीजिए मेरा आधारकार्ड का xerox और मेरा एक फोटो.
दुकानदार- मैडम जी फ़ोटो तो ठीक है लेकिन आधारकार्ड आपके मम्मी का नही आपका ही लगेगा.
लड़की- ये मेरा ही आधारकार्ड है.😡
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
कुछ औरते है ना वो नारियल ख़रीदने के वक़्त उसे तब तक कान में लगाकर हिलाती रहती है जब तक नारियल खुद ना बोल दे कि "ले ले बहन मेरे में बोहत पानी है".
😜😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज। अगर आपको हमारे यह मजेदार चुटकुले पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ साझा करें। और इसी तरह के मजेदार चुटकुलों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। तो चलिए फिर मिलते है नए चुटकुलों के साथ तब तक के लिए हंसते रहे और खुश रहे।

Tags:- मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज, मजेदार जोक्स इन हिंदी, मजेदार जोक्स, मजेदार चुटकुले, हिंदी चुटकुले, चुटकुले ही चुटकुले, फनी जोक्स, फनी इमेजेस

4/9/20

टाइम पास चुटकुले - चुटकुले हिंदी में

टाइम पास चुटकुले 

नमस्कार स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में। आज हम आप सभी के लिए टाइम पास चुटकुले हिंदी में लेकर आए है। हम उम्मीद करते है कि आपको यह चुटकुले पसंद आए। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के हमारे टाइम पास चुटकुले हिंदी में।

दोस्तों आप नीचे दिए गए बॉक्स में से अन्य मजेदार चुटकुलों का आनंद ले सकते है।

बेस्ट टाइम पास चुटकुले हिंदी में

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
टाइम पास चुटकुले हिंदी में
मैडम- ये क्या पप्पू, इस बार के एग्जाम में भी तुम्हे सिर्फ अंडे ही मिले है।😡
पप्पू- अंडे मिले नही मैडम आपने खुद दिए है।
😝😝😝😝
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पूरी की पूरी जिंदगी खत्म होने को आयीं।
लेकिन अब तक पता नही चला कि ये sign/Cos/Theeta जिसने दिमाग की दही कर दी थी वो आखिर कहाँ पर इस्तेमाल करना है।
🤔🤔🤔🤔
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
टाइम पास चुटकुले हिंदी में
बाप- आज मेरे पास घर है गाड़ी है बंगला है बैंक बैलेंस है। तुम्हारे पास क्या है ह:?
पप्पू- मेरे पास LIC है ज़िंदगी के साथ भी और ज़िन्दगी के बाद भी।
☹️☹️☹️☹️
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
(सॉलिड इंसल्ट)
पति- तुम्हे पता है मैं तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों करता हु?
पत्नी- क्यों करते हो?
पति- मुझे भी नही पता।
😏😏😏😏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
टाइम पास चुटकुले हिंदी में
एक बार पप्पू स्टेज पर भाषण देने के लिए गया और उसने अपना भाषण शुरु किया।
"भाइयों और बहनों...
बस फिर क्या सब उठकर चले गए।
(जिसे समझ मे आया ठोको लाइक)
😂😂😂😂
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कभी कभी तो लगता है कि जब भगवान मेरा नसीब लिख रहे थे तो जरूर उनके घर मे कुछ तो हुआ होगा।
🤔🤔🤔🤔
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे टाइम पास चुटकुले हिंदी में। अगर आपको हमारे यह टाइम पास चुटकुले पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ साझा करें। तथा इसी तरह के अन्य मजेदार चुटकुले तथा व्हाट्सएप्प पर भेजने वाले चुटकुलों के हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। टाइम पास चुटकुले हिंदी में पढ़ने के लिए आप सभी का एक बार फिर से धन्यवाद।

Tags:- टाइम पास चुटकुले, टाइमपास चुटकुला, चुटकुले सुनाओ, चुटकुले शायरी डाउनलोड, मजेदार चुटकुले डाउनलोड, हिन्दी चुटकुले download, Whatsapp मजेदार चुटकुले, जोक्स चुटकुले विडियो डाउनलोड, हिंदी चुटकुले डाउनलोड

2 धमाकेदार चुटकुले - एक चुटकुला सुनाओ

2 धमाकेदार चुटकुले

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए एक चुटकुला सुनाओ की पेशकश पर 2 धमाकेदार चुटकुले लेकर आए है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे यह 2 धमाकेदार चुटकुले पसंद आए। तो चलिए शुरू करते है आज के हमारे 2 धमाकेदार चुटकुले हिंदी में एक चुटकुला सुनाओ
2 धमाकेदार चुटकुले

धमाकेदार एक चुटकुला सुनाओ

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
2 धमाकेदार चुटकुले
बाप- बेटा तुम्हे पता है? मैं जब पांच साल का था तब मैं अकेला भालू से लढ़ा था।
बेटा- hmmm, ये तो कुछ भी नही पापा मम्मी ने कहाँ था कि जब दो साल की थी तब वो शेर से अकेली लढ़ी थीं।
बाप- अरे बेटा वो तो कुछ भी नही है जब मै दो साल का था न तब मुझे इतना attitude था की मैंने दो साल तक किसी से भी बात नहीं थी।
बेटा- अरे पापा वह तो कुछ भी नहीं है मम्मी का एटीट्यूड तो आपके भी ऊपर का है क्योंकि उन्होंने कहा था कि मैं जब 8 महीने की थी तब भी मैं पैदा नहीं हुई थी।
(मोरल- आप चाहे कितनी ही कोशिश क्यों ना कर लो पत्नियां हमेशा दस कदम आगे ही रहती है)
😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
एक चुटकुला सुनाओ
(पैरंट्स के झूठ पे झूठ सबसे बड़े झूठ)
बेटा सिर्फ दसवीं तक ही पढ़ना है फिर नही।


(दसवीं के बाद)
बेटा अभी सिर्फ बारवी तक ही पढ़ लो फिर तुम्हारी मर्जी।


(बारवी के बाद)
बेटा अब बस जरा ग्रैजुएशन तक पढ़ लो फिर कुछ नही बोलूंगा।


(ग्रैजुएशन के बाद)
बेटा अब ग्रैजुएशन किया ही है तो MBA कर लो फिर तो आराम ही आराम है।


(MBA के बाद)
बेटा मेरे चचेरे भाई के कंपनी में जगह खाली है तो तुम वहां पर जॉब कर लो थोड़े दिन फिर बाद में तुम देख लेना।


(जॉब पर लगने के बाद)
बेटा मेरे मौसी के पहचान में एक सुशील लड़की है तुम उससे शादी कर लो ज़िन्दगी सवर जाएगी।


(शादी के बाद)
बेटा अब बस एक पोता दिला दो।


बेटा फूल घुस्से में😡
मर गया तुम्हारा बेटा मेरी आधी जिंदगी तो आपने ही जी ली अब आधी बची कूची ज़िंदगी तो मुझे जीने दो।


बाप- मुझे पता था बेटा शादी के बाद तुम्हारी ज़िन्दगी संवर जाएगी और देखो संवर ही गयी।
🤓🤓🤓🤓
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे एक चुटकुला सुनाओ यानी के 2 धमाकेदार चुटकुले हिंदी में। अगर आपको हमारे यह 2 धमाकेदार चुटकुले पसंद आए तो टिप्पणी जरूर करे। और साथ ही इसी तरह के धमाकेदार चुटकुले पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले ताकि आप हमारे अन्य मजेदार धमाकेदार चुटकुले पढ़ सके।

Tags:- धमाकेदार चुटकुले, एक चुटकुला सुनाओ, गूगल एक चुटकुला सुनाओ, चुटकुले सुनाओ, गूगल चुटकुला सुनाओ, एक और चुटकुला सुनाइए, एक चुटकुला सुनाइए, मुझे चुटकुला सुनाओ, हिन्दी चुटकुले, कोई चुटकुला सुनाओ

4/8/20

चुटकुला चुटकुला चुटकुला- हिंदी चुटकुले

चुटकुला चुटकुला चुटकुला

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। दोस्तों आज हम आपके लिए चुटकुला चुटकुला चुटकुला लेकर आए हैं। दोस्तों अगर आपको हमारे यह चुटकुला चुटकुला चुटकुला हिंदी में पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते हैं आज के हमारे चुटकुला चुटकुला चुटकुला हिंदी में

दोस्तों आप नीचे दिए गए बॉक्स में से हमारे ब्लॉग के अन्य मजेदार चुटकुले पढ़ सकते हैं।

फनी चुटकुला चुटकुला चुटकुला हिंदी में

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
चुटकुला चुटकुला चुटकुला
पप्पु घर देर से आया
माँ- पप्पू तुम इतनी देर से क्यों आये हो बोलों।कहाँ थे इतने देर?
पप्पू- माँ मैं फ़िल्म देखने गया था "मेरी माँ"।
माँ- ठीके अब अंदर आके एक और फ़िल्म देख "बाप का राज"।
😂😂😂😂
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
चुटकुला चुटकुला चुटकुला
एक बार मास्टर जी ने पप्पू को जोर से कान के नीचे बजा डाली।
पप्पू- (कान पर हाथ लगते हुए) ये बात दिल्ली तक जाएगी।
(कंफ्यूज़ मत होना पप्पू ने भी दिलवाले देखी है)
😝😝😝😝
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
चुटकुला चुटकुला चुटकुला हिंदी में
संता- जिस दिन बरसात होगी तो सारी रात होगी।
बंता- वाह वाह वाह वाह।
संता- जिस दिन बरसात होगी तो सारी रात होगी।
बंता- ओए फिर आगे भी तो बोल।
संता- फिर क्या रात के बाद सुबह होगी और बरसात चली जायेगी।
(पकाओ तो ऐसे पकाओ वरना मत पकाओ)
🤓🤓🤓🤓
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
व्हाट्सएप्प चुटकुले हिंदी में
TV पर जो आजकल की मम्मीया है वो कितनी अच्छी होती है ना। जब बच्चो के कपड़ो पर दाग लग जाये तो कहती है 'कोई बात नही दाग अच्छे है अभी एक मिनट में धूल जाएंगे'।
और एक हमारा जमाना था।
जब लगते थे हमारे कपड़ो पर दाग तो सबसे पहले हमारी धुलाई होती थी फिर कपड़ो की।
🙄🙄🙄🙄
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
व्हाट्सएप्प चुटकुले हिंदी में
(पत्नी अपने पति से)
पत्नी- देखो सुरेश तुम इतने सीधे साधे और भोले मत बनकर रहो की कोई भी ऐरा गैरा आकर तुम्हे बेवकूफ बना दे।
पति- बात तो तुम सच कह रही हो लेकिन बेवकूफ बनाने की शुरुआत तो तुम्हारे बाप ने ही कि थी।
😏😏😏😏
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
चुटकुला चुटकुला चुटकुला
(संता हॉस्पिटल में जाता है)
संता- डॉ साहब डॉ साहब मेरे घर मे चोरी हुई है।
डॉक्टर- अरे भाई अगर आपके घर में चोरी हुई है तो पुलिस के पास जाओ हॉस्पिटल में क्यों आये हो?
संता- क्या बताऊँ डॉक्टर साहब मेरे घर से मेरे बीवी की चोरी हुई है तो मेरी खुशी के मारे BP बढ़ गया है। इसलिए मैं हॉस्पिटल में आया हु।
😆😆😆😆
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे चुटकुला चुटकुला चुटकुला हिंदी में। दोस्तो इन व्हाट्सएप्प चुटकुले को अपने अन्य मित्रों के साथ साझा करें। और इसी तरह के मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। फॉलो करने से आप हमारे ब्लॉग के नए चुटकुलों की सूचना प्राप्त कर सकते है। चुटकुला चुटकुला चुटकुला पढ़ने के लिए आप सभी का एक बार फिर से आभार प्रकट करते है।

Tags:- चुटकुला चुटकुला चुटकुला, व्हाट्सएप्प चुटकुले हिंदी, व्हाट्सएप्प चुटकुले, Whatsapp चुटकुले, चुटकुले शायरी डाउनलोड, Whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले, जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप, मजेदार चुटकुले डाउनलोड, संता बंता जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प, जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प इमेजेज