4/6/20

पिंपल्स के कारण - पिम्पल्स क्यों होते है

पिंपल्स के कारण

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे पिंपल्स के कारण इस विषय पर। दोस्तो पिम्पल्स की वजह से कई लोग परेशान हो जाते है, क्योंकि ये एक बार आ जाए तो बार बार आते ही रहते है जिसके चलते चेहरा बदसूरत खराब होने लगता है। इसके कारण कभी कभार कई लोगों का आत्मविश्वास भी कमजोर पड़ता है। एक ठराविक उम्र के बाद पिम्पल्स का आना स्वाभाविक है लेकिन कई बार इंसान की कुछ गलतियों के कारण भी पिम्पल्स आते है।
पिंपल्स के कारण
दोस्तो क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि पिंपल्स के कारण क्या होते है। आखिर वे कौन सी गलतियां है जिसके कारण चेहरे पर बार बार पिम्पल्स आते रहते हैं। कई बार तरह तरह के उपाय और नुस्खे को आजमाने के बाद भी पिम्पल्स जो है वे बार बार आते रहते है। और इंसान उन पिम्पल्स को भगाने के लिए घरेलू नुस्खे को ढूंढते रहता है। तो क्यो न हम पिम्पल्स के आने के कारण जानकर उन्हें जड़ से मिटा दे। तो चलिए जानते है कि पिंपल्स के कारण। 


पिंपल्स के कारण हिंदी में

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
1-पिंपल्स के कारण, यदि आप अधिकमात्रा मे बाहरी जंक फूड तथा तले हुए पदार्थों का सेवन करते रहते है तो आपके चेहरे पर बार बार पिम्पल्स आने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि जिस तेल में तले हुए पदार्थों का आप सेवन करते है वे आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। 

2-पिम्पल्स तथा कुछ अन्य दाग जो चेहरे पर आते है उन्हें मिटाने हेतु कई बार लोग कई तरह कॉस्मेटिक्स चीजों का इस्तेमाल करते है लेकिन परिणाम उनके चेहरे पर खराब होता है। कुछ चीजों में केमिकल होने की भी संभावना होती है जिससे चेहरा अधिक खराब होने लगता है। नतीजा चेहरे पर बार बार पिम्पल्स का आना आँखो के नीचे डार्क सर्कल का आना तथा कील मुहाँसे इत्यादि। 

3-गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण कई बार चेहरा खराब होने लगता है जैसे कि, आँखो के नीचे का हिस्सा काला होना डिहाइड्रेशन तथा अन्य कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तेज धूप से अपने चेहरे तथा त्वचा की देखभाल कैसे करे जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे। 

4-किसी भी तरह का नशा इंसान के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। लेकिन फिर भी इंसान नशे की लत की चपेट में आ जाता है नतीजा उसका स्वास्थ्य तथा चेहरा खराब होने लगता है। और वह 20 साल की उम्र में ही 30 से 35 साल का लगने लगता है। इसीलिए किसी भी तरह का नशा बिल्कुल ना करे। 

5-यदि किसी व्यक्ति के चेहरे पर पिम्पल्स आते है और वे कभी कभी जाने का नाम नही लेते उस वक़्त कई ऐसे लोग है जो पिम्पल्स को अपने नाखूनों से कुचल देते है फोड़ देते है। यही एक वजह बन जाती है कि चेहरे पर पिम्पल्स के दाग वैसे के वैसे रह जाते है और नतीजा चेहरा खराब दिखने लगता है। 

6-मानसिक तनाव के कारण इंसान के चेहरे में काफी मात्रा में परिवर्तन दिखाई देते है। यदि कोई व्यक्ति अधिकमात्रा में तनाव टेंशन लेता है तो उसके स्वास्थ्य के साथ उसके चेहरे पर बहुत बुरा परिणाम पड़ता है। इसीलिए तनाव टेन्शन बिल्कुल ना ले। यदि किसी बात का टेंशन हो प्रेशर हो तो उसे शांति से हल करने का प्रयास करे। 

7-चेहरे पर बार बार पिम्पल्स आने का कारण पर्याप्त मात्रा में नींद ना लेना भी होता है। कई बार व्यस्त जीवन के कारण कई लोग पर्याप्त मात्रा में नींद नही ले पाते है जिससे उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा परिणाम दिखाई देने लगता है। इसीलिए जीवन चाहे कितना ही व्यस्त क्यों न हो हर व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में नींद लेना आवश्यक होता है। 

8-यदि कोई व्यक्ति दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी नही पिता तो उसे भी चेहरे से जुड़ी तथा स्वास्थ्य से जुड़ी कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिए और अपने शरीर मे पानी की कमी कभी भी ना होने दे। 

9-बार बार कई तरह की दवाइयां खाने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और इसके चलते आँखो के नीचे काले घेरे तथा पिम्पल्स कील मुहाँसे आने की संभावना अधिक होती है। इसीलिए दवाइयों के सेवन करने से अच्छा है कि आप सदा अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखे ताकि आपको बार बार दवाइयों का सेवन करने की जरूरत ही ना पड़े।

10-देखा जाए तो प्रदूषण की वजह से चेहरा अधिकमात्रा में खराब होते रहता है। चेहरे पर धूल मिट्टी जमा होने के कारण चेहरे पर पिम्पल्स तथा चेहरे की त्वचा बेजान होना ऐसी सारी समस्या होती है। इसीलिए बाहर निकलते वक्त चेहरे को अच्छे से ढक लिया करे। 
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मित्रो, पिंपल्स के कारण यह था आज का हमारा लेख। यदि आप मे से किसी को भी पिंपल्स के कारण इस लेख से जुड़े कोई सवाल हो या फिर कोई सुझाव हो तो आप हमें ईमेल द्वारा तथा टिप्पणी बॉक्स द्वारा सूचित कर सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर देने का प्रयास जरूर करेंगे। पिंपल्स के कारण इस लेख को पढ़ने के लिए हम आप सभी वाचकों का आभार प्रकट करते है।

मित्रो जैसे कि हमारा आज का पिंपल्स के कारण यह आर्टिकल है। ठीक उसी तरह यदि आपके पास स्वास्थ्य से जुड़ी कोई और समस्या हो तो आप हमें बता सकते है। हम आपके लिए उस समस्या पर एक लेख जरूर लिखेंगे और उस समस्या का निदान जरूर करेंगे। हमारे हेल्थी नोटबुक में स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्या का निदान बताया जाता है तथा प्रेरणादायी विचारों को साझा किया जाता है। 

Tags:- पिंपल्स के कारण,पिम्पल्स क्यों होते है, पिंपल क्यों होते हैं, चेहरे पर फुंसी क्यों होती है, पिंपल्स के प्रकार, पिम्पल्स क्रीम, pimples समाधान, डॉक्टर पिम्पल्स क्रीम, पिम्पल्स क्रीम बेस्ट, पिम्पल्स ट्रीटमेंट क्रीम नाम, पिम्पल्स के दाग, 

3/31/20

आंवला खाने के फायदे - आंवले के फायदे

आंवला खाने के फायदे

आंवला खाने के फायदे
नमस्कार दोस्तो, हम आज आपके लिए आंवला खाने के फायदे क्या है इस विषय पर जानकारी लाए है। दोस्तो वैसे तो आंवला खाने के कई फायदे होते है। लेकिन आज हम आपको आंवला खाने के फायदे कुछ ऐसे गुणकारी फायदे बताने वाले है जिसे जानकर आप रोज आंवला खाना शुरू कर देंगे। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल आंवला खाने के फायदे

●दोस्तों आप हमारे ब्लॉग के स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य जानकारी पढ़ सकते है जो आपके लिए फायदेमंद होगी।

आंवले के फायदे हिंदी में

  • आंखों के लिए
शहद के साथ आंवले का रस पीने से आपकी आंखों की दृष्टि में सुधार हो जाता है और इसकी वजह से मोतीबिंदु में भी काफी सुधार हो जाता है. शहद के साथ आंवले का रस पीने से तनाव काफी कम हो जाते हैं. आवले का रस ज्यादा तर लोगों की लिए फायदेमंद होता है।

जिनकी उमर ज्यादा हो चुकी होती है तथा उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है जो यंग होते हैं इससे उन की आंखों की दृष्टि कभी कमजोर नहीं होती इसीलिए शहद के साथ आंवले का रस पीना बहुत जरुरी है.

  • मधुमेह के लिए रामबाण उपाय
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि दुनिया में ऐसे काफी सारे लोग है जो मधुमेह से परेशान है.मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो काफी सारे लोगों को होती है. जिन जिन लोगों को मधुमेह होता है उन लोगों के लिए आवले का रस काफी फायदेमंद होता है. 

आवले का रस पीने से आपकी आंखों की दृष्टि को बहुत मजबूत हो जाएगी उसके साथ साथ आपका मधुमेह भी कम हो जाएगा. तो इसीलिए आंवले का रस मधुमेह के लिए एक रामबाण उपाय हो गया है.

  • पाचन के लिए आंवले का महत्वपूर्ण योगदान
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आंवले में काफी ज्यादा फाइबर पाया जाता है. आंवला पाचन क्रिया को बहुत ही आसान बना देता है और आपको ज्यादातर दस्त से दूर रखता है. अगर आप रोजाना आंवले का रस पीते हैं यायिक आंवला खाती है तो आप काफी सारी बीमारियों से दूर रह सकते हैं.

  • बालों की लिए आंवले का योगदान
जैसा कि अध्ययन से यह साबित हो गया है कि आंवला कई बालों की टॉनिक में पाया जाता है. लेकिन अगर आप रोजाना एक ताजा आंवला खाए तो आपके बालों ने काफी सुधार आ जाएगा. आप आंवले का चूर्ण करके अपनी बालों की जड़ों में भी लगा सकते हैं उसे आपकी बाद में काफी सारी प्रगति होने लगेंगी.

  • आंवले में प्रोटीन की मात्रा
जैसा कि अध्ययन से पता चला है कि आंवले में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है इसीलिए आंवला आपके स्वस्थ के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी होता है. यह आपकी पाचन किया में सुधार ले के आता है उसके साथ साथ आपके बालों में भी सुधार लेकर आता है और आपकी आंखों की दृष्टि में भी सुधार लाता है इसलिए आंवला काफी गुणकारी माना जाता है.

  • मूत्रवर्धक गतिविधियों के लिए फायदेमंद
आंवला मूत्रवर्धक गतिविधियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है जो आवृत्ति और पेशाब की मात्रा को बढ़ाता है.

  • आंवले से एलर्जी
जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि काफी सारे लोगो को कुछ चीजो से एलर्जी होती है उसी तरह जिन लोगों को भी आंवले से एलर्जी हो उन लोगो को कुछ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे जैसे दस्त होना या पेट में दर्द होना या फिर पेट में ऐंठन और मतली और उल्टी होना तथा लाली और अपने मुँह के आसपास सूजन होना और चेहरे पर पित्ती और सिरदर्द चक्कर आना और हल्केपन का अनुभव हो सकता है!

दोस्तों आंवला खाने के फायदे यह था आज का हमारा आर्टिकल। यदि आपको आंवला खाने के फायदे इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल तथा सुझाव हो तो आप हमें टिप्पणी के माध्यम से बता सकते है। आंवला खाने के फायदे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी का आभार प्रकट करते है।

3/28/20

डार्क सर्कल क्यों होते हैं - आँखों के नीचे कालापन क्यों होता है

डार्क सर्कल क्यों होते हैं

डार्क सर्कल क्यों होते हैं 
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको आँखों के नीचे कालापन क्यों होता है यानी के डार्क सर्कल क्यों होते हैं इसके बारे में बताने वाले है। दोस्तो कई लोगों को चेहरे से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होती है। जैसे कि डार्क सर्कल क्यों होते हैं, आँखों के नीचे कालापन, पिम्पल्स, आँखों के नीचे गड्ढे, तथा चेहरे पर दाग धब्बे इत्यादि। आँखों के नीचे कालापन क्यों होता है तथा डार्क सर्कल क्यों होते हैं इसके कई कारण होते है। तो चलिए आज लेते है कि आखिर आँखों के नीचे कालापन क्यों होता है।

●दोस्तों आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित आर्टिकल पढ़ सकते है जो कि आपके लिए काफी लाभदायक है।

जानिए डार्क सर्कल क्यों होते हैं


  • सबसे बड़ा कारण होता है कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करना। कई कॉस्मेटिक चीजों में केमिकल पाया जाता है जो कि चेहरे के लिए हानिकारक होता है। और इसका प्रभाव चेहरे पर पड़ता था और आंखों के नीचे कालापन आने लगता है।
  • कई बार लोग जंक फूड का अधिकमात्रा में सेवन करते है। बाहरी तले हुए खाद्यपदार्थ खाने से चेहरे पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसके चलते आँखों के नीचे कालापन होता है।
  • आजकल की व्यस्त भरी इस दुनिया में लोग जरूरी नींद नही ले पाते। अधूरी नींद के कारण चेहरे पर बुरा असर पड़ता है। जैसे कि आँखो के नीचे कालापन आना तथा चेहरा सूक जाना इत्यादि।
  • यदी कोई व्यक्ति ज्यादा तान-तनाव में होता है तो उसका सीधा असर उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है। जिसके चलते आँखों के नीचे कालापन आता है। 
  • कड़ी धूप के कारण भी आँखों के नीचे कालापन होने की संभावना अधिक होती जाती है।
  • किसी तरह का नशा यानी के धूम्रपान तथा मद्यपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। जिसके चलते उसका स्वास्थ्य तो खराब होता ही है, लेकिन साथ में उसका चेहरा भी खराब होता है। इसी नशे के कारण आँखों के नीचे कालापन भी होता है तथा 20 की उम्र में ही आदमी 30/35 उम्र का दिखने लगता है।

दोस्तो, डार्क सर्कल क्यों होते हैं आँखों के नीचे कालापन क्यों होता है यह था आज का हमारा आर्टिकल। यदि आपको डार्क सर्कल क्यों होते हैं आँखों के नीचे कालापन क्यों होता है इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल तथा सुझाव हो तो आप हमें टिप्पणी के माध्यम से बता सकते है। दोस्तो अगर आप इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

3/26/20

कोरोना वायरस से कैसे बचें - Corona Virus

कोरोना वायरस से कैसे बचें

कोरोना वायरस से कैसे बचें
नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको कोरोना वायरस से कैसे बचें इसके बारे में बताने वाले है। दोस्तो जैसा कि हम सब जानते है कि आज कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर रखा है। हालांकि कहा जाता है कि कोरोना वायरस चीन से पूरी दुनिया में फैला हुआ है। और कोरोना वायरस ने अभी तक लाखों लोगों को बाधित किया है और लगभग हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

कई देशों में लॉकडाउन किया गया है। आज भारत में भी लॉकडाउन किया गया है और यह लॉकडाउन 25 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक है। यह सरकार द्वारा लिया गया बहुत ही अच्छा निर्णय है। जिसके चलते हम सब मिलकर कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं। दोस्तो आज भी कई लोगों को यह प्रश्न सता रहा है कि आखिर कोरोना वायरस से कैसे बचें। तो आइए हम आपको बताते है कि आज हम सब लोग कोरोना वायरस से कैसे बचें

जानिए कोरोना वायरस से कैसे बचें


  1. सबसे पहले आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे। क्योंकि कोरोना वायरस ऐसी जगहों कोरोना बाधित व्यक्ति के द्वारा छुए जाने पर ज्यादा फैलता है। 
  2. अपने घर पर ही बैठे रहे और अपने इच्छाओं तथा परिवार के साथ समय बिताए। अपने मुँह तथा आँखो को हाथों से बार-बार ना छुए।
  3. बार-बार हाथ को साफ कर। यानी के लगभग 20 सेकंड तक अपने हाथों को किसी भी साबुन से अच्छे से धोए। इसके अलावा आप सैनिटाइजर का उपयोग कर सकते है।
  4. यदि आपको सुखी खांसी हो तथा सर्दी, बुखार, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी अस्पताल तथा सरकारी अस्पताल में तुरंत चेकअप के लिए जाए। 
  5. बिना किसी काम के घर के बाहर ना जाए। घर से बाहर जाने का मतलब है कि आप अपने आप को और अन्य लोगों को तथा अपने परिवार को खतरे में डाल रहे है। 
  6. विटामिन सी के पदार्थो का अधिकमात्रा में सेवन करे तथा अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास करे।
  7. सोशल मीडिया पर फैली हुई अफवाहों का ऊपर भरोसा ना करे। और कोरोना वायरस से ना डरे बस सतर्क रहें और घर पर ही रहे।
  8. हर किसी को मास्क पहनने की जरूरत नही है, सर्दी खांसी हो तो मास्क जरूर पहने। लेकिन यदि आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाए तो मास्क अवश्य पहने। और साथ ही अन्य लोगों से 3 से 6 फिट की दूरी बनाए रखे।
  9. घर मे AC का उपयोग ना करे तथा खुली हवा के लिए अपने घर की खिड़कियों को खुला रखें। कोरोना वायरस हवा द्वारा नही फैलता। यह एक दूसरे के संपर्क में आने से छूने से फैलता है।
  10. छींकते या खांसते वक़्त अपने मुँह पर रुमाल रखें। यदि आप रुमाल रखने में अक्षम हो गए तो हाथ रखे तथा अपनी कोनी का प्रयोग करे और उसके बाद अपने हाथों को साबुन तथा सैनिटाइजर से अच्छे से धो ले। 

दोस्तो यह थे कुछ उपाय, हम आशा करते है कि आपको हमारे इस आर्टिकल कोरोना वायरस से कैसे बचें से आपको उचित जानकारी मिली हो। दोस्तो अंत मे यही कहना चाहूंगा कि हम सब को सरकार का साथ देकर अपने घरों में ही रहना है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है। यदि हम सरकार का साथ दे तो हम और हमारा देश कोरोना वायरस को हरा सकते हैं।

कोरोना वायरस से कैसे बचें इस आर्टिकल के साथ हम आपको एक बात सूचित करते है कि किसी भी पुलिस कर्मचारी तथा डॉक्टरों पर हाथ ना उठाए। यह लोग अपनी जान की परवाह किए बिना अपने देश की रक्षा कर रहे है। हमें बस अपने घरों में रहकर इन सबका साथ देना है। हम उम्मीद करते है कि आपको कोरोना वायरस से कैसे बचें यह आर्टिकल समझ मे आया हो। 



3/25/20

आंखों के नीचे काला क्यों होता है

आंखों के नीचे काला क्यों होता है

नमस्कार दोस्तो आज हम जिस विषय के बारे में बात करनेवाले है वह है आंखों के नीचे काला क्यों होता है। दोस्तो आंखों के नीचे काला क्यों होता है यह सवाल हर किसी को आता है। खास कर आज कल के युवा लोगों में यह समस्या अधिकमात्रा में पाई जा रही है। दोस्तो आँखो के नीचे कालापन होने के बहुत सारे कारण होते है। तो चलिए जान लेते है कि आंखों के नीचे काला क्यों होता है
आंखों के नीचे काला क्यों होता है
●दोस्तो आप नीचे दिए गए अन्य स्वास्थ्य जुड़ी जानकारी पढ़ सकते है।

आँखों के नीचे कालापन क्यों होता है


  1. यदि कोई व्यक्ति अधिक तनाव में रहता है तो उसका असर उसके चेहरे पर हो सकता है जिसके चलते आँखो के नीचे काले घेरे आने की पूरी संभावना होती है।
  2. व्यस्त भरी जिंदगी में लोग नींद पूरी नही कर पाते। अधूरी नींद के कारण भी आँखो के नीचे काले घेरे आने की संभावना अधिक होती है।
  3. यदि कोई व्यक्ति अधिकमात्रा में जंक फूड का सेवन करता है तो उसके चेहरे पर गड्ढे तथा आँखो के नीचे कालापन आने की संभावना होती है।
  4. यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का नशा करता है जैसे कि मद्यपान तथा धूम्रपान। तो ऐसे में उसके आँखो के नीचे कालापन तथा उसका चेहरा खराब होने की पूरी संभावना होती है।
  5. यदि कोई व्यक्ति अधिकमात्रा में कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर करता है। तो ऐसे में कई कॉस्मेटिक चीजों में पाए जानेवाले केमिकल से चेहरा और भी ज्यादा खराब होने लगता है। तथा आँखो के नीचे कालापन आने की संभावना बढ़ जाती है। 

दोस्तो आंखों के नीचे काला क्यों होता है यह था आज का हमारा आर्टिकल। हम आशा करते है कि आप सभी को पता चल गया हो कि आंखों के नीचे काला क्यों होता है। यदि आपको आंखों के नीचे काला क्यों होता है इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल तथा सुझाव हो तो आप हमें टिप्पणी के माध्यम से बता सकते है। दोस्तो अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

3/23/20

आँखों के नीचे गड्ढे का कारण - आंखों के नीचे गड्ढे क्यों होते है

आँखों के नीचे गड्ढे का कारण 


नमस्कार दोस्तो, आज का विषय है आँखों के नीचे गड्ढे का कारण और इलाज। दोस्तो कई लोगों को आंखों के नीचे गड्ढे तथा आँखो के नीचे काले घेरे आते है जिसके कारण उनका चेहरा बदसूरत लगता है। ऐसे लोग आँखों के नीचे गड्ढे का इलाज के कई तरह के प्रयास करते है। लेकिन कभी-कभी उनके हाथ मे निराशा ही आती है। दोस्तो यदि आप आँखों के नीचे गड्ढे और आंखों के नीचे काले घेरे हटाना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
आँखों के नीचे गड्ढे का कारण
इस आर्टिकल में हमने आँखों के नीचे गड्ढे का कारण और इलाज बताया है जो कि आपके लिए फायदेमंद होगा। हमने इस आर्टिकल में जो नुस्खे बताए है उनसे किसी भी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नही होंगे। तो चलिए शुरू करते है आज का लेख आँखों के नीचे गड्ढे का कारण और इलाज। दोस्तो सबसे पहले हम आँखों के नीचे गड्ढे का कारण जान लेते है और उसके बाद आँखों के नीचे गड्ढे का इलाज जान लेंगे।

●दोस्तो आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते है।


क्या है आँखों के नीचे गड्ढे का कारण


किसी भी प्रकार का टेंशन लेने से तथा मानसिक तनाव के कारण आँखों के नीचे डार्क सर्कल यानी के काले घेरे आने लगते है। 

बढ़ती उम्र के साथ आँखों के नीचे गड्ढे तथा काले घेरे आने जैसी समस्याएं होती है। लेकिन और भी कई कारण होते है। 

मोबाइल का अधिकमात्रा में इस्तेमाल करने से आँखों को नुकसान पहुंचता है। और साथ ही मोबाइल का ज्यादा उपयोग करना  आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

नींद की कमी सबसे बड़ा कारण होता है आँखों के नीचे गड्ढे आने का। आजकल की भागदौड़ भरी दुनिया मे लोग पर्याप्त मात्रा में नींद नही ले पाते। जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य तथा चेहरे पर पड़ता है।

किसी भी प्रकार के कॉस्मेटिक्स चीज़ों का इस्तेमाल करना चेहरे के लिए हानिकारक होता है। यही वजह होती है कि चेहरे पर गड्ढे तथा पिम्पल काले घेरे आने लगते है। 

जंक फूड का अधिकमात्रा में सेवन करना भी हानिकारक होता है। यदि कोई व्यक्ति अधिकमात्रा में जंक फूड तथा बाहरी तले हुए पदार्थों का सेवन करें तो ऐसे में उसका स्वास्थ्य तथा चेहरा खराब होने लगता है।

इन सबके अलावा प्रदूषण के कारण भी आँखों के नीचे गड्ढे आने लगते है। साथ ही प्रदूषण के कारण पीम्पल्स तथा काले घेरे और चेहरा भी काला पड़ने लगता है।

दोस्तो आँखों के नीचे गड्ढे का कारण यह था आज का हमारा लेख। यदि आपको आँखों के नीचे गड्ढे का कारण के बारे में कोई सवाल तथा सुझाव हो तो आप टिप्पणी जोड़ सकते है। इन्ही कारणों से आँखों के नीचे गड्ढे तथा चेहरे पर बार-बार पिम्पल्स आते है। साथ ही प्रदूषण के कारण चेहरा भी खराब और काला पड़ता है। दोस्तो अगले आर्टिकल में हम आपको आँखों के नीचे गड्ढे का इलाज बताएंगे। 

यदि आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को फॉलो नही किया है तो अभी कर ले। ताकि हमारे ब्लॉग के आने वाले सभी लेख की खबर आपको मिलती रहे। फॉलो करने के लिए ईमेल और नाम डालकर सब्सक्राइब बटन दबाए और ब्लॉग के सदस्य बन जाए। आँखों के नीचे गड्ढे का कारण इस लेख को पढ़ने के लिए सभी का आभार प्रकट करते है।

3/17/20

Chehra Kala Kyu Hota Hai - चेहरा काला क्यों होता है

चेहरा काला क्यों होता है


नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं चेहरा काला क्यों होता है इस विषय के बारे में। दोस्तों कई लोगों को चेहरे से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे की आंखों के नीचे गड्ढे आना, आंखों के नीचे कालापन आना, आंखों के नीचे काले घेरे आना, चेहरा काला पड़ना, चेहरा खराब होना तथा चेहरे पर पिंपल्स आना इत्यादि।

चेहरा काला क्यों होता है

जिससे कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि चेहरा काला क्यों होता है। इसलिए हम आज इस विषय पर आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपको पता चल सके कि चेहरा काला पड़ने के पीछे कौन-कौन से कारण होते हैं। जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की समस्याओं को बढ़ने से रोक सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल चेहरा काला क्यों होता है।

●दोस्तों आप नीचे दिए गए बॉक्स में से हमारे अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होंगे।


जानिए चेहरा काला क्यों होता है

  • यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा करता है तो उसका चेहरा काला पड़ना स्वाभाविक है। 
  • धूम्रपान करने के मात्र से आंखों के नीचे कालापन आने लगता है। तथा आंखों के नीचे गड्ढे आने की संभावना होती है।
  • यदि कोई व्यक्ति बाहरी तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन करता है, तो उसके चेहरे पर पिंपल्स तथा अन्य समस्याएं होने लगती है।
  • यदि कोई व्यक्ति कड़ी धूप में ज्यादा देर तक रहता है, तो धूप के कारण उसका चेहरा काला पड़ना स्वाभाविक है।
  • कई लोग सुंदरता बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ चीजों में केमिकल पाया जाता है जिसकी वजह से उनका चेहरा खराब होता है।
  • कॉस्मेटिक चीजों के इस्तेमाल करने से चेहरे पर पिंपल्स दाग, कील, मुंहासे तथा आंखों के नीचे कालापन आने की संभावना होते हैं।
  • चेहरा काला पड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण अधूरी नींद भी होता है। यदि कोई व्यक्ति अधूरी नहीं लेता है, तो उसके आंखों के नीचे कालापन आने की संभावना ज्यादा होती है।
  • यदि कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में तनाव में रहता है, तो उसका चेहरा खराब होने की पूरी संभावना होती है। तथा उसके आंखों के नीचे कालापन आने की संभावना ज्यादा होती है।


दोस्तों, चेहरा काला क्यों होता है यह था आज का हमारा आर्टिकल। यदि आपको चेहरा काला क्यों होता है इस आर्टिकल से जुड़े कोई प्रश्न तथा सुझाव हो तो आप हमें टिप्पणी बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं। और आप अन्य किसी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें टिप्पणी बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं। हम आपके लिए इस विषय पर जानकारी लेकर आएंगे।

यदि आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को फॉलो नहीं किया है,  तो अभी कर ले ताकि हमारे ब्लॉग पर आने वाले हर नए आर्टिकल की खबर सबसे पहले आपको मिलती रहे। हमारे ब्लॉग को फॉलो करने के लिए ब्लॉग पर नीले रंग के फॉलो बटन को दबाएं और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। चेहरा काला क्यों होता है इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

3/14/20

पैर की मोच को कैसे ठीक करें

पैर की मोच को कैसे ठीक करें

पैर की मोच को कैसे ठीक करें

दोस्तों, पर में मोच आना आजकल आम बात हो गई है। लेकिन इसे अगर समय पर नही ठीक किया गया तो यह एक गंभीर समस्या बन जाती है। इसीलिए आज हम आपको पैर की मोच को कैसे ठीक करें यह बताने वाले है। सबसे पहले एक बात क्लियर कर देना चाहता हु, की पैर में मोच आने पर किसी भी तरह का गलत नुस्खा मत आजमाना। 

●दोस्तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है जो आपके लिए फायदेमंद है।


गलत तरीके आपके पैर के लिए घातक भी हो सकते है।चलिए आपको बताते है कि पैर की मोच को कैसे ठीक करें।दोस्तो किसी भी प्रकार के इलाज से पहले हम अपने दर्शकों को उस समस्या का कारण बताते है। इसीलिए हम अभी इस आर्टिकल में आपको पैर में मोच आने के कुछ कारण बताएंगे। उसके बाद पैर की मोच को कैसे ठीक करें इसके बारे में बात करेंगे। तो चलिए सबसे पहले पैर में मोच आने के कारण जान लेते है। 

पैर में मोच आने के कारण

  • दोस्तो अगर आपके पैरों में अक्सर दर्द होता है यानी के बिना किसी चोंट के तथा बिना किसी कारणवश दर्द होता है, तो समझ लीजिए कि आपकी हड्डियां कमजोर हो गई है। या यूं कहें तो आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो गई है। 
  • ऑफिस जाते समय और जॉगिंग करते समय एक ही जूते का इस्तेमाल करना पैरों में दर्द होने का कारण बनता है। क्योंकि एक्सरसाइज तथा ऑफिस के लिए अलग जूते होते है। 
  • हाई हील्स की सैंडल पहनने से अक्सर कई बार चलते समय पैरों में मोच आती है। अक्सर हाई हील्स के सैंडल की वजह से अचानक पैर मुड़ने की समस्या हो सकती है।
  • कई बार भागते वक़्त गलत तरीके से पैर जमीन पर पड़ता है और पैरों में मोच आ जाती है। और यह मोच कई बार असहनीय होती है। और इसके अगले दिन पैरों की नसों में सूजन भी आने की संभावना होती है। 

दोस्तो अब तक हमने पैरों में दर्द तथा मोच आने के कारण जाने है। अब हम आपको पैर की मोच को कैसे ठीक करें इसके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। आर्टिकल पूरा ध्यान से पढ़े ताकि आपको आसान भाषा में समझ आए की पैर की मोच को कैसे ठीक करें।

अचानक आई पैर की मोच को कैसे ठीक करें

  • सबसे पहला उपाय यह है कि आप पैर की मोच पर बर्फ से सिकाई कर सकते है। इस उपाय से आपको थोड़ी देर में राहत मिलेगी।
  • दूसरी बात यह कि आप गरम पानी मे नमक डाल दे। और उस पानी मे अपने पैरों को कुछ डेर के लिए रख दे। इस उपाय से आपको बहुत राहत मिलेगी।
  • तीसरा उपाय यह है कि एक चम्मच हल्दी ले, चुटकीभर नमक, और तेल। इसका मिश्रण बना ले और इसे थोडा सा गरम कर ले। और उसे अपने पैरों पर लगा ले जहाँ पर आपको मोच आई है। इसे लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दे और बाद में पैरों को धो सकते है।
  • पैर में मोच आने के बाद पैरों पर वजन ना डाले। तथा अपने पैरों को ऊंचाई पर रखकर सोया करें। 

दोस्तो, पैर की मोच को कैसे ठीक करें यह था आज का हमारा आर्टिकल। यदि आपको पैर की मोच को कैसे ठीक करें इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमें पूछ सकते है। पैर की मोच को कैसे ठीक करें इस लेख को पढ़ने के लिए आभार।

2/27/20

सिरदर्द का इलाज - Sir Dard Ka Gharelu Ilaj

सिरदर्द का इलाज - Sir Dard Ka Gharelu Ilaj

सिरदर्द का इलाज - Sir Dard Ka Gharelu Ilaj

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूं। दोस्तो हम आज आपके लिए Sir Dard Ka Gharelu Ilaj सिरदर्द का घरेलू इलाज लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दोस्तों वैसे देखा जाए तो आजकल की भीड़ भरी तनाव भरी दुनिया में सिर दर्द का होना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर कई बार यह सिरदर्द असहनीय होता है।

इस वजह से वह इतना ज्यादा परेशान होता है, कि वह मेडिकल से कोई भी Pain Killer की दवाई लेकर थोड़ी सी राहत के लिए अपने सिर के साथ खेल जाता है। लेकिन बार-बार pain killer की दवा खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। दोस्तों कई बार ज्यादा दवा खाने से रिएक्शन का भी खतरा हो सकता है।

डॉक्टरों का भी मामना है की ज्यादा पेन किलर की दवाई खाने से शरीर को काफी अधिकमात्रा में नुकसान हो सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए Sir Dard Ka Gharelu Ilaj सिरदर्द का घरेलू इलाज हिंदी में लेकर आए हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। दोस्तों वैसे देखा जाए तो सिर दर्द के कई प्रकार होते हैं।

कहीं इंसान के दोनों आंखों के बीच में सर दर्द होता है, तो कई इंसान के राइट साइड में सिर दर्द होता है, या फिर लेफ्ट साइड में सिर दर्द होता है और तो और कई इंसान का पूरा ही सिर दर्द होने लगता है जिसके कारण उन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ सहन करनी पड़ती है।

दोस्तों आज का हमारा विषय Sir Dard Ka Gharelu Ilaj सिर दर्द के घरेलू इलाज शुरू करने से पहले यह जान लेते हैं, कि सिर दर्द आखिर क्यों होता है। और कैसे होता है, तो इससे आपको पता चल जाएगा कि सिर दर्द होने की असली वजह क्या है। और आप उन बातों का आगे से ध्यान रख सकेंगे जिसके कारण सिरदर्द होता है।
आप हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

सिरदर्द होने के कारण

  • सिरदर्द होने का मुख्य कारण है ज्यादा मात्रा में नींद लेना या फिर बोहत ही कम मात्रा में नींद लेना। इंसान को कम से कम 8 घंटे के नींद की आवश्यकता होती है। इससे आपका स्वास्थ्य और मूड भी फ्रेश रहता है।
  • सिरदर्द होने का दूसरा कारण है गर्मी में अधिक व्यायाम करना। क्योंकि व्यायाम करते वक्त एनर्जी बोहत डाउन हो जाती है। और इंसान के मस्तिष्क में ग्लूकोज की मात्रा कम होती जाती है।
  • यदि आपके दांतों में दर्द हो रहा हो तो उस वजह से भी आपके सिर में दर्द होने की संभावना अधिकमात्रा में होती है। यदि किसी इंसान को चश्मा लगा हो तो उसके बदलते नम्बर के कारण भी सिरदर्द अधिकमात्रा होने लगता है।
  • कई लोग बदन दर्द या दांतो के दर्द के लिए बार बार हर बार pain killer का सेवन करते है। जिसके कारण उनके शरीर को बोहत साइड इफेक्ट्स होता है। और फिर बोहत ही ज्यादा सिरदर्द होना शुरू होता है। इसीलिए डॉक्टर के सलाह के बिना pain killer की दवाई न ले तो बेहतर होगा।
  • यदि आपने दिन भर कुछ भी नही खाया हो तो उस वजह से भी सिरदर्द होता है। तान तनाव भरी इस लाइफ में इंसान बोहत ज्यादा परेशान होता है। और वो ज्यादा टेन्शन लेने लगता है, यह भी एक वजह जिसके कारण सिर में दर्द ज्यादा मात्रा में होने लगता है। और यह दर्द बढ़ता ही जाता है।
  • आजकल टेक्नोलॉजी की इस दुनिया मे कई लोग अधिक समय मोबाइल और कंप्यूटर पर बिताते है जिसके कारण उन्हें सिरदर्द का सामना करना पड़ता है। इसीलिए जरूरत हो तभी मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करे।
  • दोस्तो यह थे कुछ ऐसे कारण जिस वजह से सिर का दर्द हो सकता है। अब हम जान लेते है कि सिरदर्द का घरेलू इलाज क्या है।

सिरदर्द को दूर कैसे करे

सबसे पहले आप कभी भी बिना डॉक्टर से पूछें pain killer की दवाई कभी न लें। इसके अलावा हम आपको सिरदर्द का घरेलू इलाज बताएंगे वो आप आजमाकर देख लीजिए। तो चलिए शुरू करते है हमारा आज का मेन विषय सिरदर्द का घरेलू इलाज

एक्यूप्रेशर टेक्निक
एक्यूप्रेशर टेक्निक से आपको चंद मिनिटों में सिर दर्द से आराम मिल जाएगा। चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते है एक्यूप्रेशर के बारे में। एक्यूप्रेशर से सिरदर्द को ठीक करने के लिये आपको अपने अंगुठे और तर्जनी के बीच वाली जगह पर हल्के से कुछ देर तक मसाज करना होगा।
याद रखे कि इस प्रक्रिया को आपको अपने दोनों हथेलियों पर दोहराना है। आपको उंगलियों के बीच वाले जगह को गोलाकार दिशा में हल्के से दबाव डालते हुए कुछ देर तक मसाज करना है। इस टेक्निक से आप सिर्फ एक दो मिनट में ही अपने सिरदर्द राहत पा लोगे।

सोंठ का पेस्ट
सूखे अदरक का पाउडर मतलब के सोंठ एक चम्मच लें, और इसे साफ पानी में मिला ले और एक पैन में रखकर सा गरम कर लें। अब आंच से हटाकर ठंडा होने के लिए रख दें, और जब यह थोड़ा सा ठंडा हो जाए (हल्का गर्म रहने दें) तो इसे अपने माथे पर लगा ले यानी के जिस जगह पर दर्द महसूस हो। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में आपके सर का दर्द गायब हो जाएगा।

दालचीनी पेस्ट
दोस्तो कई बार ठंडी में तेज हवा लग जाने के कारण से भी सिरदर्द होने की संभावना होती है। ऐसी स्थिति में आपको दालचीनी में पानी मिलाकर इसका अच्छे से पेस्ट बना लेंना है और अपने माथे पर इसके पेस्ट को लगाकर छोड़ दें। उसके कुछ देर बाद गरम पानी से चेहरे को साफ कर ले। ऐसा करने से आपके सिरदर्द को तुरंत ही आराम मिलने लगेगा।

दोस्तो यह थे हमारे आज के सिरदर्द का घरेलू इलाज हिंदी में। हम आशा करते है कि आपको सिरदर्द का घरेलू इलाज के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हुई होगी। दोस्तो यदि आपको सिरदर्द का घरेलू इलाज के इस आर्टिकल के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक पूछ सकते है। हम आपको जितना जल्दी हो सकता है उतना जल्दी जवाब देने का प्रयास करेंगे।

दोस्तो हम आपके लिए नए नए तौर तरीकों को लाते रहते है जिससे आपको काफी फायदा हो सके। यदि आपने अभी तक हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब नही किया है तो अभी सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हमारे आनेवाले हर एक आर्टिकल की खबर सबसे पहले मिल सके। हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस टाइप करके सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करे।