2/28/20

कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है

कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है

Signs He Wants To Relationship With You
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कि यदि कोई व्यक्ति आपसे प्यार करता है, तो कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you) । यह विषय हर इंसान के लिए जरूरी होता है यह जानने के लिए की कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you) । अब कोई भी व्यक्ति सामने से तो जल्दी नही कह पाता कि वह आपसे प्यार करता है। इसीलिए हम आपको बता रहे कि कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you)। 

जानिए कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है - 12 signs he wants to relationship with you


1:-सुप्रभात शुभरात्रि संदेश
सबसे पहले तो ऐसे व्यक्ति टाइम टू टाइम आपको सुप्रभात तथा शुभरात्रि के संदेश जरूर भेजेगा। और साथ ही अच्छे कोट्स तथा शायरी को आपके साथ साझा करेगा।

2:-हां में हां मिलाना
यदि कोई व्यक्ति आपसे सच्ची मोहब्बत करता है तो वह आपकी सारी बातें मानने लगता है। जैसे कि अगर किसी गलत बात को आप सही कहते हो, तो वह उस बात को गलत कहने से पहले दस बार जरूर सोचता है।

3:-भरोसा करना
यदि कोई व्यक्ति आपसे एक तरफा प्यार करता है, तो वह आपकी सारी बातों पर विश्वास करने लगेगा। जो आप कहोगे उसी को वह सही मानेगा।

4:-साथ देना
यदि आप किसी समस्या में हो तो आपके ना चाहते हुए भी वज आपकी मदद करने जरूर आएगा। और आपकी समस्या हल करने में पूरी कोशिश करेगा।

5:-नजदीकियां बढ़ाना
यदि कोई व्यक्ति आपसे सच्चे दिल से प्यार करता है, तो वह आपसे बातें करने की कोई ना कोई वजह जरूर ढूंढेगा और आपसे नजदीकियां बढाने की कोशिश करेगा।

6:-आसपास रहना
आप कहीं भी जाओ वह आपके आसपास ही होगा। शायद आप गौर ना करे लेकिन वह आपकी हर एक बात की खबर रखेगा।

7:-आपका पक्ष लेना
सबसे बड़ी बात यदि आपके दोस्तों में कोई आपका मजाक उड़ाता है तो आपसे प्यार करनेवाला व्यक्ति आपके पक्ष में होगा। वह आपका कभी मजाक नही उड़ाएगा। लेकिन आपको हर पल हँसाने की कोशिश जरूर करेगा।

8:-घबराहट महसूस होना
यदि कोई व्यक्ति आपसे सच्चे मन से प्यार करता है, तो वह आपसे बातें करते वक़्त भ्रमित जरूर होगा। कहने का मतलब यह है की बातें करते वक़्त उसकी जुबान लड़खड़ाने लगेगी। क्यों जो सच्चा प्यार करता है अक्सर वह अपने प्यार से बाते करने में थोड़ी घबराहट महसूस जरूर करता है। 

9:-फोन कॉल
पूरे दिन में वह कुछ ऐसा जरूर करेगा जिससे आपके दिमाग में उसकी याद रहने लगेगी। यू कहे तो कोई भी बात हो या फिर फोन कॉल जिससे आप थोड़ी देर के लिए ही सही उसके टच में होंगे।

10:-आपको महत्व देना
कोई व्यक्ति आपके लिए यानी के आपके साथ वक़्त बिताने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करता है, तो यह बड़ा संकेत होता है कि वह आपसे प्यार करता है।

11:-खुश करने की कोशिश
जो व्यक्ति आपसे एक तरफा प्यार करता है, तो वह आपकी पसंद-नापसंद सब का ख्याल रखेगा। और आपको गिफ्ट द्वारा या किसी अन्य तरीके से आपको खुश करने की कोशिश करेगा।

12:-इम्प्रेस करना
वह व्यक्ति आपसे सभी बातें शेयर करेगा। यानी के उसका भविष्य तथा उसका भूतकाल या अन्य ऐसी बातें जो उसने किसी ना कि हो इत्यादि। वह व्यक्ति आपको हर वक्त इम्प्रेस करने की कोशिश करेगा।

दोस्तों, कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you) यह था आज का हमारा लेख। यदि आपको कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है इस लेख से जुड़े कोई सवाल तथा सुझाव हो तो आप हमसे पूछ सकते है। और अगर आपके पास कोई अन्य संकेत हो जिससे यह पता चल सके की कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है तो जरूर बताए। 

◆दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है।