IOC Stock Target - IOC Share Technical Analysis
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग में। दोस्तों आज हम IOC Stock Target और IOC टेक्निकल अनालीसिस के बारे में बात करने वाले हैं।आज इस आर्टिकल में हमें इस स्टॉक को कब खरीदना है किस लेवल पर खरीदना है और टारगेट क्या होना चाहिए इस विषय पर चर्चा करेंगे। तो आइए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल IOC Stock Target ।
IOC Stock Technical Analysis
जैसा कि आप ऊपर दिए गए चार्ट पर देख सकते है कि IOC Stock ने एक Monthly Trend Line को ब्रेक कर दिया है। और साथ ही IOC स्टॉक अपने monthly trend line को रेस्पेक्ट कर रहा है। जैसा कि आप चार्ट में देख सकते है कि जैसे ही IOC Share अपने trendline को टच करता है तो वही से वह Bounce Back कर देता है। और इस बार भी IOC share ने ठीक वैसा ही किया है। ट्रेंडलाइन तो टच करने के बाद उसने एक Bounce Back दिया और साथ ही ट्रेंडलाइन पर एक डबल बॉटम पैटर्न को बनाया है, जिसकी वजह से यह स्टॉक और भी Technically Strong बन चुका है। अब हम टारगेट और लेवल्स के बारे में बात करते है।
IOC Stock Target & Level
दोस्तों यदि IOC Stock 120 के लेवल पर आता है तो आप इसे Buy कर सकते हैं। इस स्टॉक में आपको Swing trading के लिए 165 का टारगेट रखना है। और शार्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए आपको 200 का टारगेट रखना है। यदि आप इसे Long Term के लिए Buy करना चाहते है तो आप कर सकते है। क्योंकि यह स्टॉक आनेवाले कुछ समय मे बोहत ही अच्छा परफॉर्म करेगा।
हम आशा करते है कि आपको IOC Stock Target तथा Levels के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई है। यदि आपका IOC Share से जुड़े कोई सवाल हो तो आप टिप्पणी कर सकते हैं। हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। IOC Stock Target का यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका आभार।
Tags:- IOC Stock Target, IOC Share Target Level, IOC Share, IOC Stock Technical Analysis, Indian Oil Corporation Stock, IOC Technical Analysis In Hindi,
Note:- हम अपनी तरफ से पूरा अनालीसिस करते हैं। आपके किसी भी प्रॉफिट और लॉस के लिए हम जिम्मेदार नहीं है। लेकिन किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने Financial Advisor की सलाह जरूर ले।