Chehra Kharab Kyu Hota Hai - चेहरा खराब होने के कारण
नमस्कार दोस्तों, मैं अमित आप सभी का स्वागत करता हु हमारे ब्लॉग Things Bazaar में। दोस्तो आज का हमारा आर्टिकल है (चेहरा खराब क्यों होता है) Chehra Kharab Kyu Hota Hai। दोस्तो Chehra Kharab Kyu Hota Hai इसके कई कारण हो सकते है। लेकिन हम आपको चेहरा खराब होने के कुछ ऐसे कारण बताने वाले है जिन्हें अनजाने में हम प्रतिदिन करते है।
Chehra Kharab Kyu Hota Hai - चेहरा खराब होने के कारण |
दोस्तो हर कोई व्यक्ति चाहे वो लड़की हो या लड़का, खूबसूरत तो सभी दिखना चाहते है। और खूबसूरत दिखने के लिए वे लोग कई तरह के प्रयास करते है। लेकिन वे लोग कुछ ना कुछ गलतियां कर देते है जिसका असर उनके चेहरे पर पड़ता है। आज हम आपको उन गलतियों के बारे में भी बताएंगे जिसके कारण चेहरा खराब होने लगता है। तो आइए जान लेते है Chehra Kharab Kyu Hota Hai चेहरा खराब होने के कारण।
■दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है जो आपके लिए लाभदायक होंगे।
1-स्वस्थ रहने के कुछ नियम हिंदी में।
2-रोजाना मेकअप कैसे करे हिंदी में जानकारी।
3-ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभाले।
2-रोजाना मेकअप कैसे करे हिंदी में जानकारी।
3-ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभाले।
चेहरा खराब क्यों होता है - Chehra Kharab Hone Ke Karan
- दोस्तों चेहरा खराब होने का सबसे पहला प्रमुख कारण है कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करना। कुछ चीजें ऐसी होती है जिनमें केमिकल पाया जाता है। और वह हमारे चेहरे और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
- जंग फूड तथा बाहरी खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करना चेहरा खराब होने का कारण बनता है। कभी कभी देखा जाता है कि बाहरी खाद्य पदार्थों को खुले में रखा जाता है जिन पर मक्खियां बैठती है। और उन्हें खाने से हमारा स्वास्थ्य खराब होने लगता है। जिसका असर चेहरे पर भी पड़ता है।
- चेहरा खराब होने का और प्रमुख कारण है मानसिक तनाव। यदि कोई व्यक्ति मानसिक तनाव में जी रहा है, तो उसके आंखों के नीचे डार्क सर्कल आना शुरू होते हैं। मानसिक तनाव का सीधा असर उसके स्वास्थ्य और चेहरे पर पड़ता है।
- अधूरी नींद लेने से भी चेहरा खराब होने लगता है। यानी कि नींद पूरी ना होने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल आने की संभावना होती है। तथा चेहरा तरोजाता नही दिखता और आप थके हुए दिखने लगते है।
- कई बार दवाइयों के रिएक्शन से भी चेहरा खराब होने लगता है। इसीलिए डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवाइयों का सेवन ना करे।
दोस्तो, Chehra Kharab Kyu Hota Hai यह था आज का हमारा आर्टिकल। यदि आपको Chehra Kharab Kyu Hota Hai इस आर्टिकल से जुड़ा कोई और सुझाव हो तो आप हमें बता सकते है। Chehra Kharab Kyu Hota Hai इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद।
Bahut achha samjhaya aapne
ReplyDelete