Sad Quotes In Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Sad Quotes In Hindi लाए है। यह कोट्स आपको अपने माता-पिता को सन्मान देने पर मजबूर कर सकते है। आज के यह कोट्स उन लोगों के लिए लाए है जो मोहब्बत के समंदर में बह गए है। मोहब्बत के आगे उन्हें अपने माता-पिता का दुख-दर्द नही दिख रहा है। तो चलिए शुरू करते है आज के Sad Quotes In Hindi में।
Sad Quotes In Hindi |
Very Sad Quotes In Hindi
मोहब्बत चाहे कितनी ही सच्ची क्यों ना हो।
फिर भी मोहब्बत वाला प्यार आज भी।
माँ के प्यार की बराबरी नही कर सकता।
माँ वो शब्द है जिसे सुनकर गम के आँसू भी खुशियों में बदल जाते है।
मगर ना जाने आजकल क्यों वृद्धाश्रम पूरे भर जाते है।
जिसने तुझे दुनिया दिखाई,
उसे तू वृद्धाश्रम दिखाएगा।
लालत है तुझपर,
जो तू दूध का कर्ज इस तरह से निभाएगा।
प्यार करना है तो अपनी माँ से करो,
क्योंकि मोहब्बत अक्सर बेवफा होती है।
मगर माँ का प्यार बेवफा नही होता,
माँ का प्यार तो अनमोल होता है,
जिसका कोई मोल नही होता।
।।एक सच्ची बात।।
जब भी आते हो घरपर थककर,
तब कोई काम हो या ना हो,
पहला सवाल निकलता है मुँह से,
की माँ किधर है।
माँ तो ममता की मूरत होती है।
माँ जब हंसती है, तो कलियाँ खिलती है।
माँ जब रोती है, तो फूल मुरझा जाते है।
माँ तो ऐसी होती है, जिसके सामने पूरा नरक स्वर्ग बन जाता है।
माँ तो ममता की मूरत होती है।
ना मुझे बाबू बनना है,
और ना ही शोना बनना है।
मुझे तो बस अपनी माँ का,
लाडला बनकर रहना है।
mothers day हो या others day,
मेरे लिए तो सभी सामान है।
क्योंकि मेरी माँ भगवान नही,
भगवान से भी बढ़कर है।
दूध का कर्ज तुझे चुकाना है,
बेटे का फर्ज तुझे निभाना है।
ऊँगली पकड़कर जिसने चलना सिखाया,
तुझे बुढ़ापे की लाठी बनकर उन्हें चलाना है।
दिल तब भी नादान था,
दिल अब भी नादान है।
जो समझ ना सके माँ के प्यार को,
वो इंसान अब भी नादान है।
ना हीरा चाहू ना मोती चाहू,
माँ तेरे मुख से जो निकले,
आशीर्वाद के दो बोल,
वही होय असली हीरा मोती।
किसी का प्यार अधूरा रह जाता हैं,
तो किसी का बुरी तरह से दिल टूट जाता है।
मगर माँ वो प्यार का समंदर है,
जिसका दिल तोड़ने के बाद भी,
खाना खिलाने के लिए आ ही जाती है।
जो चलना सिखाती है,
वो माँ होती है।
जो जीना सिखाती है,
वो माँ होती है।
माँ तो ममता की मूरत होती है,
माँ घर को भी स्वर्ग बनाती है।
कहते है, मरने के बाद ही स्वर्ग होता है।
मगर हम कहते है, माँ के चरण छूकर तो देखो।
स्वर्ग का एहसास वही पर होता है।
पिल्लू शोना बाबू वाला से तो ओय हीरो वाला डायलॉग ही अच्छा लगता है। जो सिर्फ माँ के मुँह से निकलता है।
दोस्तो आपको हमारे आज के Sad Quotes In Hindi कैसे लगे यह टिप्पणी करके जरूर बताए। और ऐसे ही Sad Quotes In Hindi तथा Emotional Quotes और Heart Touching Quotes पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग की सदस्यता जरूर ले। यह सदस्यता बिल्कुल मुफ्त है। Sad Quotes In Hindi पढ़ने के लिए सभी का धन्यवाद।
◆आप हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
0 #type=(blogger):