हल्दी के औषधीय गुण - Haldi Ke Fayde In Hindi
हल्दी के औषधीय गुण - Haldi Ke Fayde In Hindi |
नमस्कार दोस्तों आज का हमारा विषय हैं Haldi Ke Fayde In Hindi यानी के हल्दी के औषधीय गुण। क्या आपको पता है कि हल्दी के फायदे क्या होते हैं। आज आपको हल्दी के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हें आप शायद नही जानते। दोस्तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको हल्दी के औषधीय गुण पता चले। तो चलिए शुरू करते है आज का लेख Haldi Ke Fayde In Hindi हल्दी के औषधीय गुण।
◆दोस्तो आप नीचे दिए गए अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है, जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।
हल्दी के फायदे क्या होते हैं
- यदि आपके पैर में मोंच आई है, तो ऐसे में हल्दी का लेप लगाने से कुछ देर के बाद मोंच से राहत मिलती है। दोस्तो हल्दी में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते है।
- यदि किसी को चोंट लगी हो या जख्म से खून निकलता हो तो ऐसे में हल्दी लगाने से खून का निकलना रुक जाता है। और कुछ समय बाद जख्म भी ठीक हो जाती है।
- आंवले के रस के साथ एक चम्मच हल्दी का सेवन करना डायबिटीज वाले व्यक्ति को अधिकमात्रा में लाभदायक सिद्ध होता है।
- एक चम्मच हल्दी गर्म दूध में मिलाकर सेवन करने से पेट के रोगों से राहत मिलने में मदद होती है।
- कच्चा दूध, गुलाब जल, हल्दी और मुलतानी मिट्टी का लेप चेहरे पर लगाने से चेहरा चमकदार दिखने लगता है।
- हल्दी वाला दूध का सेवन करने से खांसी जुखाम से बहुत जल्द ही राहत मिलती है।
- नियमित रूप से हल्दी का सेवन करने से रक्त में पाए जानेवाले जहरीले तत्व बाहर निकलने में सहायता होती है।
- हल्दी का एक और फायदा है, हल्दी से रक्त शुद्ध होने में काफी मदद होती है।
दोस्तो यदि आप हल्दी का उपयोग ठीक तरह से करते है, और हल्दी वाले दूध का सेवन करते है तो आप कई तरह की बीमारियों से दूर रह सकते है। हल्दी में कई तरह के गुण पाए जाते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अधिकमात्रा में लाभदायक सिद्ध होते है। कई तरह के उपचारों में हल्दी का उपयोग सदियों से किया जाता है। Haldi Ke Fayde In Hindi हल्दी के औषधीय गुण इस लेख को पढ़ने के लिए आभार।
दोस्तो Haldi Ke Fayde In Hindi हल्दी के औषधीय गुण यह था आज का हमारा लेख। हम आशा करते है कि आपको Haldi Ke Fayde In Hindi हल्दी के औषधीय गुण के बारे में उचित जानकारी मिल गई हो। दोस्तों अभी तक आपने ब्लॉग को फॉलो नही किया है तो अभी कर ले ताकि आपको ब्लॉग में आनेवाले हर लेख की जानकारी मिलती रहे।
0 #type=(blogger):