मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स इन हिंदी
मजेदार चुटकुले चटपटे चुटकुले |
नमस्कार मित्रो, स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग Things Bazaar- Funny Jokes मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स इन हिंदी में। दोस्तों आज हम आपके लिए चटपटे मजेदार चुटकुले, हिन्दी चुटकुले, फनी जोक्स इन हिंदी में लेकर आए है जो आपके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर लाएंगे। दोस्तो हम आपके लिए हमारे ब्लॉग पर इसी तरह के मजेदार जोक्स, चटपटे चुटकुले, फनी जोक्स इन हिंदी में लाते रहेंगे। तो चलिए शुरुआत करते है आज के मजेदार चुटकुले फनी जोक्स इन हिंदी।
●दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य जोक्स भी पढ़ सकते है।
मजेदार चटपटे चुटकुले इन हिंदी
डॉ गुलाटी- तुम मेरी सुंदर सुशील बेटी से कब से प्यार करते आ रहे हो ?
कप्पू - पिछले 5 महीनों से प्यार करता हु डॉ साब।
डॉ गुलाटी - मगर मैं तुमपर कैसे यकीन करूं छेडुलाल 😐?
कप्पू - डॉ साब, बस 4 महीने और रुक जाओ सब पता चल जाएगा।
😉😉😉😉
डॉ गुलाटी ने कस्टमर केयर को फोन लगाया।
कस्टमर केयर- Welcome to our helpline services, How can I help you sir?
डॉ गुलाटी- देखो my self डॉ मशहूर गुलाटी "MMKNG"...
कस्टमर केयर- "MMKNG" मतलब?
डॉ गुलाटी- ohhh... MMKNG नही पता तुम्हे😐 MMKNG मतलब मेरा मोबाइल कुत्ता निगल गया।
कस्टमर केयर- इसमें हम क्या कर सकते है सर?
डॉ गुलाटी- Oh...What a good question...इसमें हम क्या कर सकते है। देखो या तो तुम मेरा कुत्ता मुझे ढूंढ के दे दो या फिर नया लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन दे दो।
कस्टमर केयर- नही सर हम आपकी नया मोबाइल नही दे सकते और ना ही आपके कुत्ते को ढूंढ सकते है। और कोई जानकारी चाहते है आप?
डॉ गुलाटी- हॉ😯 एक काम करो मोबाइल और कुत्ता ना सही अपना घर का एड्रेस और टेलीफोन नंबर दे दो।
कस्टमर केयर- Have Good Day Sir...(Call cut)
😝😝😝😝
एक बार डॉ गुलाटी चंदू का ऑपरेशन कर रहे थे, इसीबीच चंदू को होश आया।
चंदू- डॉ साब ये आप क्या कर रहे हो?
डॉ गुलाटी- Oh...What a faltu question...मैं क्या कर रहा हु?..मेरे हाथ मे कैंची है मुँह पे मास्क है आजूबाजू में नर्स खड़ी है और पूछ रहे हो क्या कर रहे हो, दिख नही रहा तुम्हे तुम्हारा ऑपरेशन कर रहा हु।😐
चंदू- हा तो ऑपेरशन ही करना था तो मुझे बेहोश क्यों किया था डॉ साब।😯
डॉ गुलाटी- ऐसे कैसे बोल रहा है तू, अगर तुझे बेहोश ना करता तो तू ऑपेरशन सिख जाता और अपना खुद का धंदा शुरू कर देता ना।😡
दोस्तो आपको हमारे मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले कैसे लगे यह टिप्पणी करके जरूर बताए। और अगर आपको हमारे हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स पसंद आए तो इसे अपने और मित्रों के साथ साझा जरूर करे। यदि आप ऐसे ही मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स पढ़ना पसंद करते है, तो हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। ताकि आपको मजेदार चुटकुले फनी जोक्स हिंदी में पढ़ने को मिलते रहे।
दोस्तो हम हमारे ब्लॉग पर स्वास्थ्य से जुड़ी तथा सुंदरता से जुड़ी जानकारी प्रदान करते है। यदि आप आयुर्वेदिक उपाय यानी के स्वास्थ्य से संबंधित घरेलू उपाय पढ़ना चाहते है, तो ब्लॉग पर विजिट जरूर करे। इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निवारण तथा ब्यूटी टिप्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। यदि किसी को अन्य स्वास्थ्य से संबंधित अन्य समस्याओं पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो वे हमसे संपर्क कर सकते है।
0 #type=(blogger):