हंसी के चुटकुले हिंदी में
हेलो दोस्तो आज हम आप सभी के लिए हंसी के चुटकुले हिंदी में तथा हास्य भरे चुटकुले हिंदी में लेकर आए है। दोस्तो जीवन में हंसना बहुत जरूरी है क्योंकि हंसते रहने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। बस इसीलिए हम अपने दर्शकों के लिए हंसी के चुटकुले हिंदी में लेकर आए है। तो चलिए शुरू करते है आज के हास्य भरे चुटकुले हिंदी में।
●दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य मजेदार चुटकुले पढ़ सकते है।
हास्य भरे हंसी के चुटकुले हिंदी में
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले हिंदी में |
”पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा”
तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत कैसी होती हो?
गर्लफ्रेंड- क्योंकि भगवान ने हमें उनके प्यारे-प्यारे हाथों से बनाया है!
पप्पू- लो कर लो बात जैसे कि हमें पैरों से बनाया है,”भूतनी कही की”.
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी मजाक के चुटकुले हिंदी में
”यह कुत्ते गाड़ी के पीछे ऐसे भागते हैं जैसे कि वह उनके बाप की प्रॉपर्टी लेकर भाग रहा है”!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले हिंदी में |
भगवान ने कुछ समय पहले एक खूबसूरत चीज बनाई थी “आदमी”!
फिर उसने थोड़ी देर आराम किया और उसके बाद उसने से एक और खूबसूरत चीज बनाई “औरत”!
और उसके बाद ना तो उनको आराम मिला और ना ही हमें आराम मिला!
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी मजाक के चुटकुले हिंदी में
अपना पप्पू भी दसवीं की कक्षा में टॉप कर लेता अगर “सोनम बेवफा” ना होती है.
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले हिंदी में |
“पप्पू निकला तो था लड़की को पटाने सर साला कमीना जाकर बैठा WiFi के ठिकाने”.
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी मजाक के चुटकुले हिंदी में
देख भाई,
404 not found error आना कोई आम बात नही होती,
उसके लिए बोहत आलसी बनना पड़ता है.
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी के चुटकुले हिंदी में |
(खतरनाक ब्लैकमेल)
पप्पू अपने पापा से-
पप्पा जी मुझे एक फोन दिला दो वरना मैं आपकी वाली को बाहर वाली के बारे में सब कुछ बता दूंगा
(आज पप्पू के पास iPhone 6 है)
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी मजाक के चुटकुले हिंदी में
(दबंग 3)
एक बार एक लड़की अपने पप्पू को घूर घूर कर देख रही थी तो पप्पू ने उसको बोला,
“ऐसे घूर घूर कर मत देखो वरना तुम्हे मुझसे प्यार हो जाएगा”!
लड़की बोली “प्यार से डर नहीं लगता साहब थप्पड़ से लगता है”…
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हंसी मजाक के चुटकुले |
एक आदमी पुलिस स्टेशन में complaint लिखने के लिए गया और बोला
“हवलदार साब मेरी सायकल चोरी हुई है”
हवलदार : भाईसाहब आप किसी और स्टेशन में जाकर ढूँढ़ो क्योंकी हमारे स्टेशन का कोई भी पुलिस वाला कल रात को बाहर नही गया था
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे हंसी के चुटकुले हिंदी में। आपको हमारे यह हंसी के चुटकुले हिंदी में कैसे लगे यह हमें टिप्पणी के माध्यम से जरूर बताए और अन्य लोगों के साथ साझा जरूर करे। और ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए हास्य भरे चुटकुलों की सूचना मिलती रहे।
Tags:- हंसी के चुटकुले हिंदी में, हंसी मजाक के चुटकुले हिंदी में, हँसी के हँसगुल्ले, हंसी के चुटकुले वीडियो, हंसी के चुटकुले सुनाओ, हँसी का खजाना, हंसी वाले चुटकुले वीडियो, पति और पत्नी के चुटकुले, चुटकुला
0 #type=(blogger):