3/29/20

हास्य भरे चुटकुले - हास्य चुटकुले हिन्दी में - मजाकिया चुटकुले

हास्य चुटकुले हिन्दी में 

चुटकुले हिन्दी में हास्य भरे चुटकुले
हेलो दोस्तो आज हम आप सभी के लिए हास्य चुटकुले हिन्दी में-हास्य भरे चुटकुले लेकर आए है। हम उम्मीद करते है की आपको हमारे यह हास्य चुटकुले हिन्दी में हास्य भरे चुटकुले पसंद आए। यदि आपको हमारे यह हास्य चुटकुले हिन्दी में हास्य भरे चुटकुले पसंद आए तो शेयर जरूर करें। तो चलिए शुरू करते है आज के हास्य चुटकुले हिंदी में

●दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य व्हाट्सएप मजेदार चुटकुले पढ़ सकते है।

हास्य भरे चुटकुले हिंदी में

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हास्य चुटकुले हिन्दी में

दुकानदार- सर जी कॉकरोच के लिए चॉक लेंगे क्या?
ग्राहक- बिल्कुल नही,
“आज अगर उसको चॉक देंगे तो कल साला बैग मांगेगा फिर परसो स्कूल भेजो बोलेगा”.
(दुकानदार अब भी बेहोश है)
😆😆😆😆😆
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हास्य चुटकुले
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हास्य भरे चुटकुले

”आज बहुत दिनों बाद उसका कॉल आया,बेचारी रो रही थी और बार-बार मुझसे कह रही थी की तुम जैसा चाहोगे वैसा ही होगा तुम जैसा बोलोगे मैं वैसे ही करूंगी,कभी झगड़ा नहीं करूंगी कभी तुम्हें तंग नहीं करूंगी कभी तुम्हारे खिलाफ नहीं जाऊंगी बस एक बार तो वापस आ जाओ”.😢”यह सब सुनकर मेरा तो जी भर आया”
पता नहीं किसकी बीवी थी🙄रॉन्ग नंबर था,लेकिन कसम से सुनने में बहुत मजा आया.
😎😎😎😎😎
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हास्य चुटकुले हिन्दी में
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हास्य भरे चुटकुले

(पप्पू गांव की छोरी पटाने के लिए गया)
पप्पू- ओय सुन,”तुम मुझे बहुत अच्छी लगती है,
मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूं,
तुम मेरी पहली मोहब्बत हो,
तुम मेरी पहली चाहत हो,
तुम मेरे चेहरे की मुस्कुराहट हो,
तुम्हारे चेहरे की सुर्खियां मेरे चाय के प्याले से भी बहुत खूबसूरत हैं,
तुम चांद हो,
तुम रोशनी हो,
तुम किरन हो,
तुम ही मेरा जीवन हो,
मैं तुम्हें अपने जीवन में बसाना चाहता हूं,
तुम्हारे साथ सारी जिंदगी बिताना चाहता हूं,
हमारे बच्चों के नाम तेरे नाम के साथ जोड़ना चाहता हूं,
तुम्हें अपने बच्चों की मां बनाना चाहता हूं,
क्या तुम मुझसे शादी करना चाहती हो?
लड़की- के बोल रिया है छोरे बावरा हो गए के?😐अगर शायरी ना आती तो शायरी की मां बहन क्यों कर रहा हैं☹️पिट के मानेगा के?
निकल यहां से नहीं तो दो पैग मार के सारे दीवानगी का भूत निकाल दुंगी,साला ससुर का नाती.
(कसम से पप्पू उस दिन से कभी गांव नहीं गया)
😆😆😆😆😆
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हास्यभरे चुटकुले-मजेदार चुटकुले
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो इसी तरह के व्हाट्सएप्प मजेदार चुटकुले तथा हास्य भरे चुटकुले पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। फॉलो करने के बाद आप हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए आर्टिकल की यानी के हिंदी सुविचार, जोक्स तथा स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। हास्य भरे चुटकुले पढ़ने के लिए आप सब का आभार प्रकट करते है।

0 #type=(blogger):