छोटे सुविचार इन हिंदी
छोटे सुविचार इन हिंदी, दोस्तों आपको हिंदी सुविचार पढ़ना तो पसंद होगा ही। इसीलिए हम आपके लिए आज प्रेरणादायक छोटे सुविचार इन हिंदी में लेकर आए है। हमारे इस छोटे सुविचार इन हिंदी लेख का एक ही उद्देश्य है, कि हम लोगों को कुछ करने के लिए प्रेरणा दे सके। तो चलिए शुरू करते है आज के छोटे सुविचार इन हिंदी।
●दोस्तों आप नीचे दिए गए बॉक्स में हमारे अन्य प्रेरणादायी सुविचार पढ़ सकते है।
सर्वश्रेष्ठ छोटे सुविचार इन हिंदी
छोटे सुविचार इन हिंदी |
तू अगर चाहे तो मंजिल भी तेरे कदम चूमेगी,
तू अगर चाहे तो मंजिल भी तेरे कदम चूमेगी।
हौसला तेरा अगर मजबूत हो तो ये दुनिया भी तुझे सलाम ठोकेगी।
Motivational Quotes In Hindi |
जिद ऐसी हो कि किस्मत झुकने के लिए तैयार हो जाए,
जिद ऐसी हो कि किस्मत झुकने के लिए तैयार हो जाए।
और मेहनत इतनी करो कि किस्मत में ना होने के बावजूद भगवान देने पर मजबूर हो जाए।
Hindi Suvichar |
ए जिंदगी तेरे इम्तिहान में अब वो दम नही रहा,
ए जिंदगी तेरे इम्तिहान में अब वो दम नही रहा।
झुका दिया मैंने तुझे अपने कदमों में,
अब तो तेरे इम्तिहान पर भी मेरा यकीन नही रहा।
प्रेरणादायक सुविचार |
कुछ लोग पत्थर जैसे होते है,
जो दूसरों का रास्ता रोक लेते है।
लेकिन कुछ पानी की तरह भी होते है,
जो बड़े से बड़े पत्थरों में से भी अपना रास्ता निकाल लेते है।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार |
पंछी बनकर उड़ रहा हु,
तूफान भी अब थम सा गया है।
मंजिल तो अब मिलेगी जरूर,
अब तो मेहनत के सामने मेरे,
किस्मत ने भी घुटने टेक दिए है।
दोस्तों यह थे हमारे ब्लॉग के आज के छोटे सुविचार इन हिंदी। अगर आपको छोटे सुविचार इन हिंदी पसंद आए तो दूसरों के साथ साझा जरूर करे। हम आपके लिए रोजाना इसी तरह के छोटे सुविचार इन हिंदी तथा (Motivational Quotes In Hindi) लाते रहेंगे। और आपको प्रेरणा देने की कोशिश करेंगे
दोस्तों यदि आपने Things Bazaar ब्लॉग को फॉलो नही किया है, तो अभी कर ले ताकि हमारे आने वाले हर एक लेख की खबर आपको सबसे पहले मिलती रहे। इसीलिए फॉलो बटन दबाए और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें। छोटे सुविचार इन हिंदी पढ़ने के लिए आभार।
0 #type=(blogger):