3/18/20

नए नए ताज़ा चुटकुले - हिंदी जोक्स - जोक्स इन हिंदी

नए नए ताज़ा चुटकुले

हेलो दोस्तो, आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में। दोस्तो आज हम आपके लिए नए नए ताज़ा चुटकुले लाए है जो आपको बहुत हसाएंगे। दोस्तो जीवन मे हंसना बहुत फायदेमंद होता है। यदि कोई व्यक्ति हंसता रहता है तो उसका जीवन भी अच्छे से व्यतीत होता है और उसके साथ मे रहनेवाले लोग भी खुश रहते है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज के मजेदार चुटकुले और नए नए ताज़ा चुटकुले हिंदी में

●दोस्तों आप नीचे दिए गए बॉक्स में से अन्य नए नए ताज़ा चुटकुले पढ़ सकते है।


मजेदार चुटकुले फ़ॉर व्हाट्सएप इन हिंदी

नए नए ताज़ा चुटकुले

पत्नी- सुनो जी, जब भी मैं खाना बनाती हु तो आप पहला निवाला मुझे क्यों खिलाते हो?
पति- मैं बस खाना ठीक से बना है कि नही यही चेक करता हु😎
(आज तक पति टिफिन सर्विस ले रहा है)
😂😂😂😂😂
Amit Balghare Jokes

(बच्चों मैं तुम्हे 2 वाक्य बताने वाली हु और आपको बताना है कि उन वाक्यों में कर्ता की स्तिथि क्या है)
टीचर-
पहला वाक्य:- माया फेसबुक चला रही है
दूसरा वाक्य:- माया बर्तन धो रही है
चिंटू- 
टीचर पहले वाक्य में माया कुंवारी है और दूसरे वाक्य में माया शादीशुदा है।🐈
(फिलहाल क्लास में घोर सन्नाटा है)
😆😆😆😆😆
हिंदी जोक्स - चुटकुले

टीचर- चिंटू बताओ, एक कटोरी में 50 केले है और उसमें से 20 केले सड़ गए तो कटोरी में कुल मिलाकर कितने केले बचे?
चिंटू- 50 केले बचे टीचर😎
टीचर- 50 केले कैसे बचेंगे हा😐
चिंटू- टीचर सड़ने के बाद केला तो केला ही रहेगा ना, केले का सफरचंद तो नही होगा...☹️
😆😆😆😆😆
चुटकुले चुटकुले चुटकुले

टीचर- चिंटू बताओ, 2 अक्टूबर को क्या हुआ था?
चिंटू- टीचर 2 अक्टूबर को विजय सलगांवकर और उसकी फैमिली पणजी स्वामी चिन्मयानंद के सत्संग के लिए गए थे। और वहां पर उन्होंने पाव-भाजी भी खाई और सिनेमा भी देखा...और🤔
(फिलहाल पप्पू थप्पड़ पे थप्पड़ खा रहा है)
😂😂😂😂😂
संता बंता चुटकुले

एक बार एक बिल्ली ने संता का रास्ता काट दिया...😎
फिर क्या...?...
संता आज तक उस रास्ते पर बैठा उस बिल्ली की राह देख रहा है😂
😆😆😆😆😆

दोस्तो, यह थे आज के हमारे नए नए ताज़ा चुटकुले हिंदी में। दोस्तो अगर आपको हमारे नए नए ताज़ा चुटकुले पसंद आए तो दूसरों के साथ साझा जरूर करे। और इसी तरह के नए नए ताज़ा चुटकुले पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए नए ताज़ा चुटकुले की खबर आपको मिलती रहे।

0 #type=(blogger):