खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज
हेलो दोस्तो, आज हम आपके लिए खूबसूरत मोहब्बत शायरी लेकर आए है। आजकल कई लोगों को खूबसूरत मोहब्बत शायरी, प्यासी मोहब्बत शायरी, शायरी मोहब्बत वाला, बेइंतहा मोहब्बत शायरी, खामोश मोहब्बत शायरी, शायरी मोहब्बत शायरी, मोहब्बत का एहसास शायरी पढ़ना अच्छा लगता है। तो बस इसीलिए आज आप सभी के लिए खूबसूरत मोहब्बत शायरी लाए है। हम आशा करते है की आपको यह शायरी पसंद आए। तो चलिए शुरू करते है लव खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज।
●दोस्तो आप नीचे हमारे ब्लॉग के दिए गए मोटिवेशनल कोट्स पढ़ सकते है।
खूबसूरत मोहब्बत शायरी हिंदी में
खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज |
ए खुदा तूने मोहब्बत तो बना दी
ए खुदा तूने मोहब्बत तो बना दी
मग तूने एक गलती कर दी।
मोहब्बत हमारी बेवफाओं से करवा दी।
सैड लव शायरी |
खुशियों की बरसात में वो गम की बूंदे क्या आ गई,
खुशियों की बरसात में वो गम की बूंदे क्या आ गई।
हमने मोहब्बत क्या कर ली यारों,
खुशियों की बरसात ही खत्म हो गई।
हिंदी शायरी |
खुशियों के आंसुओं ने गम की जगह ले ली,
खुशियों के आंसुओं ने गम की जगह ले ली।
अब तो आंसु भी हम से पूछा करते है,
क्या मिला तुझे मोहब्बत करके?
चली गई वो तुझे राह में अकेला छोड़के।
इमोशनल शायरी |
दिल ने कहा याद ना कर उसे बहुत रोएगा,
दिल ने कहा याद ना कर उसे बहुत रोएगा।
आँखो ने दस्तक देते हुए कहा,
जितना मर्जी हो उतना रो लेना दोस्त,
कम से कम दिल का गम तो हल्का हो जाएगा।
हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी |
जिंदा हु मगर मर चुका हूं,
जिंदा हु मगर मर चुका हूं,
क्या कहूं यारों,
उसकी याद में अब जिंदा लाश बन चुका हूं।
दोस्तो थी हमारी खूबसूरत मोहब्बत शायरी इमेज। अगर आप सभी को खूबसूरत मोहब्बत शायरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे। और आपको खूबसूरत मोहब्बत शायरी कैसी लगी यह हमें टिप्पणी के माध्यम से जरूर बताए और हमारा हौसला बढ़ाने में मदद करे। ताकि हम आपके लिए इसी तरह की खूबसूरत मोहब्बत शायरी लाते रहे।
दोस्तो अगर आपने हमारे ब्लॉग को फॉलो नही किया है तो अभी कर लीजिए। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए आर्टिकल की खबर सबसे पहले मिल सके। ब्लॉग पर दिखाई देनेवाले फॉलो बटन को दबाकर हमारे ब्लॉग की सदस्यता ले। यह सदस्यता बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही है।
MOHABBAT SHAYARI KA KHAJANA CLICK HERE AND RRAD LETEST HINDI ENGLISH SHAYARI 👌❤ यहाँ क्लिक करें और देखें चमत्कार जादू ❤
ReplyDelete