प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
दोस्तो आज हम आप सभी के लिए कुछ प्रेरणादायक सुविचार लेकर आए है। हम आशा करते है कि आपको यह प्रेरणादायक सुविचार पसंद आए। यदि आप इसी तरह के प्रेरणादायक सुविचार, छोटे सुविचार इन हिंदी, छोटे छोटे सुविचार बताइए, हिंदी सुविचार छोटे छोटे, इत्यादि पढ़ना पसंद करते है तो ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। चलिए शुरू करते है आज के प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में।
●दोस्तों आप नीचे दिए गए बॉक्स में हमारे अन्य हिंदी सुविचार पढ़ सकते है।
बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में |
दुनिया ने सिखाया जीने का सही तरीका,
वरना किताबे तो सिर्फ अच्छाई सिखाया करती थी।
जितने वाले इंसान के पैरों में छाले बहोत होते है,
अक्सर मन से हारने वाले इंसान के रास्तों पर पत्थर बहोत होते है।
प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में |
सपने एक दिन में कभी पूरे नही होते
मगर एक दिन जरूर पूरे होंगे
प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में |
सबसे ताकतवर इंसान को देखना है,
तो आईने के सामने जाकर खड़े हो जाओ।
यकीन मानिए आपके अंदर एक अलग ही Confidence पैदा होगा।
कोई भी इंसान ऐसे ही नही विजेता बनता,
हजारों बार गिरने के बावजूद भी खड़ा होकर जिंदगी से भिड़ने की उसमें धमक होती है।
अरे आगे बढ़ने की मत सोच,
आगे बढ़ने से तुझे हजारों लोग रोकेंगे।
गिरकर उठना सिख ले,
लोग तुझे गिराने से पहले हजार बार सोचेंगे।
हर इंसान सोचता है कि उसकी जिंदगी इतनी खराब क्यों चल रही है,
जरा जाकर उन्हें भी देख लेना दोस्त,
जो जमीन को बिस्तर और आसमान को चद्दर समझकर सोया करते है।
दोस्तों यह थे आज के हमारे प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में। यदि आपको हमारे आज के प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में पसंद आए तो दूसरों के साथ साझा करें। और अभी तक आपने हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब नही किया तो जरूर करे। फॉलो करने के लिए नीले रंग का फॉलो बटन दबाए। ताकि हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होनेवाले हर लेख की खबर सबसे पहले आपको मिलती रहे।
Good and unique quotes.... Can we share backlinks with each other
ReplyDeleteYour content is really awesome and great. I loved scrolling your site and had a great time reading all your quotes.
ReplyDeleteBest Hindi Quotes
ReplyDeleteAwesome Writing प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
ReplyDelete