3/1/20

Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले

Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले


नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले लेकर आए है। आजकल की तनावभरी दुनिया में थोडासा मनोरंजन होना आवश्यक होता है। इसीलिए हम आपका मनोरंजन करने के लिए Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले लाए है। इन मजेदार चुटकुले पढ़कर आपके चेहरे पर एक मुस्कुराहट आए यही इस ब्लॉग का उद्देश्य है। 

◆दोस्तो आप हमारे अन्य मजेदार चुटकुले पढ़ सकते है जो आपके पेट पकड़कर हसाएंगे।


Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले हिंदी में


आजकल के माँ बाप बच्चों को स्कूल में ऐसे छोड़ने जाते है जैसे की वो स्कूल नही विदेश जा रहे हो। 
और एक हमारा वक़्त का जो लात घुसे मारकर छोड़कर आया करते थे।
😜😜😜😜😜
Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले

तोतला ग्राहक:- हेलो कट मत कर (Customer Care)
कस्टमर केयर:- मैं आपकी क्या सहायता कर सकती हूं
तोतला ग्राहक:- देतो कट मत कर ....
कस्टमर केयर:- मैं नही कट करूंगी बताइए क्या समस्या है
तोतला ग्राहक:- तेरी तो मैं तोतला हु तो मेला मजाद उदाति है कलमुँही।
कस्टमर केयर:- तो क्लीनिक में जा ना कलमुहे यहाँ क्यों घिस रहा है।
😝😝😝😝😝
Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले

लड़की:- प्यार करने के लिए सबसे जरुरी क्या होता है?
लड़का:- प्रोटेक्शन😜
😝😝😝😝😝

दोस्तो आपको हमारे Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले कैसे लगे यह टिप्पणी करके जरूर बताए। और अगर आप Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले साझा कर सकते है तो जरूर करे। क्योंकि किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सबसे अच्छी बात होती है। इसीलिए हम भी आप लोगों के लिए इसी तरह के Whatsapp पर भेजने वाले चुटकुले लाते रहते है, ताकि आपके चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहे।

दोस्तों अभी तक आपने हमारे Things Bazaar ब्लॉग को फॉलो नही किया है, तो जरूर कर ले। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर स्वास्थ्य संबंधी तथा अन्य हास्यास्पद चुटकुले पढ़ने को मिलते रहे। हम आशा करते है कि आपको हमारे ब्लॉग से मनोरंजन तथा स्वास्थ्य सुझाव अच्छे से मिलते हो। ब्लॉग पर आने के लिए आपका आभार व्यक्त करते है।

1 comment:

  1. एक नंबर जोक थे😀😀😀

    ReplyDelete