जीवन पर विचार हिंदी में
दोस्तो आज हम आपके लिए जीवन पर विचार हिंदी में लेकर आए है। दोस्तो जीवन में सकारात्मक रहना बहुत जरूरी होता है। यदि कोई व्यक्ति अपनी सोच को सकारात्मक रखता है, तो उसके जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन होने लगते है। आज के जो जीवन पर विचार हम लेकर आए है उससे शायद आपकी सोच बदल जाए। तो चलिए शुरू करते है आज के जीवन पर विचार हिंदी में।
●दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित प्रेरणादायक सुविचार पढ़ सकते है।
जीवन उपयोगी विचार हिंदी में
जीवन पर विचार हिंदी में |
”आत्मविश्वास”रखो “अंधविश्वास” नही।
आपकी जेब में ‘Capital’ हो ना हो, लेकिन मन का capital हमेशा भरा हुआ होना चाहिए।
इस दुनिया मे कुछ भी असंभव नहीं है, सब कुछ आपकी सोच के ऊपर Depend होता है।
अगर आपको किसी का दर्द देखकर तकलीफ होती हो,तो समझ लेना कि भगवान ने आपको इंसान बनाकर कोई गलती नही की है।
जीवन उपयोगी विचार |
पागलपन मोहब्बत में नही सपनों को पूरा करने में होना चाहिए।
संघर्ष करने से मत डरो, क्योंकि संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
मुसीबतों से मत भागो,क्योंकि मुसीबते आपको यह बताने आती है कि आप कितने शक्तिशाली है।
जब तक आप अपनी गलती की वजह दुसरो को मानेंगे तब तक आप उन गलतियों से कुछ भी नही सीखेंगे।
अपने घमंड को दूसरों पर हावी मत होने दो। आपका घमंड आपकी सबसे बड़ी हार की वजह बन सकता है।
हिंदी सुविचार |
हाथो की लकीरों में कुछ नही होता जनाब,किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ ही नही होते।
बहाने बनाने से कुछ नही होता जनाब, मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है। जिद है तो सबकुछ आसान है।
आप अपना कर्म करते रहो, आपकी गलतिया ढूंढने का कार्य दुनिया पर छोड़ दो.
आपकी किस्मत का ताला भले ही ऊपरवाले के हाथ मे है, लेकिन उसकी चाबी आपके हाथ में होती है।
दोस्तो यह थे आज के जीवन पर विचार हिंदी में। अगर आपको हमारे ब्लॉग के जीवन पर विचार पसंद आए तो इसे अन्य लोगों को साझा करें। और साथ ही इसी तरह के जीवन पर विचार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। फॉलो करने के लिए ब्लॉग पर दिखाई देनेवाले फॉलो बटन को दबाकर फॉलो करें। ताकि हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर सुविचार की खबर आपको मिलती रहे।
0 #type=(blogger):