वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
नमस्कार दोस्तो, आज हम आपके लिए वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प लेकर आए है जो आपको लोट पोट कर देंगे। दोस्तो जैसा कि हम सब जानते है कि हमारे जीवन के लिए अच्छा खानपान तथा अच्छी सुविधा और अच्छा नियमित रूप से व्यायाम करना जरूरी है। ठीक उसी तरह हमारे जीवन मे हंसना भी बोहत जरूरी है इसीलिए आपके लिए मजेदार चुटकुले यानी के वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प लेकर आए है। तो चलिए शुरू करते है आज के हमारे वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प।
●दोस्तो आप नीचे दिए गए हमारे ब्लॉग के अन्य Whatsapp मजेदार चुटकुले पढ़ सकते है।
फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प |
(एक बार डॉक्टर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहा था, और अचानक मरीज को होश आया)
मरीज- डॉक्टर साहब ये क्या ऑपरेशन करने से पहले आपने मुझे बेहोशी का इंजेक्शन क्यों दिया😐
डॉक्टर- यार ऐसे कैसे बात कर रहे हो तुम😐अगर तुम्हें बेहोश किए बिना ऑपरेशन करता तो तू ऑपरेशन सिख लेता और खुद का धंदा शुरू कर देता।☹️
😃😃😃😃😃
(एक बार पति-पत्नी बाज़ार में जाते है)
पत्नी सब्जीवाले से- भैया 1 किलो टमाटर देना और एक कद्दू देना😊
सब्जीवाला- ये लीजिए मैडम एक किलो टमाटर और एक कद्दू....
पत्नी- शुक्रिया भैया जी🙏
सब्जीवाला पति से- भाई साहब भाभी जी बहुत पढ़ीलिखी लगती है🤔
पति- हा लेकिन तुम्हे कैसे पता चला☹️
सब्जीवाला- भाभी जी ने थैली में टमाटर के ऊपर कद्दू रखा है ना इसीलिए लगा...टमाटर डैमेज होने पर रिफंड नही दिया जाएगा😐
😂😂😂😂😂
Amit Balghare Funny Jokes |
चायवाला- भाई साहब हमारे यहां भैस का दूध आता है घोड़े का नही😐
😜😜😜😜😜
वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प |
(एक बार एक लेडी लायसेंस निकालने के लिए गई और उससे पूछा गया)
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपकी माताजी हो और दूसरी तरफ आपके पतिदेव हो तो आप क्या मरोगी?
लेडी- ये भी कोई कहने की बात है☹️पति तो दूसरा आ जाएगा लेकिन माताजी नही....मैं पति को मारूंगी😐
😂😂😂😂😂
वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प |
पहला पड़ोसी- अरे वाह भाई साहब नई मोटरसाइकिल खरीदी आपने?😎
दूसरा पड़ोसी- नही, ये मोटरसाइकिल नही गधा खरीदा है😐
पहला पड़ोसी- अरे भाई साहब क्यों मजाक कर रहे हो😐ये मोटरसाइकिल ही तो है....
दूसरा पड़ोसी- जब तुम्हे दिख रहा है कि ये मोटरसाइकिल है तो फालतू के सवाल पूछने का क्या मतलब है...😐
😆😆😆😆😆
दोस्तों यह थे आज के हमारे वेरी वेरी फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प। अगर आपको हमारे यह फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प पसंद आए तो शेयर जरूर करे और इसी तरह के मजेदार चुटकुले, हिंदी चुटकुले, फनी व्हाट्सएप्प जोक्स पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर कर ले। फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
0 #type=(blogger):