पति पत्नी के चुटकुले
दोस्तो आज हम आप सभी के लिए खास पति पत्नी के चुटकुले लेकर आए है जो आपको पेट भरकर हसाएंगे। दोस्तो हम आपके लिए हमारे ब्लॉग पर हमेशा व्हाट्सएप्प पर भेजने वाले चुटकुले लाते रहते है। यदि आप हिंदी चुटकुले तथा हिंदी जोक्स पढ़ना चाहते है तो ब्लॉग की सदस्यता जरूर ले जो कि बिल्कुल मुफ्त है। चलिए शुरू करते है आज के पति पत्नी के चुटकुले हिंदी में।
●दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित चुटकुले पढ़ सकते है।
पति पत्नी के जोक्स
पति पत्नी के चुटकुले |
पति- ये क्या जानू तुम हमेशा मेरा मेरा बोलती रहती हो, अब तो हम पति पत्नी है अब तुम मेरा मेरा की वजह ‘हमारा’ बोला करो!
(एक बार पत्नी अलमारी में कुछ ढूंढ रही थी,तब पति ने उससे पूछा)
पति- जानू मेरी जानेमन मेरी जानेजिगर क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- “हमारी मॅक्षी”.
बंटी- अरे यार पप्पू यह तुम्हारा मुंह क्यों सुजा हुआ है?
पप्पू- अरे यार कुछ नहीं वो कल मैं अपनी बीवी को केक लेकर गया था इसलिए.
बंटी- केक लेकर गया था तो इसका क्या संबंध है?
पप्पू- अरे वो क्या हुआ कि उस बेवकूफ केक वाले ने केक के ऊपर “अवंती”के जगह “पनौती”लिख दिया था.
“हैप्पी बर्थडे पनौती.
पति पत्नी के जोक्स |
पत्नी- अजी सुनते हो “वह हमारे मामा जी है ना जिन्होंने हमारी शादी तय ही थी उनका देहांत हो चुका है”.
पति- यह तो होना ही था, कभी ना कभी तो उनको उनके कर्मों की सजा मिलनी ही थी.
पति- मम्मी कहती थी शादी करना है तो किसी अमीर लड़की से करना
पत्नी- मैं तो अमीर नही हु फिर आपने मुझसे शादी क्यों कि?
पति- अरे पगली मेरे मम्मी के कहने का मतलब है “दिल से अमीर वाली लड़की”.
(पति की अब तक पूजा हो रही है)
पति पत्नी के चुटकुले |
पत्नी- हम हनीमून के लिए कहा जाने वाले हैं
पति- हम लोग गरीब है
पत्नी- तो गरीब तो क्या हुआ
पति- अरे पगली गरीब लोग वादियों में नही वादों में घूमते है.
(आज सचमुच पति वादा में घूम रहा है)
दोस्तो यह थे आज के पति पत्नी के चुटकुले हिंदी में। अगर आपको हमारे यह पति पत्नी के चुटकुले पसंद आए तो इसे अन्य लोगों के साथ साझा जरूर करे। और इसी तरह के अन्य पति पत्नी के चुटकुले पढ़ने के लिए ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।
0 #type=(blogger):