3/22/20

अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार - सबसे अच्छे सुविचार

अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार

नमस्कार दोस्तों अगर आपको भी अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार, अच्छे से अच्छे विचार, सुविचार अच्छे वाले, सबसे अच्छे सुविचार, अच्छे-अच्छे विचार, शिक्षाप्रद सुविचार, सकारात्मक विचार हिंदी में, सकारात्मक विचार, पढ़ना अच्छा लगता है तो आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आपके लिए अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार लेकर आए है।

●दोस्तो आप नीचे दिए गए हमारे ब्लॉग के अन्य प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार पढ़ सकते हैं।


सबसे अच्छे सुविचार हिंदी में

अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार
बुराई इंसानों में नही उनकी सोच में होती है,
ठीक उसी तरह सफलता सिर्फ बोलने से नही कुछ करने से मिलती है।


जब कोई इंसान आपसे कह दे कि तू यह नही कर सकता, तो उसे धन्यवाद जरूर देना।
क्योंकि वो जाने-अनजाने में आपको वह काम कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।


भरोसा करना है तो अपने आप पर करो,
भगवान के भरोसे तो लांखो बैठे है।


इंसान की सोच अगर खूबसूरत और सकारात्मक हो, तो जीतेजी उसका जीवन किसी स्वर्ग से कम नही होता।


इरादे इतने मजबूत होने चाहिए कि ना चाहते हुए भी किस्मत आपके सामने झुकने पर मजबूर हो जाए। 


अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार
जिस रास्ते पर भीड़ ज्यादा हो उस रास्ते पर कभी मत जाना,
क्योंकि भीड़ हमेशा गलत रास्तो पर होती है,
इसीलिए अपने रास्ते खुद चुनो और अकेले चलना सीखो।


इंसान की सोच अगर सकारात्मक हो तो उसके जीवन में कोई भी समस्या अधिक समय के लिए नही रहती।


सबसे अच्छे सुविचार
जिंदगी में एक काम करना,
कभी किसी की उम्मीदों को मत तोड़ना।
क्योंकि कभी-कभी किसी इंसान के पास कुछ भी नही होता सिवाय उम्मीद के।


चलो मान लिया कि आपके पास खुशियां थोड़ी सी कम है,
मगर इस दुनियां कई लोगों के पास आपसे भी ज्यादा गम है।

दोस्तों यह थे आज के हमारे अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार। अगर आपको अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार पसंद आए तो इसे साझा जरूर करे। और आपको हमारे ब्लॉग के अच्छे-अच्छे हिंदी सुविचार कैसे लगे यह हमें टिप्पणी कर के जरूर बताए। और इसी तरह के हिंदी सुविचार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। फॉलो करने के बाद आप हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए सुविचार पढ़ सकते है।

0 #type=(blogger):