3/23/20

दुनिया के अनमोल विचार - अनमोल विचार स्टेटस

दुनिया के अनमोल विचार

हेलो दोस्तो आज हम आपके लिए दुनिया के अनमोल विचार लेकर आए है। यदि आपको हमारे ब्लॉग पर दिए गए दुनिया के अनमोल विचार तथा अनमोल विचार स्टेटस पसंद आए तो टिप्पणी जरूर करे। और इसी तरह के अनमोल विचार और हिंदी सुविचार तथा प्रेरणादायक विचार पढ़ना पसंद करते है तो हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे।

●दोस्तो आप नीचे दिए गए अन्य अनमोल सुविचार पढ़ सकते है।

अनमोल विचार स्टेटस हिंदी में

अनमोल विचार स्टेटस
अपने माता-पिता की इज्जत जरूर करे,
क्योंकि इस दुनिया में एक वही है जो आपके सलामती तथा आपके तरक्की की दुआ दिल से मांगा करते है।

मैं तरक्की कर रहा हु, क्योंकि मैंने लोगों को अनसुना करना सीख लिया है।

अगर अपने दुखों का पता करना है तो बाहर जाकर उन लोगों को देख लेना, जो आसमान को चद्दर और जमीन को बिस्तर समझकर सोया करते है। आपको पता चल जाएगा कि आपकी जिंदगी दूसरों से कितनी बेहतर है।
दुनिया के अनमोल विचार
मैं हारा नही हु, बस जिंदगी ने थोड़ा पीछे ढकेला है। अब तैयार हूं एक ऊंची छलांग लगाने के लिए।

जिंदगी में वक़्त के साथ खेल मत खेलो,
क्योंकि अगर वक़्त ने तुम्हारे साथ खेलना शुरू कर दिया तो तुम्हारा बुरा वक्त आने में समय नही लगेगा।
इसीलिए समय के साथ चले और समय की कद्र करे।

बुरा समय आने के बाद जल्द ही अच्छा समय आने ही वाला होता है। बस बुरे समय में हौसला और धैर्य रखने की जरूरत होती है।

इंसान तरक्की नही कर पाता...क्यों?
क्योंकि इंसान की छोटी सोच उसे तरक्की से रोकती है।
अगर अपनी छोटी सोच को बड़ी कर दो, तो तरक्की के रास्ते अपने आप खुलने लग जाते है।

जब तू कहता है ना कि सब कुछ खत्म हो गया है। बस वही एक वक्त होता है जहाँ से एक नई शुरुआत होने लगती है। इसीलिए हार मत मानो बस अपने रास्ते बदलो इरादे नही। 
दुनिया के अनमोल विचार
लोगों को नजरअंदाज करना सीख लो यारों, क्योंकि लोग अक्सर बातों से आपके तरक्की के दरवाजे बंद किया करते है।

जिंदगी में अगर कुछ करना है तो अनुमति मांगना बंद कर दो, क्योंकि अनुमति वही लोग मांगते है जिन्हें खुद पर भरोसा नही होता।

दोस्तो यह थे आज के दुनिया के अनमोल विचार हिंदी में। दोस्तो दुनिया के अनमोल विचार को अन्य लोगों के साथ साझा जरूर करे। और इसी तरह के दुनिया के अनमोल विचार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग की सदस्यता ले जो बिल्कुल मुफ्त है। 

0 #type=(blogger):