4/17/20

धमाकेदार जोक्स - मजेदार जोक्स

धमाकेदार जोक्स

नमस्कार दोस्तो आज हम आप सभी के लिए खास धमाकेदार जोक्स हिंदी में लेकर आए है। यदि आप इसी तरह के धमाकेदार जोक्स पढ़ने के शौकीन है तो हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के धमाकेदार मजेदार जोक्स हिंदी में।


मजेदार जोक्स

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
धमाकेदार जोक्स
(क्लासरूम में)
पप्पू-टीचर मुझे सूसू आई है मैं जाकर आउ
टीचर-बिल्कुल नहीं चुप चाप बैठे रहो,अभी थोड़ी देर पहले तो जाकर आए थे ना😠
पप्पू-आप भी तो थोड़ी देर पहले लेक्चर देकर गई थी ना
(टीचर अभी भी बेहोश है)
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
धमाकेदार जोक्स
(टीचर क्लासरूम में बच्चो से)
टीचर- बच्चो बताओ, सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौन सा है?
पप्पू-सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर पोपट है.
टीचर- मूर्ख तेरा बाप क्या करता है?
पप्पू- सीरियल किलर है
टीचर- शाबास!
लिखो बच्चो पोपट!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
धमाकेदार जोक्स
पप्पू गया था स्कूल,
टीचर से हो गई भूल,
मारकर पप्पू को वह हो गया कूल,
पप्पू के अंदर आया चुलबुल,
गया वो शमशान,
टांगकर टीचर की फ़ोटो,
बोला दोस्तों “He Will Coming Soon”!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
टीचर पप्पू से
टीचर- ‘पप्पू तुम कल लेक्चर में क्यों नहीं थे बोलो ‘?
पप्पू- टीचर,”मेरे बारे में इतना मत सोचना मैं स्कूल में आता हूं लेक्चर में नहीं”!
(पप्पू फिलहाल अभी कोमा में गया है)
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मजेदार जोक्स
(एक बार पप्पू स्कूल में लेट आया तो टीचर ने उसे गुस्से में पूछा)
टीचर- पप्पू तुम आज इतना लेट क्यों आए हो
पप्पू- टीचर मेरे मम्मी पापा के बीच में झगड़ा हो रहा था!
टीचर- अगर तुम्हारे मम्मी पापा के बीच में झगड़ा हो रहा था तो तुम वहां क्या कर रहे थे?
टीचर- में अपनी एक्सेसरीज का इंतजार कर रहा था इसलिए स्कूल में लेट हो गया
टीचर- मतलब!कहना क्या चाहते हो तुम?
पप्पू- टीचर मेरा बेल्ट पापा के पास था और मेरा जूता मम्मी के पास था इसीलिए मुझे स्कूल में लेट हुआ!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे धमाकेदार जोक्स हिंदी में। अगर आपको हमारे यह जोक्स पसंद आए तो एक शेयर जरूर करे और दूसरों को भी हंसाए। दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य मजेदार जोक्स पढ़ सकते है जो काफी हास्यभरे है। तो चलिए फिर मिलते है नए चुटकुलों के साथ तब तक के लिए हंसते रहे मुस्कुराते रहे और खुश रहे।

Tags:- धमाकेदार जोक्स, मजेदार जोक्स, जोक्स इन हिंदी, हिंदी जोक्स, जोक्स हिंदी में, चुटकुले, हिंदी चुटकुले, चुटकुले ही चुटकुले

0 #type=(blogger):