4/21/20

रोचक सुविचार - Rochak Suvichar - रोचक सुविचार

रोचक सुविचार

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए "रोचक सुविचार" हिंदी में लेकर आए है। हम आशा करते है कि आपको हमारे यह "Rochak Suvichar" अच्छे लगे। दोस्तो जीवन में "रोचक सुविचार" तथा जीवन के अनमोल सुविचार हमें बोहत कुछ सिख देते है। इसीलिए हम अपने सभी दर्शकों के लिए "रोचक सुविचार हिंदी में" लेकर आए है। तो चलिए शुरू करते है।

दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित आर्टिकल पढ़ सकते है।


रोचक सुविचार हिंदी में


सफलता के पीछे मत भागो, बल्कि कुछ ऐसा करो कि सफलता खुद तुम्हारे पास चलकर आए।
रोचक सुविचार
जब पीठ पीछे आपकी बुराई होने लगे तो समझ जाना आप तरक्की कर रहे हो। अक्सर बुराई उन्ही लोगों की होती है जो तरक्की होती है।
रोचक सुविचार
जरूरी नही की हम जो कर रहे हो वो सही हो, लेकिन नियत अच्छी हो तो यकीनन अंत में सबकुछ सही होता है।
रोचक सुविचार
हजारों प्रयासों के बावजूद भी असफलता मिलने का मतलब है की आपकी सफलता शोर मचाने वाली है।
रोचक सुविचार
जरूरी नही की हरबार अच्छा ही हो, कभी-कभी बुरा वक्त भी इंसान के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव लाकर जाता है।

यदि आप सच्चे हो तो किसी से डरने की जरूरत नही, क्योंकि डरता वही है जिसकी नियत में खोट होती है।

संघर्ष करने से कभी मत डरो, क्योंकि जितना मुश्किल संघर्ष होगा जीत उतनी ही लाजवाब होगी।

गैरों पर भरोसा करने से अच्छा है कि अपने आप पर भरोसा करो, क्योंकि गैर धोखा दे सकते है मगर आप खूद को धोखा नही दे सकते।
रोचक सुविचार
समंदर को घमंड था की वह सारे शहर को डूबा सकता है, मगर तेल की एक बूंद ने उसपर तैरकर उसका घमंड ही तोड़ दिया।

बुरे वक्त की भी एक अच्छी बात होती है, बुरा वक्त इसीलिए आता है कि वह आपको अपनों की पहचान कराकर दे सके।

दोस्तो यह थे आज के हमारे रोचक सुविचार हिंदी में। यदि आपको हमारे यह Rochak Suvichar पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ साझा जरूर करे। और इसी तरह के अन्य Rochak Suvichar को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। ताकि आप हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए सुविचारों की सूचना प्राप्त कर सके। चलिए फिर मिलते है किसी और आर्टिकल के साथ तब तक के लिए खुश रहे।

Tags:- रोचक सुविचार, Rochak Suvichar, सुविचार रोचक, रोचक सुविचार हिंदी में, Rochak Suvichar In Hindi, जीवन के रोचक सुविचार, अच्छे सुविचार,

1 comment: