4/19/20

समय का अनमोल वचन - वक़्त अनमोल वचन

समय का अनमोल वचन

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए खास समय का अनमोल वचन हिंदी में लेकर आए है। समय की कीमत करना हर इंसान को जरूरी होता है। क्योंकि यदि आप समय की कीमत करोगे तो यकीनन समय आपकी कीमत करेगा। इसीलिए समय के साथ चलो और अपनी जिंदगी बदल दो। चलिए शुरू करते है आज के हमारे समय का अनमोल वचन हिंदी में।

दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य अनमोल सुविचार पढ़ सकते है।

समय का अनमोल वचन हिंदी में

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
समय की कीमत उन्ही लोगों को होती है, जिनके सपनों में जान होती है।
समय का अनमोल वचन
वक़्त क्या होता है यह तो सभी को पता होता है, बस अक्ल तब आती है जब बोहत देर हो चुकी होती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
किसी के बुरे वक्त में उसका मजाक मत उड़ाना, यह वक़्त है हर किसी के चेहरे याद रखता है।
समय का अनमोल वचन
किसी ने क्या खूब कहा है कि समय रहते अपनी जिंदगी बदल दो, अगर समय ने बदल दी तो तकलीफ बोहत होगी। 
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बुरा वक्त बताकर नही आता, इसीलिए अपने अच्छे वक़्त पर घमंड ना करे।
समय का अनमोल वचन
मतलबी लोगों से दूर ही रहे, क्योंकि वे लोग आपका कीमती समय लेंगे जरूर लेकिन अपने मतलब के लिए।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बुरे वक्त की भी एक खासियत होती है, अपनों के चेहरे पर लगे झूठे मुखौटे को सामने लाकर खड़ा करता है।
समय का अनमोल वचन
यदि आप ईमानदार हो तो आपको किसी को अपनी ईमानदारी साबित करने की जरूरत नही है, वक़्त खुदबखुद आपकी ईमानदारी का सबूत देगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
समय के साथ चलो तो जिंदगी बदल जाती है और समय के साथ ना चलो तो यकीनन जिंदगी बिखर जाती है।
वक़्त अनमोल वचन
उन लोगों से थोड़ा बचकर रहना जो आपके मुंह पर आपकी तारीफ करते है, क्योंकि मुंह पर की जानेवाली तारीफे अक्सर झूठी हुआ करती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे हमारे आज के समय का अनमोल वचन हिंदी में। अगर आपको हमारे यह वक़्त अनमोल वचन पसंद आए तो इसे अन्य लोगों के साथ साझा जरूर करें। और इसी तरह के वक़्त अनमोल वचन को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले, ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए अनमोल वचन की सूचना मिलती रहे।

Tags:- समय का अनमोल वचन, वक्त अनमोल वचन, समय पर अनमोल वचन, समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, समय के महत्व पर सुविचार, समय का सदुपयोग पर सुविचार, समय की कीमत सुविचार, सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन, छोटे अनमोल वचन

0 #type=(blogger):