सुविचार संग्रह हिंदी में
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए "सुविचार संग्रह हिंदी में" लेकर आए है। जीवन में विचार बहुत सारे होते है लेकिन सुविचार बहुत कम होते है। कभी-कभी एक अच्छा सुविचार भी इंसान की जिंदगी बदल देता है। इसीलिए हम "सुविचार संग्रह हिंदी में" लाकर आपके जीवन में बदलाव लाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे है।
दोस्तो आप नीचे दिए गए अन्य निम्मलिखित हिंदी सर्वश्रेष्ठ सुविचार पढ़ सकते है।
हिंदी सुविचार संग्रह
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हमेशा बुराइयां करनेवालों की एक बात मुझे अच्छी लगती है, वे मुझे मेरी कमियां ढूंढने में मदद करते है।
![]() |
सुविचार संग्रह हिंदी में |
मतलबी इंसान सिर्फ अपने फायदे की ही बात करेगा, जबकि एक सच्चा इंसान सिर्फ आपके भले की ही बात करेगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
यदि आप किसी के बारे में बुरा सोचते हो तो यकीनन आपके बारे में भी कही न कही बुराइयां होती रहती है।
![]() |
सुविचार संग्रह हिंदी में |
दूसरों की बुराइयां करने की आदत उनकी होती है जो खुद तरक्की नही कर पाते।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ईमानदारी के रास्तों पर चलनेवाले कांटो की परवाह नही करते, क्योंकि उनका हौसला इतना बुलंद होता है कि वे लोग उन कांटो में भी अपना रास्ता बना लेते है।
![]() |
सुविचार संग्रह हिंदी में |
जीवन में समस्याए तो सबको आती है, लेकिन जो व्यक्ति शांत रहकर समस्याओं का निवारण करता है वही जीवन में सफल होता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
यदि आप किसी का भी बुरा नही करते, तो यकीन मानिए ऊपरवाला भी आपका कभी बुरा नही करेगा।
![]() |
बेहतरीन सुविचार |
अधिकांश लोग समस्याओं से दूर भागने का प्रयास करते है, लेकिन वे लोग यह नही जानते कि समस्याओं से दूर भागने का मतलब है एक और समस्या को आमंत्रण देना।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
यदि रिश्तों को सफल बनाना है तो बाहरी सुंदरता कोई मायने नही रखती, रिश्ते उन्ही के सफल हुआ करते है जो मन से सुंदर होते है।
![]() |
बेहतरीन सुविचार |
इंसान अपने जीवन में पैसा कमाने के लिए इतना नीचे गिर जाता है कि उठते समय उसे कोई अपना नजर नही आता, सिवाय उसके घमंड तथा अहंकार के।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे "सुविचार संग्रह हिंदी में"। यदि आपको हमारे यह "सुविचार संग्रह हिंदी में" पसंद आए तो इन्हें दुसरो के साथ साझा करें। और इसी तरह के अन्य हिंदी सुविचारों के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। ताकि आपको ब्लॉग पर आनेवाले नए सुविचारों की सूचना सबसे पहले मिलती रहे।
Tags:- सुविचार संग्रह हिंदी में, सुविचार संग्रह, हिंदी छोटे सुविचार संग्रह, हिंदी सुविचार संग्रह, अप्रतिम सुविचार, हिन्दी में बेहतर सुविचार, बेहतरीन सुविचार, सकारात्मक सुविचार, प्रेरणादायक सुविचार, सुविचार हिंदी में, जीवन के विचार,
0 #type=(blogger):