ब्रेकअप के बाद की शायरी
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए ब्रेकअप के बाद की शायरी यानी के ब्रेकअप शायरी Status लेकर आए है। हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह ब्रेकअप के बाद की शायरी पसंद आए। और साथ ही दुआ करते है की दुनिया मे कभी किसी का ब्रेकअप ना हो। और दुनिया हर कपल खुश रहे और हमेशा मुस्कुराते रहे। तो चलिए शुरू करते है ब्रेकअप के बाद की शायरी।ब्रेकअप शायरी Status
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप के बाद की शायरी |
तुमने तो मुझसे प्यार किया था।
मैंने भी तो बेशुमार किया था।
ये तो तक़दीर का ही खेल है।
शायद किस्मत में ही अलग होना लिखा था।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप के बाद की शायरी |
वो तुझे छोड़कर चली क्या गई,
तू अपने लिए मौत की दुआ मांग रहा है।
वो तुझे छोड़कर चली क्या गई,
तू अपने लिए मौत की दुआ मांग रहा है।
अरे उसके बारे में सोचना छोड़ दे,
वहां घर पर तेरी माँ तेरी लंबी उम्र की दुआ मांग रही है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप के बाद की शायरी |
दुनिया की परवाह किए बिना तुझसे मोहब्बत की थी
शायद मुझे नहीं पता था कि तू भी दुनिया की तरह बेवफ़ा निकलेगा
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप शायरी Status |
एक पल था जिसमें हमारा कल था।
अब ना तो पल है और ना ही कल।
बस ज़िंदगी को जिये जा रहे है।
सिर्फ एकदूसरे के यादों में हरपल।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप शायरी Status |
जब भी जाती हूं समंदर के किनारे।
तब समंदर भी हँसकर पूछता है।
क्या वो बेवफ़ा निकला, जो तुम अकेले आए हो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकअप शायरी Status |
एक पल में ही तुम,
छोड़कर चले गए।
मगर इस दिल धड़कन का क्या करूँ।
जो अब भी तुम्हारे लिए धड़कती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
इतना लम्बा सफर कैसे तय करू।
छोड़ दिया उसने साथ मेरा।
अब कैसे उसको वापस मनाऊ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थी आज की ब्रेकअप के बाद की शायरी हिंदी में। अगर आपको हमारी यह ब्रेकअप शायरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करे। और डाऊनलोड करने के लिए इमेज को दबाकर रखें और फिर डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करे। ब्रेकअप के बाद की शायरी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Tags:- ब्रेकअप के बाद की शायरी, ब्रेकअप शायरी Status, ब्रेकअप होने के बाद की शायरी, ब्रेकअप शायरी इमेजेज, दर्द ब्रेकअप शायरी, ब्रेकअप शायरी boy, लव ब्रेकअप शायरी हिंदी, ब्रेकअप शायरी इन हिंदी, ब्रेकअप शायरी girl,
0 #type=(blogger):