4/19/20

वक्त के विचार - वक्त पर सुविचार

वक्त के विचार

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ वक्त के विचार हिंदी में लेकर आए है। दोस्तो वैसे तो सभी जानते है की वक्त किसी का इंतजार नहीं करता इसीलिए हमें वक़्त के साथ चलना चाहिए। क्योंकि अगर वक़्त हाथ से निकल गया तो यकीनन जिंदगी बिखर सकती हैं। आज हमने कुछ वक्त के विचार लाए है जो आपको वक़्त की कीमत जरूर बता सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

दोस्तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में से अन्य हिंदी प्रेरणादायक सुविचार पढ़ सकते है।

वक्त के विचार हिंदी में

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
वक़्त सभी का आता है, बस इंसान को समझ तब आती है जब वक़्त चला जाता है।
वक्त के विचार
वक्त किसी का इंतजार नहीं करता इसीलिए आप भी वक़्त का इंतजार ना करे, और जो भी आपने तय किया है उसकी शुरुआत अभी से करे।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हाथों में घड़ी पहनने से समय अच्छा नही होता, समय को अच्छा बनाने के लिए मेहनत के पर्वत खड़े करने पड़ते है।
वक्त के विचार
समय सभी के पास एक जैसा ही होता है इसीलिए दुसरो के सपने पूरे करने में समय खराब मत करो, आगे बढ़ो और खुद के सपने पूरे करो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
घड़ी के कांटे हमेशा चलते रहते है, बनना है तो इन कांटो की तरह बनो जो चौबीसों घंटे कभी नही रुकते।
वक्त के विचार
बीते समय के बारे में सोचने का मतलब है और समय बर्बाद करना, इसीलिए बीते हुए समय के बारे में मत सोचो बल्कि अपने आनेवाले समय को अच्छा बनाने का प्रयास करो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
किसी ने क्या खूब कहा है कि वक़्त बडा ही अजीब है, दिखता नही मगर बोहत कुछ दिखाकर जाता है।
वक्त के विचार
हमेशा समय के साथ चलो, यदि समय आपसे आगे निकल गया तो यकीनन बोहत तकलीफ होगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई भी इंसान समय पर नियंत्रण नही कर सकता, इंसान बस समय के साथ चलकर ही अपनी जिंदगी बदल सकता है।
समय पर सुविचार
समय बोहत कीमती होता है, और इसकी कीमत बोहत देर होने के बाद ही पता चलती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे वक्त के विचार हिंदी में। यदि आपको हमारे यह वक्त के विचार पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ जरूर साझा करें। ताकि सभी को वक़्त की कीमत पता चले। और इसी तरह के अन्य अनमोल सुविचार तथा हिंदी प्रेरणादायक सुविचार को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। ताकि हमारे ब्लॉग पर आनेवाले सभी सुविचारों की सूचना आपको मिलती रहे।

Tags:- वक्त के विचार, वक्त पर विचार, वक्त पर सुविचार, समय अनमोल सुविचार, वक्त किसी का इंतजार नहीं करता, समय के विचार, वक़्त वक़्त की बात है,

0 #type=(blogger):