2 धमाकेदार चुटकुले
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए एक चुटकुला सुनाओ की पेशकश पर 2 धमाकेदार चुटकुले लेकर आए है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे यह 2 धमाकेदार चुटकुले पसंद आए। तो चलिए शुरू करते है आज के हमारे 2 धमाकेदार चुटकुले हिंदी में एक चुटकुला सुनाओ।
2 धमाकेदार चुटकुले |
धमाकेदार एक चुटकुला सुनाओ
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
2 धमाकेदार चुटकुले |
बाप- बेटा तुम्हे पता है? मैं जब पांच साल का था तब मैं अकेला भालू से लढ़ा था।
बेटा- hmmm, ये तो कुछ भी नही पापा मम्मी ने कहाँ था कि जब दो साल की थी तब वो शेर से अकेली लढ़ी थीं।
बाप- अरे बेटा वो तो कुछ भी नही है जब मै दो साल का था न तब मुझे इतना attitude था की मैंने दो साल तक किसी से भी बात नहीं थी।
बेटा- अरे पापा वह तो कुछ भी नहीं है मम्मी का एटीट्यूड तो आपके भी ऊपर का है क्योंकि उन्होंने कहा था कि मैं जब 8 महीने की थी तब भी मैं पैदा नहीं हुई थी।
(मोरल- आप चाहे कितनी ही कोशिश क्यों ना कर लो पत्नियां हमेशा दस कदम आगे ही रहती है)
😜😜😜😜
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
एक चुटकुला सुनाओ |
(पैरंट्स के झूठ पे झूठ सबसे बड़े झूठ)
बेटा सिर्फ दसवीं तक ही पढ़ना है फिर नही।
(दसवीं के बाद)
बेटा अभी सिर्फ बारवी तक ही पढ़ लो फिर तुम्हारी मर्जी।
(बारवी के बाद)
बेटा अब बस जरा ग्रैजुएशन तक पढ़ लो फिर कुछ नही बोलूंगा।
(ग्रैजुएशन के बाद)
बेटा अब ग्रैजुएशन किया ही है तो MBA कर लो फिर तो आराम ही आराम है।
(MBA के बाद)
बेटा मेरे चचेरे भाई के कंपनी में जगह खाली है तो तुम वहां पर जॉब कर लो थोड़े दिन फिर बाद में तुम देख लेना।
(जॉब पर लगने के बाद)
बेटा मेरे मौसी के पहचान में एक सुशील लड़की है तुम उससे शादी कर लो ज़िन्दगी सवर जाएगी।
(शादी के बाद)
बेटा अब बस एक पोता दिला दो।
बेटा फूल घुस्से में😡
मर गया तुम्हारा बेटा मेरी आधी जिंदगी तो आपने ही जी ली अब आधी बची कूची ज़िंदगी तो मुझे जीने दो।
बाप- मुझे पता था बेटा शादी के बाद तुम्हारी ज़िन्दगी संवर जाएगी और देखो संवर ही गयी।
🤓🤓🤓🤓
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे एक चुटकुला सुनाओ यानी के 2 धमाकेदार चुटकुले हिंदी में। अगर आपको हमारे यह 2 धमाकेदार चुटकुले पसंद आए तो टिप्पणी जरूर करे। और साथ ही इसी तरह के धमाकेदार चुटकुले पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले ताकि आप हमारे अन्य मजेदार धमाकेदार चुटकुले पढ़ सके।
Tags:- धमाकेदार चुटकुले, एक चुटकुला सुनाओ, गूगल एक चुटकुला सुनाओ, चुटकुले सुनाओ, गूगल चुटकुला सुनाओ, एक और चुटकुला सुनाइए, एक चुटकुला सुनाइए, मुझे चुटकुला सुनाओ, हिन्दी चुटकुले, कोई चुटकुला सुनाओ
0 #type=(blogger):