4/9/20

बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी - बचपन स्टेटस

बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपके लिए खास बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी लेकर आए है। यदि आपको हमारे यह बचपन की यादें स्टेटस पसंद आए तो इन्हें दुसरो के साथ साझा जरूर करे। तो चलिए दोस्तो ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है वे हसीन पल की यादें यानी के हमारे बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी


हसीन बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी
खुद भी रोता है और मुझको भी रुलाता है।
यह बारिश वाला मौसम। मेरे बचपन के जहाजों की याद बोहत दिलाता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
याद आते है वो बचपन के टायर।
याद आते है वो बचपन के झूले।
अब तो ज़िन्दगी हमे झूला झूला रही है।
और हम बिन कुछ कहे झूलते जा रहे हैं।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी
बचपन मे सिर्फ खिलौने टूटा करते थे, जब बड़े हुए तो हर बार दिल तूटने लगे है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन के वो जख्म ना जाने कहा खो गए।
अब तो दिल भी टूटता है तो दर्द छुपाना पड़ता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी
पूरा बचपन टीचर handwriting सुधारने पर जो देती थीं।
पर अब सारी ज़िन्दगी keyboard पर piano बजा कर बीत रही है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
शाम तो सिर्फ बचपन मे हुआ करती थीं।
अब तो सिर्फ सुबह और रात हुआ करती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी
बचपन मे हम अमीर हुआ करते थे।
खुले आसमान में हमारे भी कागज के ऐरोप्लेन उड़ा करते थे।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन मे सिर्फ दो उंगलिया जोड़कर वापस दोस्ती हुआ करती थी।
अब तो माफी मांगने पर भी दुश्मनी खत्म नही होती।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थी हमारे बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी। दोस्तो हम अपने ब्लॉग पर हमेशा आप लोगों के लिए हिंदी सुविचार, शायरी, तथा स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लेकर आते रहते है। यदि आप इन्हें पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए आर्टिकल की खबर सबसे पहले मिल सके।

Tags:- बचपन की यादें स्टेटस इन हिंदी, बचपन की यादें फोटो, बचपन की यादें पर कविता, बचपन स्टेटस इन हिंदी, बचपन की दोस्ती पर शायरी, मेरे बचपन की यादें, बचपन स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प, बीते हुए बचपन की शायरी, बचपन की यादें कविता

0 #type=(blogger):