4/13/20

होठ लाल करने का उपाय - होंठ लाल कैसे करे

होठ लाल करने का उपाय

होठ लाल करने का उपाय
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग में। दोस्तो आज हम आपको "होठ लाल करने का उपाय" बताने वाले है। अक्सर लोग लिप्स पिंक करने के उपाय, होठों को गुलाबी करने का उपाय, होठों को गुलाबी करने के नुस्खे ढूंढते रहते है। इसीलिए आज हम खास आपको "होठ लाल करने का उपाय" बताने वाले है जिससे आपके होंठ लाल-लाल हो जाएंगे।

दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित आर्टिकल पढ़ सकते है जो कि काफी फायदेमंद है

होठ लाल करने का उपाय हिंदी में

  1. दोस्तो होठ लाल करने के उपाय के लिए सबसे पहले आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी।
  2. आपको एक चम्मच हल्दी लेनी और 2 से 3 चम्मच दूध लेना है और इसका अच्छे से मिश्रण बनाना है।
  3. अब इस मिश्रण को आपको अपने होठों पर लगाना है और इसे कम से कम पंद्रह मिनट तक रखना है।
  4. पंद्रह मिनट के बाद अपने होंठो को साफ पानी से धो देना है।
  5. यह नुस्खा आपको दिन में एक बार करना है, और आपको सिर्फ 3 बारी में ही फर्क महसूस होने लगेगा।
  6. सिर्फ 3 बार इस नुस्खे को आजमाकर आपके जो भी काले होंठ है वे लाल हो जाएंगे।

दोस्तो यह था आज का हमारा आर्टिकल "होठ लाल करने का उपाय" हिंदी में। यदि आपको "होठ लाल करने का उपाय" इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल तथा सुझाव हो तो आप हमसे पूछ सकते है। हम आपके सवाल तथा दिक्कतों का जवाब सही तरीके से देने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे। 

दोस्तो इसी तरह के स्वास्थ्य तथा सुंदरता से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। फॉलो करने से आप हमारे ब्लॉग पर आनेवाली हर आर्टिकल की सूचना प्राप्त कर सकेंगे। फॉलो करने के लिए ब्लॉग पर दिखाए गए फॉलो बटन को दबाकर हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे।

Tags:- होठ लाल करने का उपाय, होठों का कालापन दूर करने का तरीका, लिप्स पिंक करने के उपाय, होठों को गुलाबी करने का उपाय, होठों को गुलाबी करने के नुस्खे, होठों को गुलाबी करने के तरीके, काले होठों को गुलाबी कैसे करें, काले होठों को गुलाबी कैसे बनाएं, लिप्स को पतला करने का तरीका

0 #type=(blogger):