4/21/20

जीवन के लिए सुविचार - Jivan Ke Liye Suvichar

जीवन के लिए सुविचार

नमस्कार दोस्तो आज हम "Jivan Ke Liye Suvichar" "जीवन के लिए सुविचार" लेकर आए है। जीवन के लिए सुविचारों का बोहत बड़ा महत्व होता है। क्योंकि सुविचार जीवन को सकारात्मक बनाने में मददगार साबित होता है। इसीलिए हम अपने दर्शकों के लिए हमेशा नए-नए हिंदी सुविचार लेकर आते रहते है। तो चलिए दोस्तो ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है "जीवन के लिए सुविचार" हिंदी में।

दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित आर्टिकल पढ़ सकते है।


Jivan Ke Liye Suvichar


हारने में भी अपना अलग ही मजा है यारो, पता चलता है "जीत की असली खुशी" क्या होती है।
जीवन के लिए सुविचार
इस दुनिया में जरा संभलकर चलना दोस्त, लोग अक्सर अपने मतलब के लिए आपके साथ चलने का ढोंग रचाते है।

यदि किसी भी छोटे काम को करने में आपको शर्म महसूस होती है, तो समझ जाना सफलता आपसे बोहत दूर है।
जीवन के लिए सुविचार
किसी ने मुझसे पूछा कि तुम हमेशा हंसते क्यों रहते हो, मैंने भी मुस्कुराकर कहा कि लोग अक्सर आंसुओं का भी फायदा उठाया करते है।

जिंदगी में हमेशा तैयार रहना दोस्त, क्योंकि जिंदगी इम्तिहान बताकर नही लेती।
जीवन के लिए सुविचार
बुरा वक्त और अच्छा वक्त गुजरता जरूर है, इसीलिए बुरे वक्त में खुद को कमजोर मत होने देना और अच्छे वक़्त में घमंडी मत होना।

काम मुश्किल है या आसान यह सब आपकी सोच पर निर्भर करता है।
जीवन के लिए सुविचार
किसी भी मुश्किल काम को करते वक़्त यह जरूर याद रखना, की इस दुनिया उस काम को आपसे बेहतर और कोई नही कर सकता।

कुछ लोग इसीलिए तरक्की नही कर पाते क्योंकि वे दूसरों को तरक्की से जलने में व्यस्त रहते है।
जीवन के लिए सुविचार
समय को कोई नही रोक सकता, इसीलिए भलाई इसी में है कि समय के साथ चलकर जिंदगी को बदल दो।

दोस्तो यह थे आज के "Jivan Ke Liye Suvichar", हम आशा करते है की आपको हमारे यह "जीवन के लिए सुविचार" पसंद आए हो। "जीवन के लिए सुविचार" को अन्य लोगो के साथ साझा करें तथा इसी तरह के सुविचार के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले सभी सुविचारों की सूचना मिलती रहे। फिर मिलते है नए सुविचार के साथ।

Tags:- जीवन के लिए सुविचार, जीवन के लिए विचार, जीवन सुविचार, जीवन के सुविचार, जीवन पर सुविचार, Jivan Ke Liye Suvichar, Jivan Ke Suvichar, Jivan Par Suvichar, Suvichar Jivan Ke,

0 #type=(blogger):