4/7/20

बचपन शायरी 2 लाइन - बचपन की यादें

बचपन शायरी 2 लाइन

हेलो दोस्तों, मैं भारती माने स्वागत करती हूं आप सभी का हमारे ब्लॉग में। दोस्तो आज हम आपके लिए खास बचपन की कुछ यादें यानी के बचपन शायरी 2 लाइन में लेकर आई हूं। हम आशा करते है कि आपको हमारी यह बचपन शायरी 2 लाइन में पसंद आए। तो चलिए कुछ यादें ताजा कर लेते है और शुरू करते है बचपन शायरी 2 लाइन में।

दोस्तों आप हमारे ब्लॉग के अन्य हिंदी कोट्स पढ़ सकते है जो काफी प्रेरणादायक है।

यादें बचपन शायरी 2 लाइन में

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन मे शाम हुआ करती थी। मगर अब सुबह के बाद सीधे रात होती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
वो बचपन की नदियां ना जाने कहा चली गई। जिसमें हमारे जहाजे चला करती थीं।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन में सोचा करते थे कि कब हम बड़े होंगे। और जब बड़े हुए तब सोचा। काश हम बड़े ही ना होते।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन की याद ना दिला ऐ दोस्त। नही तो यही एक समंदर बन जायेगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
वक़्त भी बड़ा अजीब निकला।
जवानी देकर सारा बचपन ले गया।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन मे जब दिल चाहे तब रो लेते थे। जहा चाहे रो लेते थे। लेकिन अब तो रोने के लिए भी जगह ढूंढनी पड़ती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन भी कमाल का था। जो मांग लू वो मिल जाता था। और जब बड़े हुए तो जो भी चाहू वो खुद ले सकता हु मगर हज़ार बार सोचना पड़ता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन मे जब दिल चाहे तब रो लेते थे। मगर अब तो रोने के लिए भी तकिये का सहारा लेना पड़ता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बचपन शायरी 2 लाइन
बचपन मे चोट लगने पर माँ हल्दी लगाती थी।
अब दिल के टुकड़े भी हो जाते है तो कोई संभालने तक नही आता।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थी हमारे बचपन शायरी 2 लाइन में। यदि आपको हमारी यह बचपन शायरी 2 लाइन में पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों के साथ साझा करें। और हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए आर्टिकल की सूचना मिलती रहे। ब्लॉग पर आने के लिए सभी दर्शकों का आभार।

Tags:- बचपन शायरी 2 लाइन, बचपन शायरी, शायरी ऑन बचपन, बचपन कोट्स इन हिंदी, बचपन के दोस्त पर शायरी, बचपन की दोस्ती पर शायरी, बचपन की दोस्ती शायरी, बीते हुए बचपन की शायरी, बचपन की याद शायरी, बचपन की यादें फोटो, नटखट शायरी

0 #type=(blogger):