समय के विचार
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए समय के विचार हिंदी में लेकर आए है। हम आशा करते है कि हमारे इन विचारों से सभी दर्शकों को समय की कीमत पता चले। आप समय को जितना बर्बाद करोगे उतनी ही आपकी जिंदगी बर्बाद होती रहेगी। इसीलिए समय के साथ चलो ताकि आपका जीवन अच्छे से बीते। चलिए शुरू करते है आज के समय के विचार हिंदी में।
दोस्तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में से हमारे ब्लॉग के अन्य हिंदी सुविचार पढ़ सकते है।
समय के विचार हिंदी में
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सफलता की असली कीमत वही जानता है, जो बार-बार असफल होने के बावजूद भी सफलता के लिए प्रयास करता रहता है।
समय के विचार |
अक्सर वक़्त बर्बाद करने से जिंदगी बिखर जाती है, इसीलिए वक़्त के साथ चलो, जिंदगी संवर जाएगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बुरे वक्त की बात ही कुछ अलग होती है, जब भी आता है अपनों के चेहरे पर से झूठे मुखौटे हटाकर जाता है।
समय के विचार |
घड़ी के कांटे अक्सर चुभते बोहत है, कितनी भी कोशिश क्यों न करो, किसी के लिए रुकते नही है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
किसी ने क्या खूब कहा है कि अच्छे वक़्त का इंतजार मत करो, आगे बढ़ो और अपने बुरे वक्त को ही बदल डालो।
समय के विचार |
समय रहते जिंदगी बदल दो यारों, यह वक़्त है अगर आगे निकल गया तो पछतावा जरूर होगा।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जो सच्चे होते है वे किसी का बुरा नही चाहते, और जो झूठे होते है वे लोग हमेशा आपके बुरे वक्त का इंतजार करते है।
समय के विचार |
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाना दोस्त की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना, यह वक़्त है जनाब, बदलने में देर नही लगती।
समय पर सुविचार |
जो लोग दूसरों के बारे बुरा सोचा करते है, अक्सर उनका बुरा वक्त आने में देर नही लगती। इसीलिए कभी भी किसी का बुरा मत सोचो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के हमारे समय के विचार हिंदी में। यदि आपको हमारे यह समय के विचार हिंदी में पसंद आए तो इन्हें अन्य लोगों के साथ साझा करें। और इसी तरह के अन्य हिंदी प्रेरणादायक सुविचारों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना ना भूले। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए सुविचारों की सूचना मिलती रहे।
Tags:- समय के विचार, समय के विचार हिंदी में, समय के सुविचार, विचार समय के, समय पर सुविचार, समय सुविचार, वक़्त के सुविचार, समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार,
0 #type=(blogger):