2/28/20

कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है

कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है

Signs He Wants To Relationship With You
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कि यदि कोई व्यक्ति आपसे प्यार करता है, तो कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you) । यह विषय हर इंसान के लिए जरूरी होता है यह जानने के लिए की कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you) । अब कोई भी व्यक्ति सामने से तो जल्दी नही कह पाता कि वह आपसे प्यार करता है। इसीलिए हम आपको बता रहे कि कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you)। 

जानिए कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है - 12 signs he wants to relationship with you


1:-सुप्रभात शुभरात्रि संदेश
सबसे पहले तो ऐसे व्यक्ति टाइम टू टाइम आपको सुप्रभात तथा शुभरात्रि के संदेश जरूर भेजेगा। और साथ ही अच्छे कोट्स तथा शायरी को आपके साथ साझा करेगा।

2:-हां में हां मिलाना
यदि कोई व्यक्ति आपसे सच्ची मोहब्बत करता है तो वह आपकी सारी बातें मानने लगता है। जैसे कि अगर किसी गलत बात को आप सही कहते हो, तो वह उस बात को गलत कहने से पहले दस बार जरूर सोचता है।

3:-भरोसा करना
यदि कोई व्यक्ति आपसे एक तरफा प्यार करता है, तो वह आपकी सारी बातों पर विश्वास करने लगेगा। जो आप कहोगे उसी को वह सही मानेगा।

4:-साथ देना
यदि आप किसी समस्या में हो तो आपके ना चाहते हुए भी वज आपकी मदद करने जरूर आएगा। और आपकी समस्या हल करने में पूरी कोशिश करेगा।

5:-नजदीकियां बढ़ाना
यदि कोई व्यक्ति आपसे सच्चे दिल से प्यार करता है, तो वह आपसे बातें करने की कोई ना कोई वजह जरूर ढूंढेगा और आपसे नजदीकियां बढाने की कोशिश करेगा।

6:-आसपास रहना
आप कहीं भी जाओ वह आपके आसपास ही होगा। शायद आप गौर ना करे लेकिन वह आपकी हर एक बात की खबर रखेगा।

7:-आपका पक्ष लेना
सबसे बड़ी बात यदि आपके दोस्तों में कोई आपका मजाक उड़ाता है तो आपसे प्यार करनेवाला व्यक्ति आपके पक्ष में होगा। वह आपका कभी मजाक नही उड़ाएगा। लेकिन आपको हर पल हँसाने की कोशिश जरूर करेगा।

8:-घबराहट महसूस होना
यदि कोई व्यक्ति आपसे सच्चे मन से प्यार करता है, तो वह आपसे बातें करते वक़्त भ्रमित जरूर होगा। कहने का मतलब यह है की बातें करते वक़्त उसकी जुबान लड़खड़ाने लगेगी। क्यों जो सच्चा प्यार करता है अक्सर वह अपने प्यार से बाते करने में थोड़ी घबराहट महसूस जरूर करता है। 

9:-फोन कॉल
पूरे दिन में वह कुछ ऐसा जरूर करेगा जिससे आपके दिमाग में उसकी याद रहने लगेगी। यू कहे तो कोई भी बात हो या फिर फोन कॉल जिससे आप थोड़ी देर के लिए ही सही उसके टच में होंगे।

10:-आपको महत्व देना
कोई व्यक्ति आपके लिए यानी के आपके साथ वक़्त बिताने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करता है, तो यह बड़ा संकेत होता है कि वह आपसे प्यार करता है।

11:-खुश करने की कोशिश
जो व्यक्ति आपसे एक तरफा प्यार करता है, तो वह आपकी पसंद-नापसंद सब का ख्याल रखेगा। और आपको गिफ्ट द्वारा या किसी अन्य तरीके से आपको खुश करने की कोशिश करेगा।

12:-इम्प्रेस करना
वह व्यक्ति आपसे सभी बातें शेयर करेगा। यानी के उसका भविष्य तथा उसका भूतकाल या अन्य ऐसी बातें जो उसने किसी ना कि हो इत्यादि। वह व्यक्ति आपको हर वक्त इम्प्रेस करने की कोशिश करेगा।

दोस्तों, कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है (signs he wants to relationship with you) यह था आज का हमारा लेख। यदि आपको कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है इस लेख से जुड़े कोई सवाल तथा सुझाव हो तो आप हमसे पूछ सकते है। और अगर आपके पास कोई अन्य संकेत हो जिससे यह पता चल सके की कैसे पता करे की वो हमसे प्यार करता है तो जरूर बताए। 

◆दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है।



Sad Quotes In Hindi

Sad Quotes In Hindi


नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Sad Quotes In Hindi लाए है। यह कोट्स आपको अपने माता-पिता को सन्मान देने पर मजबूर कर सकते है। आज के यह कोट्स उन लोगों के लिए लाए है जो मोहब्बत के समंदर में बह गए है। मोहब्बत के आगे उन्हें अपने माता-पिता का दुख-दर्द नही दिख रहा है। तो चलिए शुरू करते है आज के Sad Quotes In Hindi में।
Sad Quotes In Hindi

Very Sad Quotes In Hindi


मोहब्बत चाहे कितनी ही सच्ची क्यों ना हो।
फिर भी मोहब्बत वाला प्यार आज भी।
माँ के प्यार की बराबरी नही कर सकता।




माँ वो शब्द है जिसे सुनकर गम के आँसू भी खुशियों में बदल जाते है। 
मगर ना जाने आजकल क्यों वृद्धाश्रम पूरे भर जाते है।




जिसने तुझे दुनिया दिखाई,
उसे तू वृद्धाश्रम दिखाएगा।
लालत है तुझपर,
जो तू दूध का कर्ज इस तरह से निभाएगा।


प्यार करना है तो अपनी माँ से करो,
क्योंकि मोहब्बत अक्सर बेवफा होती है।
मगर माँ का प्यार बेवफा नही होता,
माँ का प्यार तो अनमोल होता है,
जिसका कोई मोल नही होता।


।।एक सच्ची बात।।
जब भी आते हो घरपर थककर,
तब कोई काम हो या ना हो,
पहला सवाल निकलता है मुँह से,
की माँ किधर है।


माँ तो ममता की मूरत होती है।
माँ जब हंसती है, तो कलियाँ खिलती है।
माँ जब रोती है, तो फूल मुरझा जाते है।
माँ तो ऐसी होती है, जिसके सामने पूरा नरक स्वर्ग बन जाता है। 
माँ तो ममता की मूरत होती है।


ना मुझे बाबू बनना है, 
और ना ही शोना बनना है।
मुझे तो बस अपनी माँ का,
लाडला बनकर रहना है।


mothers day हो या others day,
मेरे लिए तो सभी सामान है।
क्योंकि मेरी माँ भगवान नही,
भगवान से भी बढ़कर है।


दूध का कर्ज तुझे चुकाना है,
बेटे का फर्ज तुझे निभाना है।
ऊँगली पकड़कर जिसने चलना सिखाया,
तुझे बुढ़ापे की लाठी बनकर उन्हें चलाना है।


दिल तब भी नादान था,
दिल अब भी नादान है।
जो समझ ना सके माँ के प्यार को,
वो इंसान अब भी नादान है।


ना हीरा चाहू ना मोती चाहू,
माँ तेरे मुख से जो निकले,
आशीर्वाद के दो बोल,
वही होय असली हीरा मोती।


किसी का प्यार अधूरा रह जाता हैं,
तो किसी का बुरी तरह से दिल टूट जाता है।
मगर माँ वो प्यार का समंदर है,
जिसका दिल तोड़ने के बाद भी,
खाना खिलाने के लिए आ ही जाती है।


जो चलना सिखाती है, 
वो माँ होती है।
जो जीना सिखाती है,
वो माँ होती है।
माँ तो ममता की मूरत होती है,
माँ घर को भी स्वर्ग बनाती है।


कहते है, मरने के बाद ही स्वर्ग होता है।
मगर हम कहते है, माँ के चरण छूकर तो देखो।
स्वर्ग का एहसास वही पर होता है।


पिल्लू शोना बाबू वाला से तो ओय हीरो वाला डायलॉग ही अच्छा लगता है। जो सिर्फ माँ के मुँह से निकलता है।


दोस्तो आपको हमारे आज के Sad Quotes In Hindi कैसे लगे यह टिप्पणी करके जरूर बताए। और ऐसे ही Sad Quotes In Hindi तथा Emotional Quotes और Heart Touching Quotes पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग की सदस्यता जरूर ले। यह सदस्यता बिल्कुल मुफ्त है। Sad Quotes In Hindi पढ़ने के लिए सभी का धन्यवाद।

◆आप हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।



सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में - Hindi Suvichar

सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

नमस्कार मित्रों, आज हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में लेकर आए है। यदि आपको सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारे ब्लॉग की सदस्यता ले सकते है। दोस्तों हम आपके लिए हमेशा इसी तरह के सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में लेकर आते रहते है। जैसे की प्रेरणादायक सुविचार, हिंदी सुविचार इत्यादि। चलिए शुरू करते है आज के सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में

●दोस्तों आप हमारे ब्लॉग के अन्य सुविचार और चुटकुले पढ़ सकते है जो आपके काफी पसंद आ सकते है।



बेस्ट सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में


●कौन कहता है भगवान नहीं होता। अपने माँ बाप के पाँव छूकर तो देखो। स्वर्ग वही मिलेगा। 

●जिंदगी में कुछ करो ना करो। मगर माँ बाप की इज्जत हमेशा करो। 

●हौसला अगर बुलंद हो तो मंजिल भी कदम चूमने के लिए मजबूर हो जाती है। 

●जिंदगी में कुछ करना है तो लोगों को अनसुना करना सीख लो, क्योंकि लोग आपकी तब तक निंदा करते रहेंगे जब तक आप सफल नही बनते।

●कठिन परिस्थितियों में खुद को गिरने ना देना। यही सफलता की असली पहचान होती है। 

●अभी नही तो फिर कभी। करेंगी नाज तुमपर भी। ये दुनिया कभी ना कभी। 

●माना कि सच हमेशा कड़वा होता है। मगर सच सच होता है। उसे स्वीकार करे। 

●हौसला तेरा बुलंद है, तो तूफान तेरा क्या बिगाड़ेगा।
इरादा तेरा पक्का है, तो हर एक पर्वत तुझे छोटा लगेगा।

●मेरा सुविचार यही है कि मेरे विचार दुसरो के लिए अच्छे है। 

दोस्तों, यह थे आज के सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में। यदि आपको हमारे ब्लॉग के सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में पसंद आए तो इसे दुसरो के साथ साझा जरूर करे। और अभी तक आपने हमारे ब्लॉग की सदस्यता नही ली है, तो अभी ले ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर नए सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में पढ़ने मिलते रहे। 

दोस्तो, हम हमारे ब्लॉग पर सुंदरता तथा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान करते है। और लोगों को हंसाने के लिए मजेदार चुटकुले हिंदी में साझा करते है। यदि आप स्वास्थ्य संबंधित जानकारी पढ़ना पसंद करते है तो ब्लॉग के सदस्य जरूर बने। ताकि ब्लॉग के हर नए आर्टिकल की खबर सबसे पहले आपको मिलती रहे।

2/27/20

चटपटे चुटकुले इन हिंदी

चटपटे चुटकुले इन हिंदी

चटपटे चुटकुले इन हिंदी

हेलो दोस्तों, आज हम आपके लिए चटपटे चुटकुले इन हिंदी में लेकर आए है। हम आशा करते है कि चटपटे चुटकुले इन हिंदी आपको पसंद आए। हम आपके लिए हमेशा चटपटे चुटकुले इन हिंदी और मजेदार चुटकुले जैसे हास्यास्पद चुटकुले लेकर आते रहते है। यदि आप चुटकुले जोक्स पढ़ना पसंद करते है, तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। ताकि आप मजेदार चुटकुले का आनंद ले सके। चलिए शुरू करते है आज के चटपटे चुटकुले इन हिंदी



●दोस्तों आप नीचे दिए गए हमारे ब्लॉग के अन्य हिंदी जोक्स पढ़ सकते है।




बेस्ट चटपटे चुटकुले इन हिंदी

कप्पू- डॉ साब, मुझे लॉटरी चाहिए अभी के अभी।
डॉ गुलाटी- हा तो लॉटरी वाले के पास जाओ ना यहां पर क्यों आये हो?
कप्पू- डॉ साब, मैं तो लॉटरी वाले के पास ही आया हु।
डॉ गुलाटी- मैं तो लॉटरी नही बेचता।😮
कप्पू- क्या बात कर रहे हो डॉ साब, वो आपकी सिस्टर है ना लॉटरी मैं उसकी बात कर रहा हु।😕
डॉ गुलाटी- जबान संभलकर बात करो छेडुलाल, वो मेरे हॉस्पिटल की सिस्टर है। और वो मेरे लिए भी सिर्फ लॉटरी है समझे छेडुलाल।😐
🤣🤣🤣🤣




●डॉ गुलाटी- चंदू एक चाय लेकर आओ।
चंदू- ये लो डॉ साब चाय, निकालो 100 रुपये।
डॉ गुलाटी- एक चाय 100 रुपये की😲।
चंदू- नही डॉ साब, चाय तो 6 रुपये की है।
डॉ गुलाटी- तो बाकी के 94 रुपये ज्यादा क्यों मांग रहे हो?
चंदू- वो क्या है डॉ साब, आप चाय पीने के बाद चाय की बेइज्जती तो जरूर करोगे, तो बाकी 94 उस बेइज्जती के है। और मैं उधार नही रखता अब।
डॉ गुलाटी- अच्छा, ये बात है। रुक मैं कप्पू को भी बुलाता हु।
चंदू- कप्पू को क्यों?
डॉ गुलाटी- 94 रुपये की बेइज्जती बोहत बड़ी होनी चाहिए ना।
😜😜😜😜




●एक बार डॉ गुलाटी चंदू का ऑपरेशन कर रहे थे।
चंदू- डॉ साब मेरा अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो रहा था ना तो फिर आपने मेरी किडनी क्यों निकाली।☹️
डॉ गुलाटी- वो क्या है, मेरी किडनी फेल हो गई है और तुम्हारा पेट तो मैंने खोल दिया था तो इसलिए सोचा कि लगे हाथ अपने लिए एक किडनी निकाल लू।🤐
😜😜😜😜




दोस्तों, यह थे आज के चटपटे चुटकुले इन हिंदी। यदि आपको हमारे चटपटे चुटकुले इन हिंदी पसंद आए तो अपने मित्रों के साथ साझा करें। और यदि आपने अभी तक हमारे ब्लॉग की सदस्यता नही ली है, तो अभी लीजिए। ताकि ब्लॉग पर आनेवाले नए मजेदार चुटकुले तथा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी आपको सबसे पहले मिलती रहे। चटपटे चुटकुले इन हिंदी में पढ़ने के आप सभी का शुक्रिया।

मजेदार चुटकुले | हिन्दी चुटकुले | फनी जोक्स इन हिंदी

मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स इन हिंदी

मजेदार चुटकुले चटपटे चुटकुले

नमस्कार मित्रो, स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग Things Bazaar- Funny Jokes मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स इन हिंदी में। दोस्तों आज हम आपके लिए चटपटे मजेदार चुटकुले, हिन्दी चुटकुले, फनी जोक्स इन हिंदी में लेकर आए है जो आपके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर लाएंगे। दोस्तो हम आपके लिए हमारे ब्लॉग पर इसी तरह के मजेदार जोक्स, चटपटे चुटकुले, फनी जोक्स इन हिंदी में लाते रहेंगे। तो चलिए शुरुआत करते है आज के मजेदार चुटकुले फनी जोक्स इन हिंदी

●दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य जोक्स भी पढ़ सकते है।



मजेदार चटपटे चुटकुले इन हिंदी


डॉ गुलाटी- तुम मेरी सुंदर सुशील बेटी से कब से प्यार करते आ रहे हो ? 
कप्पू - पिछले 5 महीनों से प्यार करता हु डॉ साब।
डॉ गुलाटी - मगर मैं तुमपर कैसे यकीन करूं छेडुलाल 😐?
कप्पू - डॉ साब, बस 4 महीने और रुक जाओ सब पता चल जाएगा।
😉😉😉😉




डॉ गुलाटी ने कस्टमर केयर को फोन लगाया।
कस्टमर केयर- Welcome to our helpline services, How can I help you sir?
डॉ गुलाटी- देखो my self डॉ मशहूर गुलाटी "MMKNG"...
कस्टमर केयर- "MMKNG" मतलब?
डॉ गुलाटी- ohhh... MMKNG नही पता तुम्हे😐 MMKNG मतलब मेरा मोबाइल कुत्ता निगल गया।
कस्टमर केयर- इसमें हम क्या कर सकते है सर?
डॉ गुलाटी- Oh...What a good question...इसमें हम क्या कर सकते है। देखो या तो तुम मेरा कुत्ता मुझे ढूंढ के दे दो या फिर नया लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन दे दो।
कस्टमर केयर- नही सर हम आपकी नया मोबाइल नही दे सकते और ना ही आपके कुत्ते को ढूंढ सकते है। और कोई जानकारी चाहते है आप?
डॉ गुलाटी- हॉ😯 एक काम करो मोबाइल और कुत्ता ना सही अपना घर का एड्रेस और टेलीफोन नंबर दे दो।
कस्टमर केयर- Have Good Day Sir...(Call cut)
😝😝😝😝




एक बार डॉ गुलाटी चंदू का ऑपरेशन कर रहे थे, इसीबीच चंदू को होश आया।
चंदू- डॉ साब ये आप क्या कर रहे हो?
डॉ गुलाटी- Oh...What a faltu question...मैं क्या कर रहा हु?..मेरे हाथ मे कैंची है मुँह पे मास्क है आजूबाजू में नर्स खड़ी है और पूछ रहे हो क्या कर रहे हो, दिख नही रहा तुम्हे तुम्हारा ऑपरेशन कर रहा हु।😐
चंदू- हा तो ऑपेरशन ही करना था तो मुझे बेहोश क्यों किया था डॉ साब।😯
डॉ गुलाटी- ऐसे कैसे बोल रहा है तू, अगर तुझे बेहोश ना करता तो तू ऑपेरशन सिख जाता और अपना खुद का धंदा शुरू कर देता ना।😡




दोस्तो आपको हमारे मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले कैसे लगे यह टिप्पणी करके जरूर बताए। और अगर आपको हमारे हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स पसंद आए तो इसे अपने और मित्रों के साथ साझा जरूर करे। यदि आप ऐसे ही मजेदार चुटकुले हिन्दी चुटकुले फनी जोक्स पढ़ना पसंद करते है, तो हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। ताकि आपको मजेदार चुटकुले फनी जोक्स हिंदी में पढ़ने को मिलते रहे।

दोस्तो हम हमारे ब्लॉग पर स्वास्थ्य से जुड़ी तथा सुंदरता से जुड़ी जानकारी प्रदान करते है। यदि आप आयुर्वेदिक उपाय यानी के स्वास्थ्य से संबंधित घरेलू उपाय पढ़ना चाहते है, तो ब्लॉग पर विजिट जरूर करे। इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निवारण तथा ब्यूटी टिप्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। यदि किसी को अन्य स्वास्थ्य से संबंधित अन्य समस्याओं पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो वे हमसे संपर्क कर सकते है।

हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प

हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प 

हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग Things Bazaar- Funny Jokes में। आज हम आपके लिए हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प लेकर आए है। हम आशा करते है कि आपको हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प बहुत पसंद आए। यदि आप चुटकुलों तथा फनी जोक्स को पढ़ना पसंद करते है तो हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। चलिए शुरू करते है आज के हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प


बेस्ट हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प - Funny Jokes


पत्नी- अजी सुनते हो क्या आप मेरे साथ मायके आओगे क्या?
डॉ गुलाटी- ohh...what a stupid question....मेरे साथ मायके आओगे क्या?😯 इतने साल हुए हमारी शादी को तो मैंने कभी पूंछा तुम्हे मेरे साथ ऑपरेशन करने आओगी क्या?...😡
😂😂😂😂


(कप्पू अपनी गर्लफ्रैंड के पिता डॉ गुलाटी से मिलने गया)
डॉ गुलाटी- देखो छेडुलाल, मैं नही चाहता कि मेरी सुशील सूंदर गुणवान बेटी किसी ऐरे गैर लूच्चे आदमी के साथ पूरी जिंदगी गुजारे।
कप्पू- बस डॉ साब इसीलिए तो मैं उसे यहाँ से ले जाने आया हु।
🤣🤣🤣🤣


दुकानदार- अजी आइये डॉ साब आइये बोलो क्या दिखाऊ?
डॉ साब- मुझे एक ईयरफोन चाहिए।
दुकानदार- क्या मजाक कर रहे हैं डॉ साब आपके गले मे ही तो इतना बड़ा इयरफोन है ना फिर।
डॉ साब- पागल इंसान अनपढ़ गवार ये इयरफोन नही टेथस्कोप है।
😃😃😃😃


कप्पू- डॉ साब ये क्या हो गया आपको? आपकी टांगे क्यों फ्रैक्चर हुई है?...
डॉ साब- वो एक ट्रक ने मुझे ठोक दिया था तो उसमें मेरी टांगे फ्रैक्चर हो गई। लेकिन मैं उसको छोडूंगा नही, एक बार मैं ठीक हो जाउ तब वो फ्रैक्चर होगा।
कप्पू- लेकिन वो ट्रक वाला कहा मिलेगा तुम्हे फिर से।
डॉ गुलाटी- क्या बात कर रहे हो😯 ऐसे कैसे नही मिलेगा। जब मैं निचे गिरा था तब मैंने पढ़ा था ट्रक के पीछे लिखा था "फिर मिलेंगें"...
😜😜😜😜


दोस्तो आपको हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प कैसे लगे यह टिप्पणी करके जरूर बताए। यदि आपको हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को फॉलो करें ताकि आप और ज्यादा चुटकुलों का आनंद ले सके। हिंदी चुटकुले फॉर व्हाट्सएप्प पढ़ने के लिए धन्यवाद। ब्लॉग को फॉलो करने के लिए ब्लॉग के अंतिम क्षेत्र में जाए और अपना ईमेल आईडी तथा नाम डालकर सदस्यता ले। यह सदस्यता बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है।

Whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले | Hindi Jokes

Whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले

whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले


नमस्कार मित्रो आज हम आपके लिए whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले लेकर आए है। यह चुटकुले आपको बहुत हसाएंगे ऐसी आशा रखते है। यदि आप whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले पढ़ने के शौकीन है तो आप हमारे ब्लॉग की सदस्यता ले सकते है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है आज के whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले।

●दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल पढ़ सकते है।




Whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले हिंदी में


जमीनदार- चंदू😡तुम्हारे नाम पर जो कुछ भी है, वो अभी के अभी मेरे नाम पर कर दो।😐
चंदू- मालिक मेरे नाम पे मेरे पिताजी का लिया हुआ 20 लाख का कर्जा है, वो आपके नाम कर दु?




बम्पर- एक बार मोबाइल बाथरूम में गिर गया पूछो क्यों?
कप्पू- क्यों?
बम्पर- क्योंकि उसमें बैलेंस नही था।
😂😂😂😂




गुलाटी- चंदू मुझे चूहे मारनी की दवा दे दे।
चंदू- डॉ साब आपको चूहे मारने की दवा घर ले जानीं है?
गुलाटी- नही नही। मैं चूहे अपनी जेब मे लाया हूं इधर ही मारकर वापस कर दूंगा।
😜😜😜😜




डॉ गुलाटी का बब्बर शेर
"आंधियो से लढ़ेगा तुफानो से भिड़ेगा,
डार्लिंग ट्रैफिक बोहत है,
मैं कल आऊ तो चलेगा?"
😜😜😜😜




पति- ये क्या जानू तुम हमेशा मेरा मेरा बोलती रहती हो, अब तो हम पति पत्नी है अब तुम मेरा मेरा की वजह ‘हमारा’ बोला करो!
(एक बार पत्नी अलमारी में कुछ ढूंढ रही थी,तब पति ने उससे पूछा)
पति- जानू मेरी जानेमन मेरी जानेजिगर क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- “हमारी मॅक्षी”.
😝😝😝😝😝




दोस्तो Whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले आपको कैसे लगे यह टिप्पणी करके जरूर बताए। यदि आपको Whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। और अभी तक आपने हमारे ब्लॉग को फॉलो नही किया है तो अभी कर ले। ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले हर लेख की खबर मिलती रहे।

दोस्तो हम आपके लिए हमेशा Whatsapp पर भेजने के लिए चुटकुले, हिंदी चुटकुले, हिंदी जोक्स, फनी चुटकुले लेकर आते रहेंगे। यदि आप पढ़ने के शौकीन है तो आप ब्लॉग की सदस्यता ले सकते है। आप सभी लोगों का हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आभार प्रकट करते है।