6/28/24

टॉप 10 छोटे सुविचार हिंदी में । Top 10 Small Suvichar Hindi ।

10 छोटे सुविचार हिंदी में

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का हमारे साइट पर। हम आज आपके लिए 8 छोटे सुविचार हिंदी में लेकर आए है। हम आशा करते है की आपको यह हिंदी सुविचार अच्छे लगे। तो चलिए शुरू करते है आज के 8 छोटे सुविचार हिंदी में।

8 छोटे सुविचार हिंदी में 

छोटे सुविचार हिंदी में


दूसरो के भरोसे बैठने वाला इंसान हमेशा खुद को अकेला ही पाता है।

जो लोग खुद को तीस मार खान समझते है अक्सर वो किसी काम के नही होते।

कभी कभी जिंदगी जीने के लिए सिर्फ एक वजह ही काफी होती है।

दुनिया हमेशा उसी को झुकाती है जो हमेशा झुककर रहता है।

एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ, इससे बेहतर है की एक सच ही बोल दो।

जीतता वही है जो लड़ना जानता है।

पत्थर के आगे सिर पटकने से कुछ नही होगा, बेहतर यही है की जो जैसा है, उसे वैसा ही रहने दे।

एक जमाना था जब औरतों को घर में ही रखा जाता था, और अब एक जमाना है जहां औरतों का जिस्म Social media के घर में रखा जा रहा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दोस्तो यह थे हमारे आज के 8 छोटे सुविचार हिंदी में। यदि आपको हमारे यह सुविचार पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को लाइक और फॉलो जरुर करे। ताकि जब भी हमारे साइट पर नया आर्टिकल तथा सुविचार पोस्ट हो तो आपको नोटिफिकेशन मिलती रहे। 

0 #type=(blogger):