11/7/21

समय पर कोट्स - विशेष विचार

समय पर कोट्स - विशेष विचार 


नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए समय पर कोट्स तथा विशेष विचार हिंदी में लेकर आए है। इंसान अपने जीवन मे समय को महत्व देना ही भूल गया है, जिसकी वजह से वह अंत मे एक बुरे समय मे अपना जीवन व्यतीत करता है। आज हम कुछ ऐसे विशेष विचार लेकर आए है जो आपको मोटिवेट कर सकते है। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते है आज के हमारे समय पर कोट्स और कुछ विशेष विचार


दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित हिंदी सुविचार पढ़ सकते है।


सुविचार फ़ॉर व्हाट्सएप्प

  1. साहसी विचार हिंदी में
  2. काम के विचार हिंदी में
  3. हिंदी सुविचार
  4. अनमोल सुविचार स्टेटस
  5. जीवन बदलने वाले विचार
  6. आत्मविश्वास पर विचार
  7. दैनिक सुविचार
  8. आकर्षक सुविचार
  9. महान विचार हिंदी में


समय पर कोट्स इन हिंदी

____________________________

एक बात हमेशा याद रखे कि छोटी छोटी गलतियां ही आपका जीवन सुधारती है।

समय पर कोट्स


बुरा वक्त आपको ताकतवर बनाने आता है और जब आप ताकतवर बन जाते है तो बुरा वक्त भी गुजर जाता है।

____________________________

नसीब से मांगोगे तो कुछ नही मिलेगा, संघर्ष करोगे तो सबकुछ मिलेगा।

समय पर कोट्स


उम्मीदे रखों तो खुद से रखो, लोगों से उम्मीद रखोगे तो हमेशा धोखे ही पाओगे।

____________________________

जो सही वक्त पर नही बदलते अक्सर उन्हें बुरे वक्त के दौर में ही जीना पड़ता है। 

समय पर कोट्स


जितने बड़े आपके सपने होते है, संघर्ष भी उतना ही बड़ा करना होता है।

____________________________

इस मतलबी दुनिया मे लोग दो चेहरे लेकर घूमते है, असली चेहरे की पहचान अक्सर बुरे वक्त में ही होती है।

समय पर कोट्स


जीवन मे "अनुभव" ही सबसे अच्छा दोस्त होता है।

____________________________

कुदरत अमीरी और गरीबी नही देखती, वह सिर्फ आपकी काबिलियत देखती है।

समय पर कोट्स


यदि आप अपनी जिंदगी बदलाव चाहते हो तो सबसे पहले अपनी सोच को बदलना होगा।

____________________________


दोस्तों यह थे हमारे कुछ विशेष विचार हिंदी में। हम आशा करते है कि आपको यह समय पर कोट्स पसन्द आए हो। यदि आप इसी तरह के अन्य समय कोट्स तथा हिंदी सुविचार पढ़ना पसंद करते है तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे। यदि आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करते है तो आप हमारे ब्लॉग पर आनेवाले सभी आर्टिकल तथा सुविचारों की सूचना सबसे पहले प्राप्त कर सकते है। आज के समय पर कोट्स और हमारे विशेष विचारों को पढ़ने के लिए आप सभी दर्शकों का हम दिल से धन्यवाद करते है। आप सभी का दिन शुभ रहे और आपकी हर मनोकामना पूरी हो।


Tags:- समय पर कोट्स, विशेष विचार, समय कोट्स, समय पर विचार, समय पर सुविचार, समय सुविचार, हिंदी कोट्स, हिंदी सुविचार,

0 #type=(blogger):