9/5/20

छोटे छोटे अनमोल वचन - अनमोल सुविचार इमेज

छोटे छोटे अनमोल वचन - अनमोल सुविचार इमेज


नमस्कार मित्रों, आज हम आपके लिए छोटे छोटे अनमोल वचन हिंदी में लेकर आए है। हम आशा करते है कि आपको हमारे अनमोल सुविचार इमेज पसंद आए। यदि आप छोटे छोटे अनमोल वचन तथा अनमोल सुविचारों को पढ़ना पसंद करते है तो आपका दिल से हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। चलिए शुरू करते है आज के छोटे छोटे अनमोल वचन हिंदी में।

दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित हिंदी सुविचार पढ़ सकते है।

  1. सुविचार फ़ॉर व्हाट्सएप्प
  2. साहसी विचार हिंदी में
  3. काम के विचार हिंदी में
  4. हिंदी सुविचार
  5. अनमोल सुविचार स्टेटस
  6. जीवन बदलने वाले विचार
  7. आत्मविश्वास पर विचार
  8. दैनिक सुविचार
  9. आकर्षक सुविचार
  10. महान विचार हिंदी में


अनमोल सुविचार इमेज

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
छोटे छोटे अनमोल वचन
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
लढाई दुसरो से नही, अपने आप से होनी चाहिए।

अनुभव वो चाबी है जिससे बड़ी से बड़ी सफलता का ताला खुल सकता हैं।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
छोटे छोटे अनमोल वचन
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जो इंसान खुद के जिंदगी के फैसले खुद नही ले सकता, वो ज़िंदगी मे क्या करेगा।

अगर जिंदगी में कुछ करना है तो सबसे पहले अपने अंदर का डर खत्म कर दो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अनमोल सुविचार इमेज
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बोलना आसान है मगर करना मुश्किल है। लेकिन नामुमकिन तो नही है ना।

असफलता आपको उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर देती है, जहाँ से एक नई शुरुआत होती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अनमोल सुविचार
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोशिश करना तेरा काम है, तू भगवान नही इंसान है।

जो इंसान अपने Failure से कुछ सीखता है। वो दुसरो को भी सीख दे सकता हैं।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
छोटे छोटे अनमोल वचन
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जिंदगी जीने के लिए नजारों की नही नजरिए की जरूरत होती हैं।

जरुरी नही कि मैदान छोड़कर जानेवाला बाजी हार गया हो। हो सकता है वो वापस लौटकर आनेवाला हो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तों यह थे आज के हमारे छोटे छोटे अनमोल वचन हिंदी में। हम आशा करते है कि आपको हमारे यह अनमोल सुविचार इमेज पसंद आए। इसी तरह के अनमोल सुविचारों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग की सदस्यता जरूर ले ताकि आपको हमारे ब्लॉग पर आनेवाले सभी सुविचारों की सूचना मिलती रहे। यह सदस्यता बिलकुल मुफ्त है। अनमोल सुविचारों को पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

Tags:- छोटे छोटे अनमोल वचन, अनमोल वचन, अनमोल सुविचारों, अनमोल सुविचार इमेज, छोटे अनमोल विचार, हिंदी सुविचारों, सुविचार, आज के सुविचार,

0 #type=(blogger):