जोशीले विचार - अति उत्तम विचार
नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए जोशीले विचार - अति उत्तम विचार हिंदी में लेकर आए है। हम उम्मीद करते है कि इन विचारों से आपके जीवन में थोडासा बदलाव जरूर हो जाए। हम अपने दर्शकों के लिए हमेशा इसी तरह के नए नए विचार लेकर आते रहते है और उनका हौसला बढ़ाने का एक छोटासा प्रयास करते है। तो चलिए शुरू करते है आज के जोशीले विचार - अति उत्तम विचार हिंदी में।
दोस्तो आप हमारे ब्लॉग के अन्य निम्मलिखित हिंदी सुविचार पढ़ सकते है।
- सुविचार फ़ॉर व्हाट्सएप्प
- साहसी विचार हिंदी में
- काम के विचार हिंदी में
- हिंदी सुविचार
- अनमोल सुविचार स्टेटस
- जीवन बदलने वाले विचार
- आत्मविश्वास पर विचार
- दैनिक सुविचार
- आकर्षक सुविचार
- महान विचार हिंदी में
अति उत्तम विचार
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जोशीले विचार |
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
सफलता उन्ही को मिला करती है जो संघर्ष के बड़े-बड़े पर्वतों को पार करने की हिम्मत रखते है।
गलत रास्तों पर चलकर हासिल की हुई सफलता कुछ पल के लिए होती है, लेकिन सच्चाई के मार्ग पर चलकर हासिल की हुई सफलता आपको दुनिया में इज्जत और मान सन्मान दिलाती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जोशीले विचार |
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
असफलता की एक बात बोहत अच्छी लगती है,वह कुछ ना कुछ सिखाकर हमें सफलता की ओर जाने का रास्ता बताती है।
सफलता की कहानियों से कुछ नही मिलता लेकिन असफलता की कहानियों से आपको बोहत कुछ सीखने मिलता है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जोशीले विचार |
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अपने आप को किसी से कम मत समझना दोस्त क्योंकि जो आप कर सकते हो ना, वो किसी का बाप भी नही कर सकता।
लोग आपको तब भी ताना मारेंगे जब आप कुछ नही करेंगे और लोग आपको तब भी ताना मारेंगे जब आप कुछ करोगे, इसीलिए बेहतर यही है कि आप लोगों को अनसुना करके आगे बढ़ते रहो।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जोशीले विचार - अति उत्तम विचार |
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
प्राप्त वही होता है जो नसीब से मिलता है, हासिल तो सफलता होती है जो संघर्ष से होती है।
सफलता का मतलब पैसा होना नही होता, बल्कि सफलता का असली मतलब होता है खुशियां।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जोशीले विचार - अति उत्तम विचार |
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
नसीब के भरोसे रहने वाले अक्सर अपने हालात पर रोया करते है, जबकि खुद पर भरोसा करने वाले अक्सर हालातों को ही बदल दिया करते है।
परिस्थिति कैसी भी हो, यदि खुद पर भरोसा हो तो परिस्थिति बदल ही जाती है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
दोस्तो यह थे आज के जोशीले विचार - अति उत्तम विचार हिंदी में। अगर आपको हमारे यह जोशीले विचार - अति उत्तम विचार पसंद आए तो इन्हें लाइक और शेयर जरूर करे। और इसी तरह के हिंदी सुविचारों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करना बिल्कुल न भूले। ताकि हमारे ब्लॉग पर आनेवाले सभी आर्टिकल की सूचना आपको मिलती रहे।
Tags:- जोशीले विचार , जोशीले विचार हिंदी में, अति उत्तम विचार, उत्तम विचार, उत्तम सुविचार, जोशीले सुविचार,
0 #type=(blogger):